मेरे दोस्त रूएल ने एक पूर्व सहपाठी के घर में आयोजित एक हाई स्कूल पुनर्मिलन में भाग लिया। नदी–तट पर बनी यह हवेली दो सौ उपस्थित लोगों को समायोजित कर सकती थी।  इससे  रूएल को छोटा महसूस हुआ । रूएल ने मुझसे कहा, “मुझे दूर–दराज के ग्रामीण चर्चों में सेवकाई करने के कई सुखद वर्ष मिले हैं, और भले ही मुझे पता है कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन मैं अपने सहपाठी की धन सम्पति से ईर्ष्या किए बिना नहीं रह सका। मेरे विचार भटक गए कि अगर मैं अपनी डिग्री का उपयोग व्यवसायी बनने के लिए करता तो जीवन कितना अलग हो सकता था।  लेकिन बाद में मैंने खुद को याद दिलाया कि ईर्ष्या करने के लिए कुछ भी नहीं है”; रूएल ने एक मुस्कान के साथ कहना जारी रखा, “मैंने अपना जीवन परमेश्वर की सेवा में लगा दिया, और इसके परिणाम अनंत काल तक रहेंगे।” जब उसने ये शब्द कहे तो मैंने उसके चेहरे पर शांति का जो भाव देखा वह मुझे हमेशा याद रहेगा।

रूएल ने मत्ती 13: 44–46 में यीशु के दृष्टान्तों से शांति प्राप्त की। वह जानता था कि परमेश्वर का राज्य सबसे असली धन  है। उसके राज्य की तलाश करना और उसके लिए जीना विभिन्न रूप ले सकता है। कुछ के लिए, इसका अर्थ पूर्ण समय की सेवकाई हो सकता है, जबकि अन्य के लिए, यह एक धर्मनिरपेक्ष कार्यस्थल में सुसमाचार को दिखाना हो सकता है। इस बात की परवाह किए बिना कि परमेश्वर हमें कैसे उपयोग करना चाहता है, यीशु के दृष्टांतों में मनुष्यों की तरह उस अविनाशी धन का मूल्य जो हमें दिया गया है हम उसके नेतृत्व पर भरोसा करना और उसका पालन करना जारी रख सकते हैं। परमेश्वर का अनुसरण करने से हमें जो कुछ भी प्राप्त होता है, उसकी तुलना में इस दुनिया में हर चीज का मूल्य असीम रूप से कम है (1 पतरस 1:4–5)। हमारा जीवन जब उसके हाथों में दिया जाता है, अनन्त फल उत्पन्न कर सकता है।