अब तक के सबसे महान वीडियो गेम में से एक, निनटेन्डोज़ द लेजेंड ऑफ़ ज़ेल्डा : ओकारीना ऑफ़ टाइम(Nintendo’s The Legend of Zelda: Ocarina of Time) ने दुनिया भर में सात मिलियन(सत्तर लाख) से अधिक प्रतियाँ बेची हैं l इसने एक छोटा, प्राचीन, आलू के आकर का मिट्टी से निर्मित वाद्ययंत्र, ओकारीना(ocarina) को भी लोकप्रिय बना दिया l 

ओकारीना एक संगीत वाद्ययंत्र की तरह नहीं दिखता है l हालाँकि, जब इसे बजाया जाता है ──इसके मुँहनाल में फूँककर और इसके बेआकार मुख्यभाग के चारों ओर के छिद्रों को ढँककर──इससे आश्चर्यजनक रूप से धीमा और आशाजनक ध्वनि निकलती है l 

ओकारीना के बनानेवाले ने मिट्टी का एक गोला लिया, उस पर दबाव डालकर उसे पका दिया, और उसे एक अद्भुत वाद्ययंत्र में परिवर्तित कर दिया l मैं यहाँ पर परमेश्वर और अपना तस्वीर देखता हूँ l यशायाह 64:6, 8-9 हमें बताता है : “हम तो सब के सब अशुद्ध मनुष्य के से हैं . . . तौभी, हे यहोवा, तू हमारा पिता है; देख हम तो मिट्टी हैं, और तू हमारा कुम्हार है . . . अत्यंत क्रोधित न हो l” नबी कह रहा था : हे परमेश्वर, तेरे नियंत्रण में सब कुछ है l हम पापी हैं l हमें अपने लिए खूबसूरत वाद्ययंत्र में बदल दीजिये l 

परमेश्वर ठीक ऐसा ही करता है! अपनी करुणा में, उसने अपने पुत्र, यीशु को, हमारे पापों के लिए मरने के लिए भेजा, और अब जब हम प्रतिदिन उसकी आत्मा के साथ चलते हैं वह हमें आकार दे रहा हैं और रूपांतरित कर रहा है l जैसे ओकारीना के बनानेवाले की साँस उस वाद्ययंत्र से होकर एक सुन्दर संगीत उत्पन्न करता है, परमेश्वर हमारे──उसके ढाले गए वाद्ययंत्र──अन्दर काम करता है अपनी खूबसूरत इच्छा को पूरी करने के लिए : यीशु के समान अधिकाधिक बनाते जाने में (रोमियों 8:29) l