टिड्डी एक बहुत ही सुन्दर कीट है, जिसके बाहरी पंख चित्तीदार होते हैं और उन पर पीले रंग का फैलावट होता है जो उड़ते समय चमकते हैं l लेकिन इसकी सुन्दरता थोड़ी भ्रामक है l इस कीट को फसलों के लिए आक्रामक माना जाता है, अर्थात् यह पर्यावरण और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखता है l टिड्डी व्यावहारिक रूप से हरे रंग के हर हिस्से को खा जाएंगे, जिसमें गेहूं, मक्का और अन्य पौधे शामिल हैं, वे इन पौधों के रसों को चूस कर उनको बेकार कर देते हैं l 

आदम और हव्वा की कहानी में, हम एक अलग तरह के खतरे के विषय सीखते हैं l सर्प, शैतान, ने दम्पति को परमेश्वर की अवज्ञा करने और निषिद्ध फल खाने में धोखा दिया, कि वे “परमेश्वर के तुल्य हो [जाएंगे]“ (उत्पत्ति 3:1-7) l लेकिन एक सर्प की बात क्यों सुनें? क्या उसके शब्दों ने केवल हव्वा को लुभाया था, या उसके बारे में कुछ आकर्षक भी था? शैतान के विषय पवित्र शास्त्र संकेत देता है कि उसे सुन्दर बनाया गया था (यहेजकेल 28:12) l फिर भी शैतान उसी प्रलोभन से गिर गया जो उसने हव्वा को लुभाने के लिए किया था : “मैं परमप्रधान के तुल्य हो जाऊँगा“(यशायाह 14:14; यहेजकेल 28:9) l

कोई भी सुन्दरता जो आज शैतान के पास है धोखा देने के लिए उपयोग किया जाता है (उत्पत्ति 3:1; यूहन्ना 8:44; 2 कुरिन्थियों 11:14) l जैसे वह गिरा, वह दूसरों को नीचे खींचना चाहता है – या उन्हें बढ़ने से रोकता है l लेकिन हमारे पास हमारी तरफ कोई अधिक शक्तिशाली हैं! हम अपने सुन्दर उद्धारकर्ता यीशु के पास दौड़ सकते हैं l