पढ़ें: अय्यूब 13:14-28

तू मुझसे क्यों मुंह फेर लेता है? (व. 14)

एक कैफ़े में चाय पीते हुए मैंने देखा कि दो महिलाएँ अलग-अलग टेबल पर बैठी हैं। एक, जवान और आकर्षक, जो एक पेय पी रही थी जिसमें व्हिप्डक्रीम पहाड़ जैसा था। शॉपिंग बैग आज्ञाकारी पालतू जानवरों की तरह उसके पैरों के पास रखे थे। दूसरी महिला लगभग उसी उम्र की थी, जो कि अपनी मेज की ओर चलते समय एक स्टिक पकड़ी हुई थी। मोटी प्लास्टिक धर्नुबंधनी (ब्रेसिज़/Braces) ने उसकी एड़ियों को सुरक्षित रखा था। एक स्टाफ को उसकी सीट पर बैठने में मदद करनी पड़ी। जैसे ही मैंने दोनों महिलाओं को देखा, मुझे आश्चर्य हुआ, ऐसा क्यों लगता है कि परमेश्वर कुछ महिलाओं को दूसरों की तुलना में अधिक कष्ट सहने की देता हैं?

जब अय्यूब ने अपने बच्चे, पैसा और स्वास्थ्य खो दिया, तो उसके दोस्तों ने यह समझाने की कोशिश की कि ऐसा क्यों हुआ। उनका मानना था कि यह पाप का भुगतान था, लेकिन परमेश्वर ने कहा कि अय्यूब “सारी पृथ्वी पर सबसे खरा व्यक्ति” था (अय्यूब 1.8)।

स्पष्ट रूप से पाप हमेशा दुख का स्रोत नहीं होता है। फिर भी जब हम राहत के लिए बेताब होते हैं, तो हम उत्तर तलाशते हैं। हम स्वयं परमेश्वर का अनुसरण करने के बजाय “क्यों?” और, “क्या परमेश्वर चाहता है की मैं कष्ट सहूँ ?” जैसे प्रश्न पूछते हैं। अय्यूब इस जाल में तब फँस गया जब उसने माँग की: “ मेरे अपराध और पाप मुझे बता दे…तू किस कारण अपना मुँह फेर लेता है, और मुझे अपना शत्रु गिनता है??” (13:23-24)।

अंततः, अय्यूब के प्रश्न बिना उत्तर के रह गए। परमेश्वर ने यह नहीं बताया कि अदृश्य दुष्‍टता के कारण उसकी पीड़ा हुई थी (इफिसियों 6:12)। लेकिन अय्यूब असंतुष्ट नहीं रहा। परमेश्वर ने केवल स्वयं को प्रकट करके उसे संतुष्ट किया। सृष्टि में अपना प्रावधान और महिमा दिखाने के बाद, अय्यूब ने घोषणा की, “अब मेरी आँखें तुझे देखती हैं” (अय्यूब 42:5)। और परमेश्वर ने अय्यूब को उसके द्वारा खोई गई सम्पत्ति, बच्चों और 140 और वर्षों के साथ दोगुना आशीष दी (पद 10-17)।

यद्यपि हम यह नहीं समझ सकते हैं कि परमेश्वर हमें कष्ट उठाने क्यों देता है, हम उसका अनुसरण करना जारी रख सकते हैं, यह जानते हुए कि “जो यहोवा की बाट जोहते और उसके पास जाते हैं, उनके लिये यहोवा भला है।” (विलापगीत3:25)।

-जेनिफरशुल्डट

अधिक

कुलुस्सियों3:1-4 पढ़ें और विचार करें कि पृथ्वी पर जो विश्वासी दुःख उठाते है उनके लिए भविष्य क्या है।

अगला

जब आप दुःख उठाते है तो परमेश्वर का स्थायी प्रेम आपके लिए सांत्वना का स्रोत कैसे होता है? विलापगीत3:33 परमेश्वर की भलाई को कैसे प्रदर्शित करता है?