पढ़ें: इब्रानियों 10:32-39

मेरा धर्मी जन विश्‍वास से जीवित रहेगा, (व. 38)

हानि, कठिनाई, संक्रमण और बीमारी के एक लंबे समय के बाद, मेरा दिल और दिमाग नाजुक स्थिति में थे। हालाँकि मेरा आश्वासन कि यीशु मसीह “हमारा महान परमेश्वर और उद्धारकर्ता” है (तीतुस2:13) बरकरार रहा, मेरे मन में कई सवाल थे कि जीवन के रोजमर्रा के पहलुओं में उस पर पूरी तरह भरोसा करने का क्या मतलब है।

इस अनिश्चित स्थिति के बीच, जब चर्च के अगुवों ने मेरे लिए प्रार्थना की तो मुझे काफी ताकत और प्रोत्साहन मिला। उन्होंने प्यार से मुझे याद दिलाया कि “प्रभु पर अपना आश्वस्त विश्वास मत खोओ” (इब्रानियों10:35)। बल्कि, मुझे “इससे मिलने वाले महान प्रतिफल को याद रखने” और, पीछे हटने के बजाय, विश्वास से चलने के लिए प्रोत्साहित किया गया (वव.35,38)।

मुसीबत के समय में, इब्रानियों10विश्वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुस्मारक है, जो उस प्रतिफल को दोहराता है जो भविष्य में हमारा इंतजार कर रहा है, साथ ही हमें यीशु के साथ गहराई से चलने के लिए मार्गदर्शन करता है – वह जो हमें विश्वास में बने रहने में मदद करता है। जैसा कि बाइबल विद्वान मैथ्यूहेनरी ने इस पाठ पर टिप्पणी की है, “पवित्र विश्वास, पवित्र शांति और आनंद में एक वर्तमान प्रतिफल लाता है. . . और इसके बाद उसे बड़ा प्रतिफल मिलेगा। “उसकेसाथइसयात्राकेमाध्यमसे, हमें अपने सबसे कठिन दिनों से उबरने के लिए सहारा मिलेगा। जबकि परीक्षाएं, प्रश्न और हमारे स्वयं के पाप हमें मसीह में विश्वास छोड़ने के लिए प्रलोभित कर सकते हैं, बाइबिल का यह पाठ हमें उस प्रतिज्ञा को जिसे हमने की है – कि वह परमेश्वर है मजबूती से पकड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है – और पृथ्वी पर उसके काम में भाग लेते हुए साहसपूर्वक और निडरता से जीने के लिए कहता है: “क्योंकि तुम्हें धीरज धरना आवश्यक है, ताकि परमेश्‍वर की इच्छा को पूरी करते रहो” (व.36)।

जैसे-जैसे हम इब्रानियों10 के जीवन देने वाले पाठ से परिचित होते जा रहे हैं, हम दुनिया के दबावों को मसीह में हमारा विश्वास चुराने देने के बजाय परमेश्‍वर की सामर्थ और प्रावधान पर भरोसा कर सकते हैं।

-रोक्सैनरॉबिंस

अधिक

यशायाह41:10 पढ़ें और इस पर मनन करें कि आप परमेश्वर पर विश्वास क्यों कर सकते हैं।

अगला

आप कैसे पहचान सकते हैं कि आप परमेश्वर के साथ चल रहे हैं या उससे विमुख हो गए हैं? वर्णन करें कि “धीरज धरना” (इब्रानियों10:36) का आपके लिए क्या अर्थ है और उन तरीकों की सूची बनाएं जिनसे आप इसे अपने दिल, मन और जीवन में प्रदर्शित कर सकते हैं।