जिस ग्रामीण क़स्बा में मैं बड़ा हुआ वहां शुक्रवार हाट का दिन था l इन सारे वर्षों में, मैं एक ख़ास विक्रेता को याद करता हूँ l उसके हाथ और पैरों की ऊँगलियाँ हैन्सन बिमारी/Hansen’s disease(कुष्ठ) से गल गईं थीं, वह अपनी चटाई पर दुबककर बैठती थी और अपना माल एक खोखला किये हुए तुम्बा(gourd) से नाप कर बेचती थी l कुछ लोग उससे बचते थे l मेरी माँ नियमित रूप से उससे खरीदने का मन बना रखी थी l मैं उसे केवल हाट के दिनों में देखता था l उसके बाद वह कस्बे से बाहर चली जाती थी l 

प्राचीन इस्राएलियों के दिनों में, कुष्ठ रोग की तरह बिमारी का मतलब “छावनी के बाहर” रहना था l यह परित्यक्त अस्तित्व होता था l इस्राएली व्यवस्था ऐसे लोगों के विषय कहती थी, “उसका निवास स्थान छावनी के बाहर हो” (लैव्यव्यवस्था 13:46) l छावनी के बाहर ही वह स्थान भी होता था जहाँ बलिदान किये गए बछड़ों के मृत शरीर जलाए जाते थे (4:12) l छावनी वह स्थान नहीं था जहाँ वे रहना चाहते थे l 

इब्रानियों 13 में यीशु के विषय कथन में यह कठोर सत्य जीवन डाल देती है : “इसलिए आओ, उस की निंदा अपने ऊपर लिए हुए छावनी के बाहर उसके पास निकल चलें” (पद.13) l यीशु यरूशलेम के फाटक के बाहर क्रूसित किया गया, एक ख़ास बिंदु जब हम इब्री बलिदान-सम्बन्धी व्यवस्था का अध्ययन करते हैं l 

हम लोकप्रिय, इज्ज़तदार होना चाहते हैं, आरामदायक जीवन जीना चाहते हैं l लेकिन परमेश्वर हमें “छावनी के बाहर” जाने को बुलाता है──जहाँ निंदा है l वही वह स्थान है जहाँ हमें हैन्सन बीमारी(कुष्ठ) वाला विक्रेता मिलेगा l वहीं पर हम उन लोगों को पाएंगे जिन्हें संसार ने अस्वीकार कर दिया है l वहीं हम यीशु को पाएंगे l