अधिकांश युवा समोन लड़के (ऑस्ट्रेलिया के तट से दूर एक टापू) को एक टैटू मिलता है जो उनके लोगों और उनके प्रमुख के प्रति उनकी जिम्मेदारी का संकेत देता है l स्वाभाविक रूप से, तब, निशान समोन पुरुषों की रग्बी टीम के सदस्यों की बाहों को ढके होते हैं l जापान की यात्रा जहाँ टैटू नकारात्मक धारणाओं को ले जा सकता है,  टीम के साथियों ने महसूस किया कि उनके प्रतीकों ने उनके मेजबानों के लिए एक समस्या पेश की l दोस्ती के एक उदार कार्य में,  समोन लड़को ने डिजाइनों को ढकनेवाली त्वचा के रंग की आस्तीन पहन ली l टीम के कप्तान ने समझाया, “हम जापानी तरीके के प्रति आदरकारी और सावधान हैं l “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जो हम प्रदर्शित कर रहे हैं वह ठीक होगा l”

व्यक्तिगत अभिव्यक्ति पर जोर देने वाले युग में,  आत्मसीमन(self-limitation) का सामना करना उल्लेखनीय है─एक अवधारणा जिसे पौलुस ने रोमियों की पुस्तक में लिखा l उसने हमें बताया कि कभी-कभी प्रेम हमसे दूसरों के लिए अपने अधिकार छोड़ने को कहता है l प्रेरित ने बताया कि कैसे चर्च के कुछ लोगों का मानना ​​था कि “सब कुछ खाना उचित है,” लेकिन दूसरे केवल “साग पात ही” खाते थे (रोमियों 14:2) l हालांकि यह एक मामूली बात की तरह लग सकती है,  पहली शताब्दी में,  पुराने नियम के आहार संबंधी नियमों का पालन विवादास्पद था l पौलुस ने सभी को निर्देश दिया कि वे स्वतंत्र रूप से खाने वाले लोगों के लिए विशेष शब्दों के साथ निष्कर्ष निकालने से पहले “एक दूसरे पर दोष न लगाएँ” (पद.13) l “भला तो यह है कि तू माँस न खाए और न दाखरस पीये, न और कुछ ऐसा करे जिससे तेरा भाई [या बहन] ठोकर खाए” (पद.21) l

कई बार,  दूसरे को प्यार करने का मतलब हमारी अपनी आज़ादी को सीमित करना है l हमें हमेशा वह सब नहीं करना होगा जो हम करने के लिए स्वतंत्र हैं l कभी-कभी प्यार हमें सख्ती से नियंत्रित करता है l