फॉर्मर न्यूज़बॉयज(Former Newsboys) का अग्रणी गायक पीटर फर्लेर बैंड की स्तुति गीत “वह राज्य करता है”(He Reigns) के प्रदर्शन का वर्णन करता है l यह गीत हर एक जनजाति और राष्ट्र के विश्वासियों का एक साथ परमेश्वर की आराधना करने का सजीव वर्णन करता है l फर्लेर ने देखा कि जब भी न्यूज़बॉयज(Former Newsboys) ने इस गीत को गाया उसने विश्वासियों के समूह में पवित्र आत्मा को मंडराते हुए महसूस किया l

 “वह राज्य करता है”(He Reigns) गीत के अनुभव के साथ फर्लेर का वर्णन संभवतः उस भीड़ के साथ गूंज जाता जो पिन्तेकुस्त के दिन यरूशलेम में इकठ्ठा हुयी थी l जब चेले पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो गए (प्रेरितों 2:4), किसी के भी अनुभव के परे बातें होने लगीं l परिणामस्वरूप, प्रत्येक राष्ट्र से प्रतिनिधि यहूदी व्याकुलता/भ्रम में इकट्ठे हुए, क्योंकि हर एक अपनी ही भाषा में परमेश्वर की अद्भुत बातों को विदित होते हुए सुना (पद.5-6, 11) l पतरस ने भीड़ को समझाया कि यह पुराने नियम की नबूवत का पूरा होना था जिसमें परमेश्वर ने कहा था, “मैं [सभी लोगों पर] अपने आत्मा को उंडेलूँगा” (पद.17) l

परमेश्वर की अद्भुत सामर्थ्य का यह प्रदर्शन पतरस के सुसमाचार की घोषणा के प्रति भीड़ को सर्वग्राही बना दिया, परिणामस्वरूप एक ही दिन में तीन हज़ार लोग विश्वासी हो गए (पद.41) l इस असाधारण प्रारंभ के बाद, ये नए विश्वासी अपने साथ सुसमाचार को लेकर, संसार के अपने देश/प्रान्त को लौट गए l

सुसमाचार आज भी गूंज रहा है – सभी लोगों के लिए परमेश्वर की आशा का सन्देश l जब हम मिलकर परमेश्वर की स्तुति करते हैं, उसका आत्मा हमारे बीच मंडराता है, सभी देशों के लोगों को एक अद्भुत एकता में एक करता है l वह राज्य करता है! (He reigns!)