जनवरी 15, 2015: से प्रभावी
हमारी प्रतिदिन की रोटी की सेवा(“ODB“, “हम सब“, या “हम“) हमारे वेबसाइट के देखनेवालों को महत्वपूर्ण मानती है। हमने इस गोपनीयता नीति को हमारे वेबसाइट्स और मोबाइल एपलिकेशन द्वारा(सामूहिक रूप से “साइट“), और हम किस प्रकार उसे इकट्ठा करते, उपयोग करते एवं इस सूचना को प्रसारित करते हैं, बताने के उद्देश्य से बनाया है। यह गोपनीयता नीति ODB से सम्बन्धित सभी domains पर लागू होता है।
गोपनीयता वक्तत्व
इस साइट से एकत्रित सूचनाएँ निम्न मागदर्शिकाओं के अनुसार उपयोग की जाएगी।
- व्यक्तिगत् सूचना नीति। Personal Information Policy ODB एक सख्त व्यापक-सेवा नीति अपनाती है कि वह आपकी व्यक्तिगत् जानकारी किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था, व्यवसायिक अथवा लाभ-निरपेक्ष को न क्रय करेगी, न किराए पर अथवा दूसरे कारण से देगी। केवल एक अपवाद होगा क़ानून का पालन, अथवा ODB, हमारे उपयोगकर्ता, और दूसरों के अधिकार, सम्पत्ति की सुरक्षा हेतु। कोई भी व्यक्तिगत् रूप से पहचान योग्य सूचना(नाम, पता, टेलिफोन नम्बर), और/अथवा ई-मेल पता) जो आप हमें देते हैं का उपयोग दिये गए उद्देश्य के लिए ही होता है।
- व्यक्तिगत् सूचना संग्रह एवं उपयोग। Collection and Use of Personal Information इस पर आधारित होकर कि आप साइट का उपयोग किस तरह करते हैं, हम आपसे व्यक्तिगत् पहचान योग्य जानकारी हमलोगों से बाँटने हेतु कह सकते हैं(“Personal Information“)। यह आपका चुनाव है, कि आप हम लोगों के साथ अपनी व्यक्तिगत् जानकारी बाँटें, फिर भी व्यक्तिगत् जानकारी बाँटे बिना साइट का कुछ भाग उपलब्ध नहीं होगा। व्यक्तिगत् जानकारी में कोई भी जानकारी जो पहचान कराती है, अथवा पहचान, सम्पर्क के रूप में अथवा आपका पता ढूँढ़ने के लिए उपयोग की जा सकती है शामिल है। जब हम व्यक्तिगत् जानकारी इकट्ठा करते हैं उसके कुछ एक उदाहरण में सम्मिलित है:
- हमारी प्रतिदिन की रोटी का एकाउण्ट बनाते समय When creating an ODB account. एकाउण्ट बनाते समय आप अपना ई-मेल और पता देंगे और अधिक पसन्द का और रूचि-आधारित जानकारी देने का चुनाव कर सकते हैं। यह हमें आपको सिस्टम अपडेट्स, सेवा सम्बन्धी नये उत्पाद और दान, और दूसरी जानकारियाँ आप तक पहुँचाने में अनुमति प्रदान करता है।
- हमसे सम्पर्क करें Contact Us. हम साइट के विभिन्न क्षेत्रों में हमसे सम्पर्क करें प्रपत्रों का उपयोग करते हैं ताकि आप अपने किसी प्रश्न, टिप्पणी, अथवा निवेदन के साथ हमसे सीधे सम्पर्क कर सकें। यह जानकारी आपके प्रश्न, टिप्पणी, और निवेदन का प्रतिउत्तर देने के लिए उपयोग किया जाता है। हम आपकी टिप्पणियाँ साइट और प्रोग्राम में सुधार लाने के लिए, सुरक्षित कर सकते हैं, अथवा समीक्षा कर जानकारी को हटा देते हैं।
- ई-मेल पंजिकरण Email Registration ODB. से निरन्तर ई-मेल प्राप्त करना आपके लिए अवसर है। ई-मेल के लिए साइन अप करने के लिए आपसे व्यक्तिगत् जानकारी(ई-मेल पता, नाम, देश, और पसन्द भी) मांगी जाएगी। दी गई जानकारी आप तक ई-मेल पहुँचाने, आपके अनुभव को व्यक्तिगत् बनाने और जो हमारी पेशकश हैं का सुधार करने और उसे उन्नत करने हेतु उपयोग की जाएगी। हम केवल उन्ही को ई-मेल भेजते हैं जिन्होंने उसे प्राप्त करने का चुनाव किया है। यदि एक समय आपने ई-मेल के लिए साइन्ड अप किया है किन्तु सूची में नहीं रहना चाहते हैं, आप ई-मेल के अन्दर ही सदस्यता समाप्त पर क्लिक करके सदस्यता समाप्त कर सकते हैं।
- मोबाइल एप्स Mobile Apps. हम मोबाइल उपकरण पर फोन और टेबलेट को मिलाकर विभिन्न एप्स ऑर्डर करते हैं। प्रयोग में सभी विशेषताएँ(टिप्पणी,दैनिकी, और पुस्तक चिह्न) तक सम्पूर्ण पहुँच के लिए हमें एकाउण्ट चाहिए।
- लोगिन फाइल्स और कुकीज़ Logged Files and Cookies. जब आप इन्टरनेट में लाॅग करते हैं, आपका ISP स्वतः आपके कम्प्यूटर में एक IP Address देता है। Web Servers आपके कम्प्यूटर को उसके IP Address से पहचानते हैं, और हम आपके IP Address का उपयोग हमारे सर्वरों के साथ समस्या निदान में, साइट प्रशासक करने में, और साइट पर उपलब्ध सामग्री के मूल्य को निरन्तर उन्नत बनाने में करते हैं।
- इकट्ठा की गई जानकारी प्दवितउंजपवद ब्वससमबजमकण् हम साइट पर विभिन्न तरीकों से आपसे जानकारियाँ इकट्ठा करते हैं। एक सफल, अर्थपूर्ण, और विशिष्ट रूप से निर्मित अनुभव के लिए व्यक्तिगत् जानकारी इकट्ठा करना ही हमारा लक्ष्य है। कोई भी व्यक्ति व्क्ठण्वतहए व्क्ठ डपदपेजतपमेए अथवा किसी भी प्रकाशन विभाग द्वारा दिये जा रहे उत्पाद खरीदते हैं व्क्ठ उनसे व्यक्तिगत् जानकारी इकट्ठा कर सकता है। कोई भी व्यक्तिगत् जानकारी जो आप व्क्ठ के साथ बाँटना करना चाहते हैं उपयोग किया जाएगा (क) उत्पाद और सेवा देने हेतु; (ख) ग्राहक गतिविधियों का विश्लेषण और माफनिटर करने हेतु; (ग) प्रदत्त सेवाओं और उत्पादों को प्रोत्साहित करने और समर्थन करने हेतु; (घ) साइट के भविष्य के विकास के लिए और प्रदत्त सेवाओं और उत्पादों के लिए योजना बनाना (ङ) वेब साइट उपयोग कत्र्ता से सम्बन्धित ज्ञान आधार विकसित करने हेतु। आपके द्वारा अनुरोध किए गए उत्पाद अथवा सेवा/सेवाएँ पहुँचाने के लिए, हमें आपका व्यक्तिगत् जानकारी हमारे किस भी वैश्विक ओ.डी.बी. दफ्तर और सम्बद्ध कम्पनियों को देना होगा।
- हम भरोसेमन्द एजेन्टों और व्यवसाय सदस्यों के साथ अनुबन्ध किए हैं जो ODB और उसके सेवा सहयोगियों के लिए समर्थन सेवाओं और आवश्यक उपकरण का प्रबन्ध करते हैं ताकि वे अपने उत्पाद और सेवाएँ प्रदान कर सकें। हम इन भरोसेमन्द एजेन्टों और व्यवसायी सहयोगियों के साथ डेटा बाँट सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप हमसे कुछ खरीदते हैं, आपकी जानकारी हमारे प्रक्रमण ऐजेन्ट द्वारा इकट्ठा की जाएगी, और आपके क्रेडिट कार्ड की जानकारी हमारे क्रेडिट कार्ड प्रोसेसर को दी जाएगी कि हम बिक्रय को पूर्ण कर सकें। कृपया उस जानकारी को दाखिल न करें जिसे आप बाँटना नहीं चाहते थे।
- हम गूगल विश्लेषकों द्वारा तीसरा पक्ष नामरहित श्रोता तिथि इकट्ठा करते हैं(जैसे उम्र, लिंग, और रूचियाँ)। हम साइट में सुधार करने और उसको व्यक्तिगत् करने हेतु इस जानकारी का उपयोग करते हैं। हम इस जानकारी का उपयोग अपने श्रोता/श्रोताओं तक अंश पहुँचाने के लिए भी करते हैं। कभी-कभी, सर्वेक्षणों के द्वारा उपयोगकर्ता फीडबैक का भी आग्रह करते हैं। यह जानकारी केवल हमारे द्वारा उत्पाद और सेवाओं में सुधार लाने के लिए किया जाएगा।
- हम आपके व्यक्तिगत् विवरण को अपडेट करने के विषय आपसे सम्पर्क कर सकते हैं कि आप अतिरिक्त उत्पाद अथवा सेवाओं के विषय अवगत् रह सकें।
- ODB और DHP विश्वासयोग्य मित्रों और सदस्यों द्वारा सहायोग प्राप्त लाभ-निर्पेक्ष सेवाएँ हैं। हम सीधे तौर पर अपने सम्पर्कों अथवा अपने डाक प्रेषण सूची में किसी को उपहार सिफारिश नहीं भेजते हैं। फिर भी, ODB संचालन बोर्ड द्वारा मार्गदर्शित, भविष्य में हम इस उपहार सिफारिश नीति को बदलने का अधिकार रखते हैं।
- सुरक्षा अपनी गोपनीयिता और आपकी जानकारी को सुरक्षित करता ODB की प्रथम प्राथमिकता है। हम साइट की अखण्डता की सुरक्षा के लिए और इकट्ठा की गई डेटा की गोपनीयता के लिए व्यवसायिक रूप से उचित साधन उपयोग करते हैं। हमारे कर्मी और अधिकृत स्वयंसेवी हमारी नीति से अवगत् हैं और आपकी जानकारी उन्हीं कर्मियों और अधिकृत स्वयंसेवी तक है जिन्हें उनके काम में इनकी जरुरत है। फिर भी, हम इसकी सम्पूर्ण रूप से जिम्मेदार नहीं हैं, और किसी सिस्टम फेलियर अथवा किसी थर्ड पार्टी द्वारा अनधिकृत पैठ के कारण गोपनीयता में सेंघ के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे।
- पाबन्दियाँ Restrictions यह साइट 18 वर्ष अथवा उससे ऊपर के लोगों के लिए है। यदि आप 18 वर्ष अथवा उसके ऊपर नहीं हैं, किसी भी तरह की जानकारी हमें न भेजें।
- उपयोगकर्ता जानकारी अपडेट करें Update User Information आपके अनुरोध पर, यूजर से किसी कीमत लिए बगैर आपके द्वारा अनुरोध करने पर 60 दिनों के भीतर व्यक्तिगत् जानकारी तक आपको यथोचित एक्सेस दी जाएगी। यदि उतने समय में एक्सेस नहीं जाकेगी, हम यूज़र को एक तिथि देंगे जब वह जानकारी उपलब्ध होगी। यदि किसी कारण से एक्सेस नहीं मिलता, हम उसके लिए एक्सप्लेनेशन देंगे कि क्यों एक्सेस नहीं दिया गया।
- लिंक्स Links साइट में दूसरे वेब साइट्स के लिंक हो सकते हैं जो ओ.डी.बी. की नहीं है अथवा न ही वह उसे मैनेज करती है। इन लिंक्स का अर्थ नहीं है कि हम इन साइट्स को देखनेवालों के लिए इन साइट्स के नीतियों का समर्थन करते हैं अथवा उनका अनुमोदन करते हैं। हम आपको उत्साहित करते हैं कि आप ऐसे साइट्स की गोपनीयता नीति को जानने के लिए इनमें जाएँ क्योंकि उनकी नीतियाँ हमसे भिन्न हो सकती हैं। आप जिस भी वेब साइट में जाते हैं हम आपको उसकी गोपनीयता नीतियों को पढ़ने हेतु उत्साहित करते हैं।
- संदेश बोर्ड एवं टिप्पणी Message Board and Comments. कोई भी जानकारी जो मेसेज बोर्ड, चैट रूप, कमेंट्स, और इनके समान साइट पर लाइक करने योग्य पर पोस्ट की जाती है वह सार्वजनिक सूचना बन जाती है। इन कमेंट्स पर प्रकट विचार पूर्णरूपेण उन व्यक्तियों के हैं जिन्होंने कमेंट् किये हैं और हमारे द्वारा अनुमोदित नहीं हैं न ही ओ.डी.बी. के मत अथवा विश्वास का प्रतिनिधित्व करते हैं। ओ.डी.बी. किसी भी अस्वीकार्य भाषा अथवा शीर्षक जिन पर चर्चा होती है के लिए जिम्मेदार नहीं है, किन्तु हम आपको आश्वास्त करने हेतु वह सब कुछ करेंगे कि इन एरियाज़ को मोनिटर किया जाता है और कि उचित शीर्षक पर चर्चा होती है।
- इस नीति के अपडेट्स। Updates to This Policy. हम किसी भी समय इस गोपनीय नीति को अपडेट करने का अधिकार रखते हैं। एक अपडेटेड प्रभावशाली तिथि के साथ परिवर्तन साइट पर लगाए जाएंगे। कृपया चालू नीति को देखने के लिए समय-समय पर साइट को देखें।
- स्वीकरण । साइट के उपयोग में यूज़र द्वारा गोपनीयता नीति और ऊपर से किसी भी अपडेट का स्वीकरण है। यदि आपके पास डाटा के उपयोग के विषय अथवा सामान्य रूप से स्टेटमेन्ट के सम्बन्ध में कोई प्रश्न है, आप साइट पर कांटेक्ट अस फोर्म का उपयोग करके अथवा निम्न एडेªस पर लिखकर हमसे सम्पर्क कर सकते हैं:
Our Daily Bread Ministries
3000 Draft Ave, SE
Grand Rapids, MI 49512
- ओ.डी.बी. की नियम एवं शत्तें ODB Terms and Conditions of Use
- ओ.डी.बी. की गोपनीय नीति से सम्बन्धित कोई भी विवाद इस गोपनीय नीति द्वारा और उसके साथ-साथ ODB Terms and Conditions of Use. के उपयोग की निर्धारित नियम और शर्तों के आधार पर नियंत्रित होगा।
- अधिकार क्षेत्र बिना कानूनी सिद्धान्तों के विरोध के ये नियम मिशिगन राज्य के कानूनों के अनुसार अनुवादित एवं शासित होंगे। द्वारा नियंत्रित होगा, और भाषांतरित होगा। ओ.डी.बी. और ग्राहक सहमत हैं कि निष्पादन अथवा वेब साइट और सूचना के उपयोग से सम्बन्धित इन शत्र्तों एवं विषयों के समस्त विवाद और मुकदमे की हालत में वे दोनों न्याय अधिकार और मुकदमे के THE STATE AND FEDERAL COURTS IN MICHIGAN से सहमत हैं। साइट का उपयोग किसी भी अधिकार क्षेत्र में जो इन नियमों एवं शत्र्तों के प्रबन्धन को प्रभावी नहीं करता है, अनधिकृत है जिसमें यह भाग बिना सीमा के सम्मिलित है।