पढ़ें: मत्ती 7:1-6, 15-23
“जो मुझ से, ‘हे प्रभु! हे प्रभु!’ कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है।(पद 21)
वर्षों पहले मैं एक विधायकी सहायक को जानता था जो अचानक एक चर्च में शामिल हो गया। यह स्वभाव से बाहर लग रहा था, इसलिए मैंने उससे इसके बारे में पूछा। “मैं सोच रहा हूँ कि मैं चुनाव में उम्मीदवार बनूँ”। उन्होंने स्वीकार किया, “और मेरे बॉस ने मुझसे कहा कि यह अच्छा रहेगा।”
उस कहानी की तुलना मैक्स (उसका वास्तविक नाम नहीं) से करें, जो ऐसे देश में काम करता है जहां यीशु में अपना विश्वास घोषित करना खतरनाक है। फिर भी उसने मसीह को अपने पड़ोसियों के साथ साझा करने के लिए एक घरेलू कलीसिया शुरू किया।
मैक्स के चर्च में भाग लेने के लिए वास्तविक प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है। लेकिन उन लोगों के बारे में क्या जो खुद को उन क्षेत्रों में विश्वासी मानते हैं जहां खुद को मसीही कहना सामान्य बात है? क्या हमें एक-दूसरे के विश्वास की वैधता का आकलन करना चाहिए?
पहाड़ी उपदेश में यीशु ने एक विरोधाभास प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “दोष मत लगाओ कि तुम पर भी दोष न लगाया जाए।” (मत्ती 7:1)। लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने चेतावनी दी, “झूठे भविष्यद्वक्ताओं से सावधान रहो”, और हमें बताया कि उनका पता कैसे लगाया जा सकता है (पद 15)। उन्होंने कहा,“हर एक अच्छा पेड़ अच्छा फल लाता है और निकम्मा पेड़ बुरा फल लाता है(पद 17)। फिर उन्होंने आगे कहा, “जैसे आप किसी पेड़ को उसके फल से पहचान सकते हैं, वैसे ही आप लोगों को उनके कार्यों से पहचान सकते हैं” (पद 20)। लेकिन क्या यह दोष लगाना नहीं है?
पहले यीशु हमें खुद को बेहतर ढंग से आकलन करने के लिए कह रहे हैं। दूसरों को आंकने का हमारा कोई काम नहीं है क्योंकि हमारा ध्यान इस बात पर होना चाहिए कि हमें किस बात पर पश्चाताप करना है। इसके विपरीत, यीशु हमें झूठे भविष्यद्वक्ताओं से सावधान रहना सिखाते हैं। हमें यह देखने के लिए उनके कार्यों का मूल्यांकन करना है कि क्या उन पर मसीह में भाइयों और बहनों के रूप में भरोसा किया जा सकता है। और स्पष्ट रूप से, वे नहीं कर सकते, उनका बुरा फल उनके झूठे धर्म को प्रकट करता है (पद 17-18)।
मुझे अपने मित्र पर दोष लगाने की आवश्यकता नहीं है; मुझे उसके साथ अपना विश्वास साझा करने की ज़रूरत है। अंततः पूछने योग्य मुख्य प्रश्न यह नहीं है, “क्या वह व्यक्ति सच्चा विश्वासी है?” बल्कि यह की, “क्या मुझमें यीशु की आज्ञा मानने का जुनून है?”
—टिम गुस्ताफसन
अतिरिक्त
निम्नलिखित पदों को पढ़ें और विचार करें कि आप एक सच्चे ईश्वर-प्रसन्न जीवन की स्वभाव के बारे में क्या सीखते हैं: मत्ती 26:39; यूहन्ना 4:34, 6:38.
अगला
प्रार्थना पूर्वक विचार करें कि आपका हृदय आपको लगातार कहाँ ले जा रहा है। यीशु के लिए अधिक भूख और जुनून का अनुभव करने के लिए आपको क्या करना होगा?