भगवान के साथ गहरी दोस्ती कैसे बढ़ाएं!

हमें अपने दिल की हर बात यीशु को बताने, हमारे बोझ में किसी को शामिल करने या जब हम अकेले होते हैं तो हमें सांत्वना देने का विचार अच्छा लगता है। लेकिन हम कितनी बार सोचते हैं कि हम यीशु के मित्र कैसे बन रहे हैं? और हम उससे केवल प्राप्त करने के सतही संबंध से परे जाकर उसके साथ गहरी घनिष्ठता कैसे विकसित कर सकते हैं?

जैसा कि सभी रिश्तों में होता है, ताली बजाने के लिए दो हाथों की ज़रूरत होती है। यहाँ कुछ पकड़ (handles) हैं जो हमें यह सीखने में मदद करते हैं कि ईश्वर के साथ गहराई से कैसे बढ़ें क्योंकि हम उसे एक आदर्श, निरंतर मित्र के रूप में देखने की खुशी में बढ़ते हैं।

      1. हमारे जीवन के हर पहलू में परमेश्वर को आमंत्रित करें

    1. उससे जुड़ने और उसे जानने के लिए समय निकालें

    2. याद रखें कि वह हमसे कितनी सहानुभूति रखता है

    3. उसकी सलाह को खुले तौर पर और स्वेच्छा से प्राप्त करें

    4. उसके मिशन में शामिल हों

1. हमारे जीवन के हर पहलू में परमेश्वर को आमंत्रित करें

यूहन्ना 15:15 हमें बताता है कि यीशु के अनुयायियों के रूप में, वह अब हमें सेवक नहीं बल्कि मित्र कहता है, जिनके साथ वह सब कुछ साझा करता है जो उसने “पिता से सीखा है”।

आइए परमेश्वर को हमारी योजनाओं और निर्णयों तक सीधी पहुंच प्रदान करें जैसे वह हमारे साथ करता है।.

यदि इस प्रकार की घनिष्ठता जिसमें यीशु हमें आकर्षित करना चाहते हैं – उनके “आंतरिक घेरे” का हिस्सा बनना और परमेश्वर की योजनाओं तक सीधी पहुंच होना – तो हमारे लिए उसका मित्र बनने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि हम उसे अपनी निर्णय लेने की प्रक्रिया और योजनाओं में भी आमंत्रित करें?

परमेश्वर को अपने मित्र के रूप में देखने का मतलब है कि हम केवल मुसीबत के समय या जब हम अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने के कगार पर होते हैं (और फिर उनसे उन्हें आशीषित करने के लिये कहते हैं) तो उनके पास नहीं जाते हैं। आइए हम उसकी सलाह लें, उसे अपने जीवन के हर पहलू में शामिल करें, और “अपने सभी तरीकों” में उसके प्रति समर्पित हों (नीतिवचन 3:5-6), ताकि हम हर मौसम में उसके साथ निकटता से चलें और धार्मिकता के पथ पर बने रहें I

2. उससे जुड़ने और उसे जानने के लिए समय निकालें

जिस तरह हम लगातार अपने दिन की मुख्य बातें एक दोस्त के साथ साझा करते हैं, उसी तरह हम परमेश्वर के साथ भी कर सकते हैं। जब भी हम दिन भर में छोटी-छोटी खुशियों का अनुभव करते हैं, सृष्टि में या बाइबल की किसी आयत में, जिस पर हम ध्यान कर रहे हैं, उनकी उंगलियों के निशान देखते हैं, या किसी योजना को देखते हैं जो वह बुन रहे हैं, एक साथ आते हैं, उन क्षणों को परमेश्वर के साथ साझा करें। ऐसा करने से उसके प्रति हमारा आनंद गहरा हो जाता है क्योंकि हम देखते हैं कि उसने हमारे लिए क्या-क्या आशीषें प्रदान की हैं।

आइए उनके आशीषों का आनंद लेना बंद न करें, बल्कि दाता को वास्तव में जानने के लिए समय निकाले और प्रयास करें।

लेकिन उसके द्वारा हमें दिए गए अच्छे उपहारों का आनंद लेने के अलावा, आइए दाता को वास्तव में जानने के लिए समय निकाले और प्रयास करें निर्गमन 33:13 में मूसा द्वारा व्यक्त की गई इसी इच्छा को दोहराते हुए, “और अब यदि मुझ पर तेरे अनुग्रह की दृष्‍टि हो, तो मुझे अपनी गति समझा दे, जिससे जब मैं तेरा ज्ञान पाऊँ तब तेरे अनुग्रह की दृष्‍टि मुझ पर बनी रहे। फिर यह भी ध्यान रख कि यह जाति तेरी प्रजा है।”

आइए प्रभु से प्रार्थना करें कि वह हमें अपने तरीके सिखाए ताकि हम उसे जान सकें और उसका अनुग्रह प्राप्त करना जारी रख सकें। और जब वह ऐसा करता है, आइए हम उसके वचन को अपने दिलों में संजोएं, और उन्हें हमारे मार्ग और कार्यो को निर्देशित करने की अनुमति दें। जितना अधिक हम उसके साथ समय बिताएंगे, उतना अधिक उसकी मित्रता हमारे दिलों को प्रसन्न करेगी (भजन 37:4)

3. याद रखें कि वह हमसे कितनी सहानुभूति रखता है

जब कोई अच्छा दोस्त आपको निराश करता है या कोई ऐसा निर्णय लेता है जिसे आप समझ नहीं पाते तो आप क्या करते हैं?

हम उससे अटूट, घनिष्ठत और त्यागपूर्वक प्रेम करना चुनते है, तब भी जब हम उसकी योजनाओं को नहीं समझ सकते।

हम सभी के पास परमेश्वर के साथ भी ऐसे क्षण हैं – ऐसे समय जब हम एक दुविधा में होते हैं और वह चुप दिखता है, जब हम यह समझने के लिए संघर्ष करते हैं कि उसने इस तरह से क्यों किया, या जब वह हमें एक ऐसे रास्ते पर ले जाता है जिसे हम अपने लिए नहीं चुनते हैं। क्या हम उसे त्याग देंगे या फिर भी उससे अटूट, घनिष्ठत और त्यागपूर्वक प्रेम करना चुनेंगे?

ऐसे समय में, सबसे पहले यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि हम किससे संबंधित हैं। हमारे दोस्तों के विपरीत जो हमारे जैसे पापी और मानवीय हैं, यीशु – हालांकि वह हमारे जैसा मानव है – बिना किसी पाप के है। वह हमारा महायाजक है जिसे हमारी ही तरह हर तरह से परखा गया, और वह हमारी कमज़ोरियों के प्रति सहानुभूति रखने में सक्षम है, और हमें आगे बढ़ने का बेहतर रास्ता दिखाता है (इब्रानियों 4:15) ।

जैसे-जैसे हम अपने परीक्षाओं, कष्टों और इस जीवन की असफलताओं से होकर उसके साथ चलते हैं, हम सीखते हैं कि वह एकमात्र ऐसा व्यक्ति है जिस पर हम भरोसा कर सकते हैं।

4. उसकी सलाह को खुले तौर पर और स्वेच्छा से प्राप्त करें

क्या आपने कभी किसी मित्र के व्हाट्सएप सन्देश देख कर भी अनदेखा किया है क्योंकि उसके संदेश ने ऐसे घाव दिए थे जो बहुत गहरे थे – जिससे आप कमज़ोर और उजागर महसूस कर रहे थे (नीतिवचन 27:6) – विशेष रूप से उन क्षणों में जब आप किसी कथित अन्याय, स्वार्थ के साथ संघर्ष, या अपने निर्णयों से निराशा का सामना कर रहे हैं? इसी तरह, हम परमेशर को “नज़रअंदाज़” करने के लिए उत्तेजित होते है ताकि हमें उसकी सलाह न सुननी पड़े और हम अपने घावों या गुप्त पापों को सहना जारी रख सकें।

आइए हम अपने दिलों को उनकी आवाज के प्रति कठोर न बनाएं, ताकि हम हमेशा उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें।

लेकिन यही सच्चे दोस्तों का स्वभाव है। वे ऐसे समय में भी हमारे साथ रहते हैं जब हम असहनीय और अप्रिय हो जाते हैं – लेकिन वे यह भी चाहते हैं कि हम उन चीज़ों को छोड़ दें जो हम पर बोझ डाल रही हैं और सच्ची स्वतंत्रता में चलें (इब्रानियों 12:1) ।

आइए हम अपने मनों को उसकी आवाज़ के प्रति कठोर न करें (इब्रानियों 3:12-14) या जब हमें लगे कि वह हमसे जो पूछ रहा है वह बहुत कठिन है, तो हम उसे अनसुना न करें। उन क्षणों में हमारे लिए परमेश्वर के हृदय को समझना – कि वह हमें हमारे आत्म-विनाशकारी तरीकों से बचाना चाहता है – हमें उस दयालुता को देखने में मदद करता है जो पश्चाताप की ओर ले जाती है (रोमियों 2:4)।

5. उसके मिशन में शामिल हों

हम में से कई लोग यहुन्ना 15:14 से यीशु के इन शब्दों को जीने के लिए संघर्ष करते हैं, “14जो आज्ञा मैं तुम्हें देता हूँ, यदि उसे मानो तो तुम मेरे मित्र हो”, क्योंकि हम जानते हैं कि वह हमें आज्ञाकारिता के लिए बुला रहा है जो हमारी सुविधा या आराम से बंधा नहीं है, परन्तु उसके साथ हमारे वाचा के रिश्ते के लिए (भजन 25:14)।

आइए उसके बोझ को साझा करें और खोए हुए, टूटे हुए दिल वाले और उत्पीड़ितों को अपने स्वर्गीय पिता से मिलाने के लिए उसके साथ भागीदार बनें।

लेकिन क्या होगा यदि हमने इस आज्ञाकारिता और मित्रता को एक विशेषाधिकार के रूप में देखा – हमारे लिए परमेश्वर के ह्रदय और योजनाओं को समझने का एक तरीका (यूहन्ना 15:15)? जिस तरह किसी दोस्त के साथ अपनी पसंदीदा गतिविधि में समय बिताने से दोस्ती में आनंद आता है, उसी तरह भगवान के साथ हमारी दोस्ती में गहरी खुशी पैदा करने का इससे बेहतर तरीका नहीं है कि हम उसके साथ चलें, उसके साथ साझेदारी करें और उसके साथ अपने मिशन को पूरा करें।

यीशु का मिशन स्पष्ट है: सभी मनुष्यों को परमेश्वर की अद्भुत रोशनी की ओर आकर्षित करना और हमें पिता से मिलाना (2 कुरिन्थियों 5:18-20)। उनके मिशन का हिस्सा होने के नाते (मत्ती 25:40) का मतलब ऐसे काम करना हो सकता है जो हमें असहज करते हैं: जैसे कि उन लोगों से दोस्ती करना जो परमेश्वर के दिल के सबसे करीब हैं – टूटे दिल वाले (भजन 38:14), जो हमारे पास है उसे गरीबों के साथ साझा करना (नीतिवचन) 19:17), या अधिकारहीन लोगों के लिए बोलना (नीतिवचन 31:8-9)।

लेकिन ऐसा करने से हमें हमारे प्रति उनकी कृपा के परिमाण को समझने में मदद मिलती है। यह हमें याद दिलाता है कि वह कितना पवित्र है, हम कितने पापी और असहाय हैं, और यह कितना अद्भुत है कि राजाओं का राजा हमारे प्रति अपना प्यार और दोस्ती बढ़ाना चाहता है। और जब हम निराश लोगों के दिलों में परमेश्वर की आशा रखते हैं, तो यह उनके प्रेम के उदार प्रदर्शन के लिए कृतज्ञता का हृदय जगाता है।

जब हम बाइबल में हमारे लिए परमेश्वर के हृदय को देखते हैं और उसे एक मित्र के रूप में देखते हैं, तो हमारा उससे संबंधित होने का तरीका बदल जाएगा – यह वह व्यक्ति होगा जिससे हम प्रसन्न होते हैं, और जिसके साथ हम अपने गहरे विचारों और योजनाओं को साझा करना चाहते हैं।


वैकल्पिक रूप से, यदि आप अन्य पुरुषों और पिताओं को प्रोत्साहित करना चाहते हैं, तो आप अपने ईमेल इनबॉक्स में भेजे जाने वाले हमारे दैनिक ई- ईश्वर्य साधना के लिए भी साइन अप कर सकते हैं।
यहां साइन अप करें

 

banner image