डैरिल बास्केटबॉल दिग्गज था जिसने अपने जीवन को नशीली पधार्थ से लगभग नष्ट कर दिया l लेकिन यीशु ने उसे स्वतंत्र कर दिया, और वह वर्षों से मुक्त है l वर्तमान में वह नशे से संघर्ष कर रहे लोगों की मदद करता है और उन्हें विश्वास की ओर ले जाता है l पीछे मुड़कर देखते हुए, वह पुष्टि करता है कि परमेश्वर ने उसकी अव्यवस्था को सन्देश में बदल दिया l 

परमेश्वर के लिए कुछ भी कठिन नहीं है l जब यीशु अपने चेलों के साथ गलील सागर में एक तूफानी रात के बाद एक कब्रिस्तान  के निकट पहुँचा, अँधकार से ग्रस्त एक व्यक्ति तुरंत उसके पास आया l यीशु ने उस दुष्टात्मा से बोला जो उस व्यक्ति के अन्दर थीं, उन्हें निकाल दिया, और उसे स्वतंत्र कर दिया l 

जब यीशु जाने लगा, तो वह व्यक्ति यीशु के साथ आना चाहा l लेकिन यीशु ने अनुमति नहीं दी, क्योंकि उसके पास उस व्यक्ति के लिए काम था जिसे उसे करना था : “अपने घर जाकर अपने लोगों को बता कि तुझ पर दया करके प्रभु ने तेरे लिए कैसे बड़े काम किये हैं” (मरकुस 5:19) l 

हम उस व्यक्ति को फिर कभी नहीं देखते हैं, लेकिन पवित्रशास्त्र हमें कुछ पहेलीनुमा दिखता है l उस क्षेत्र के लोग यीशु से “[चले जाने]” (पद.17) के लिए विनती करने लगे, लेकिन जब वह अगली बार वहां लौटा, एक बड़ी भीड़ इकट्ठी हो गई  (8:1) l क्या वह भीड़ का इकठ्ठा होना यीशु द्वारा उस व्यक्ति को भेजे जाने का परिणाम था? क्या यह हो सकता है कि वह, जो किसी वक्त अन्धकार से ग्रस्त था, पहला मिशनरी बन गया, जो यीशु की बचाने वाली सामर्थ्य को फैला रहा था?

हम स्वर्ग के इस हिस्से को कभी नहीं जान पाएंगे, लेकिन इतना तो स्पष्ट है l जब परमेश्वर हमें सेवा करने के लिए स्वतंत्र करता है, वह एक अव्यवस्थित अतीत को आशा और प्रेम के सन्देश में बदल सकता है l