पढ़ें: फिलिप्पियों 2:1-13

डरते और काँपते हुए अपने अपने उद्धार का कार्य पूरा करते जाओ; क्योंकि परमेश्‍वर ही है जिसने अपनी सुइच्छा निमित्त तुम्हारे मन में इच्छा और काम, दोनों बातों के करने का प्रभाव डाला है (फिलिप्पियों 2:12-13)।

जब मैं और मेरा परिवार एक नए शहर में चले गए, तो मुझे हमारे नए चर्च में शिष्यत्व निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। मेरे लिए, इसका मतलब है कि रविवार और बुधवार व्यस्त हैं, और इन दिनों, मुझे या तो जल्दी से खाना तैयार करना होगा या अपने पति और युवा बेटियों को इसे स्वयं संभालने देना होगा। इसलिए मैं आभारी हूं कि हमारे पास माइक्रोवेव है। जब मेरे पास समय की कमी होती है, तो मैं कभी-कभी पके हुए आलू का साधारण भोजन तैयार कर लेती हूं। आम ओवन में उन्हें पकाने में लगने वाले घंटे के बजाय, हम उन्हें सात से आठ मिनट में तैयार कर देते हैं। यह तेज़ है—लगभग तुरंत संतुष्टि!

हालांकि मैं व्यस्त दिनों में हमारे माइक्रोवेव की सराहना करती हूं, लेकिन मुझे पता है कि आध्यात्मिक परिपक्वता में वृद्धि तात्कालिक नहीं है। यद्यपि यीशु भी पापरहित था, फिर भी उन्हें “बुद्धि और डील–डौल में, और परमेश्‍वर और मनुष्यों के अनुग्रह में”(लूका 2:52) बढ़ने में समय लगा। अन्य यहूदी बच्चों की तरह, उसने निश्चित रूप से पवित्रशास्त्र को याद किया, उस पर विचार करके और उसका अध्ययन करके अपने दिल में रख छोड़ा, और अपने जीवन से पिता परमेश्वर का सम्मान किया (भजन 119:11)। उन्होंने “आज्ञा माननी सीखी” – यह अनुभव करना कि परमेश्वर की आज्ञा मानना क्या होता है, भले ही उसके लिए दुःख उठानी पड़े (इब्रानियों 5:8)।

हमारी तरह, यीशु भी बड़े और परिपक्व हुए। मसीह के स्वरूप में होने का मतलब हमारे विश्वास में बढ़ना भी शामिल है ताकि हम अधिक से अधिक यीशु के समान हो सकें (रोमियों 8:29 देखें)। हर बार जब हम ईश्वर की आज्ञा उसकी शक्ति से मानते हैं, किसी और की या अपनी योजना के बजाय ईश्वर की योजना को चुनते है, तो हम अपने उद्धार के “कार्य दिखाने के लिए कड़ी मेहनत” कर रहे होते हैं। जैसा कि हम करते हैं, हम निश्चिंत हो सकते हैं कि ईश्वर हमें “सुइच्छा निमित्त…मन में इच्छा और काम ” देने के लिए हमारे अंदर प्रभाव डाल रहा है (फिलिप्पियों 2:12-13)। जैसे-जैसे हम असंख्य छोटे कदमों में ईश्वर की आज्ञा का पालन करते हैं, हम एक ऐसे जीवन की ओर अपना रास्ता बनाएंगे जो उनके पुत्र के समान दिखता है।

—मार्लेना ग्रेव्स

अतिरिक्त

रोमियों 12:1-2 पर विचार करें और विचार करें कि अपने शरीर को जीवित बलिदान के रूप में परमेश्वर को देने का क्या मतलब है।

अगला

परमेश्वर ने आपको मसीह की समानता में बढ़ने की शक्ति कैसे प्रदान की है? यह याद रखना क्यों महत्वपूर्ण है कि उसके जैसा बनने में समय लगता है?

,,,,,

banner image