हेनरी की उत्कृष्ट कृति “The Tale of the Magi” आर्थिक संघर्ष करते एक विवाहित युवा जोड़ा, जिम और डेला की कहानी है l क्रिसमस के समय वे एक दुसरे को विशेष उपहार देना चाहते हैं, किन्तु आर्थिक तंगी के कारण वे कठोर निर्णय लेते हैं l जिम अपनी एकमात्र बहुमूल्य निधि सोने की घड़ी बेचकर डेला के खूबसूरत बालों के लिए कंघी खरीदता है, जबकि डेला अपने सुन्दर लम्बे बाल बेचकर जिम की घड़ी के लिए एक चेन खरीदती है l

यह कहानी यथायोग्य रूप से पसंदीदा बन गयी है, क्योंकि यह हमें स्मरण कराती है कि सच्चे प्रेम का केंद्र बलिदान है, और बलिदान प्रेम का वास्तविक माप है l यह विचार क्रिसमस के लिए ख़ास है, क्योंकि मसीह के जन्म की कहानी में बलिदान ही दिल की धड़कन है l यीशु मसीह हमारे लिए मरने के लिए जन्म लिया l इसलिए स्वर्गदूत ने युसूफ से कहा, “तू उसका नाम यीशु रखना, क्योंकि वह अपने लोगों का उनके पापों से उद्धार करेगा” (मत्ती 1:21) l

मसीह के जन्म से बहुत पहले, यह निश्चित किया गया था कि वह हमें हमारे पतन से बचाएगा – अर्थात हम कभी भी चरनी को क्रूस की पृष्ठभूमि से अलग करके आंक नहीं सकते हैं l क्रिसमस पूरी तरह मसीह के प्रेम के विषय है, जो हमारे लिए उसके बलिदान में दृष्टिगोचर है l