व्याकुल करनेवाला अथवा कठिन समस्या का सामना करते समय हम अपने मसीही भाई-बहनों से अपने लिए प्रार्थना मांगते हैं l जानना अति उत्साहवर्धक है कि चिंता करनेवाले हमें प्रार्थना में परमेश्वर के निकट ले जाते हैं l किन्तु यदि आपके पास मसीही मित्र न हों तो? शायद आप वहाँ रहते हैं जहाँ सुसमाचार का विरोध होता है l आपके लिए कौन प्रार्थना करेगा?

बाइबिल का एक महान और विजयी अध्याय, रोमियों 8, घोषणा करता है, “हम नहीं जानते कि प्रार्थना किस रीति से करना चाहिए, परन्तु आत्मा आप ही ऐसी आहें भर भरकर, … हमारे लिए विनती करता है; आत्मा … पवित्र लोगों के लिए परमेश्वर की इच्छा के अनुसार विनती करता है” (रोमियों 8:26-28) l पवित्र आत्मा आज आपके लिए प्रार्थना कर रहा है l

इसके साथ, “मसीह … जो मर गया वरन् मुर्दों में से जी भी उठा, और परमेश्वर के दाहिनी ओर है, और हमारे लिए निवेदन भी करता है” (पद.34) l जीवित प्रभु यीश मसीह आज आपके लिए प्रार्थना कर रहा है l

इसके विषय सोचे! पवित्र आत्मा और प्रभु यीशु मसीह आपका नाम और आपके ज़रूरतों को परमेश्वर पिता के पास ले जाते हैं, जो आपके पक्ष में सुनता और काम करता है

आप चाहे जहाँ भी हों या आपकी स्थिति जितनी भी उलझी हो, आप जीवन का सामना अकेले नहीं करते l आत्मा और पुत्र आपके लिए आज प्रार्थना कर रहे हैं!