2019 की शुरुआत में, चार्ली वेंडरमीयर की अस्सी की उम्र में मृत्यु हो गई l राष्ट्रीय रेडियो प्रसारण चिल्ड्रन बाइबल आवर(Children’s Bible Hour) के इस होस्ट/प्रस्तुतकर्ता को कई दशकों तक,  हजारों हजार लोग अंकल चार्ली के रूप में जानते थे l अंकल चार्ली की मृत्यु से एक दिन पहले, उन्होंने एक अच्छे दोस्त से कहा, “यह वह नहीं है की आप क्या जानते हैं,  पर यह की आप किसे जानते हैं” l बेशक,  मैं यीशु मसीह के बारे में बात कर रहा हूँ l”

जैसे ​​कि जब उन्होंने अपने जीवन के अंत का सामना किया,  तो अंकल चार्ली यीशु के विषय बात करने से और लोगों का उसे अपना उद्धारकर्ता स्वीकार करने की ज़रूरत से खुद को रोक नहीं सके l

प्रेरित पौलुस यीशु को जानना ही सबसे महत्वपूर्ण कार्य समझा : “मैं अपने प्रभु मसीह यीशु की पहिचान की उत्तमता के कारण सब बातों को हानि समझता हूँ l जिसके कारण में ने सब वस्तुओं की हानि उठाई, और उन्हें कूड़ा समझता हूँ, जिससे मैं मसीह को प्राप्त करूं” (फिलिप्पियों 3:8) l और हम यीशु को कैसे जान सकते है? “यदि तू अपने मुंह से यीशु को प्रभु जानकार अंगीकार करे, और अपने मन से विश्वास करे कि परमेश्वर ने उसे मरे हुओं में से जिलाया, तो तू निश्चय उद्धार पाएगा” (रोमियों 10:9) l

हम यीशु के बारे में तथ्यों को जान सकते हैं,  हम चर्च के बारे में सब कुछ जान सकते हैं,  और हम बाइबल से भी परिचित हो सकते हैं l  लेकिन यीशु को उद्धारकर्ता के रूप में जानने का एकमात्र तरीका उसके उद्धार के मुफ्त उपहार को स्वीकार करना है l यही तो वह है जिसे हमें जानना है l