परमेश्वर सुन रहा है
चक(Chuck), एक अभिनेता और मार्शल कलाकार(युद्ध-विद्या/कला में प्रशिक्षित) ने अपनी माँ को उनके सौंवे जन्मदिन पर यह बताकर सम्मानित किया कि उनके आध्यात्मिक परिवर्तन में उनकी कितनी महत्वपूर्ण भूमिका रही है l “माँ दृढ़ता और विश्वास का एक उदाहरण रही है,” उसने लिखाl महामंदी(Great Depression) के दौरान उन्होंने तीन बेटों को अपने दम पर पाला; दो पतियों, एक बेटा, एक सौतेले बेटा और पोते—पोतियों की मौत का सामना किया; और कई ऑपरेशन(surgeries) झेले l “[उन्होंने] सुख दुःख में, जीवन भर मेरे लिए प्रार्थना की हैl” उसने आगे कहा, “जब मैं हॉलीवुड(hollywood) में अपनी आत्मा लगभग हार चुका था, तो वह घर पर मेरी सफलता और उद्धार के लिए प्रार्थना कर रही थीl” उसने निष्कर्ष निकाला, “मैं [अपनी माँ] को परमेश्वर की मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूँ कि मुझे वह सब कुछ बनाने में की जो मैं कर सकता हूँ और जो मुझे होना चाहिएl”
चक की माँ की प्रार्थनाओं ने उसे उद्धार पाने में—और एक धर्मपरायण पत्नी पाने में उसकी मदद की l उसने अपने बेटे के लिए बहुत प्रार्थना की, और परमेश्वर ने उसकी प्रार्थना सुन लीl हमें हमेशा अपनी प्रार्थनाओं का उत्तर उस तरह से नहीं मिलता जैसा हम चाहते हैं, इसलिए हम प्रार्थना को जादू की छड़ी के रूप में उपयोग नहीं कर सकते l हालाँकि, याकूब हमें आश्वस्त करता है कि “धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है” (5:16) इस माँ की तरह, हमें बीमारों और मुसीबत में पड़े लोगों के लिए प्रार्थना करना जारी रखना है (पद.13-15) जब, उसकी तरह, हम प्रार्थना के द्वारा परमेश्वर के साथ बातचीत करते हैं, तो हमें प्रोत्साहन और शांति और आश्वासन मिलता है कि आत्मा काम कर रही है l
क्या आपके जीवन में किसी को उद्धार अथवा चंगाई या सहायता चाहिए? विश्वास में अपनी प्रार्थना को परमेश्वर तक उठाएं l वह सुन रहा है l
बताने वाला कमरा
उत्तरी स्पेन ने सहभागिता और मित्रता को व्यक्त करने का एक सुन्दर तरीका निकाला l हस्तनिर्मित गुफाओं से भरे ग्रामीण इलाकों में,प्रत्येक फसल के बाद कुछ किसान एक गुफा के ऊपर बने कमरे में बैठते और अपने विभिन्न खाद्य पदार्थों की सूची बनाते थेl जैसे-जैसे समय बीतता गया, कमरे को “बताने वाले कमरे” के रूप में जाना जाने लगा—एक ऐसा स्थान जहाँ मित्र और परिवार अपनी कहानियों, गोपनीय बातों और सपनों को साझा करने के लिए इकठ्ठा होते थेl यदि आपको सुरक्षित मित्रों की अन्तरंग सहभागिता की आवश्यकता पड़ती है,तो आप बताने वाले कमरे में जाते है l
अगर योनातान और दाऊद उत्तरी स्पेन में रहते होते, तो उनकी गहरी मित्रता ने उन्हें भी एक बताने वाला कमरा बनाने के लिए प्रेरित किया होताl जब राजा शाऊल इतना ईर्ष्यालु हो गया कि वह दाऊद को मारना चाहता था, तो शाऊल के सबसे बड़े पुत्र योनातान ने उसकी रक्षा की और उससे मित्रता की l वे दोनों “एक मन हो गए” (1 शमुएल 18:1) और योनातान “उसे अपने प्राण के समान प्यार करने लगा” (पद.1,3) और—यद्यपि वह सिंहासन का प्रत्यक्ष उत्तराधिकारी था—राजा बनने के लिए दाऊद के दिव्य चुनाव को स्वीकार किया l उसने दाऊद को अपना वस्त्र, तलवार, धनुष और कटिबंध दिया (पद.4) बाद में,दाऊद ने घोषणा की कि एक मित्र के रूप में उसके लिए योनातान का गहरा प्रेम अद्भुत था I(2 शमुएल 1:26)
यीशु में विश्वासियों के रूप में, वह हमारे स्वयं के संबंधपरक(relational) “बताने के कमरे” बनाने में हमारी मदद करे—मित्रता जो मसीह के प्रेम और देखभाल को दर्शाती हैl आइए हम दोस्तों के साथ रहने के लिए समय निकालें, अपने हृदयों को खोलें, और उसमें एक दूसरे के साथ सच्ची संगति में रहें l
अनुग्रह का पुनः ताज़ा होना
पिछले कई दशकों में, एक नया शब्द हमारी फिल्म शब्दावली में शामिल हो गया है : रिबूट(reboot) सिनेमाई बोलचाल में एक रिबूट(reboot) एक पुरानी कहानी लेता है और उसे आरम्भ/जम्पस्टार्ट(jumpstart) करता हैl कुछ रिबूट एक सुपर हीरो कहानी या एक परी की कहानी की तरह एक परिचित कहानी को फिर से बताते हैंl अन्य रिबूट(reboot) एक कम-परिचित कहानी लेते हैं और इसे नए तरीके से फिर से बताते हैं l लेकिन प्रत्येक मामले में, एक रिबूट पुनः करने(do-over) जैसा होता हैl यह एक नयी शुरुआत है, पुराने में नयी जान फूंकने का मौका है l
एक और कहानी है जिसमें रिबूट शामिल है— सुसमाचार की कहानी l इसमें, यीशु हमें क्षमा के अपने प्रस्ताव के साथ-साथ भरपूर और अनंत जीवन के लिए आमंत्रित करता है (यूहन्ना 10:10) और विलापगीत की पुस्तक में, यिर्मयाह हमें याद दिलाता है कि हमारे लिए परमेश्वर का प्रेम हर दिन एक प्रकार का “पुनः आरम्भ” करता है : “हम मिट नहीं गए; यह यहोवा की महाकरुणा का फल है, क्योंकि उसकी दया अमर है l प्रति भोर वह नयी होती रहती है; तेरी सच्चाई महान् है l (3:22-23)
परमेश्वर का अनुग्रह हमें उसकी विश्वासयोग्यता का अनुभव करने के एक नए अवसर के रूप में प्रत्येक दिन को गले लगाने के लिए आमंत्रित करता है l चाहे हम अपनी गलतियों के प्रभाव से संघर्ष कर रहे हों या अन्य कठिनाइयों से गुजर रहे हों, परमेश्वर की आत्मा प्रत्येक नए दिन में क्षमा, नया जीवन और आशा की सांस दे सकती है l हर दिन एक तरह का रिबूट है, महान निदेशक के नेतृत्व का अनुसरण करने का एक अवसर है, जो हमारी कहानी को अपने बड़ी योजना में बुन रहा है l
परमेश्वर की आवाज़ पहचानना
वर्षों के शोध के बाद, वैज्ञानिकों ने सीखा है कि भेड़ियों की अलग-अलग आवाज़ें होती हैं जो उन्हें एक दूसरे के साथ संवाद/व्यवहार करने में मदद करती हैं l एक विशिष्ट ध्वनि विश्लेषण कोड का उपयोग करते हुए, एक वैज्ञानिक ने महसूस किया कि भेड़िये की चीख में आवाज़ की भिन्न घुमाव और ऊँचाई(pitches) ने उसे 100 फीसदी सटीकता के साथ विशिष्ट भेड़ियों की पहचान करने में सक्षम बनायाl
बाइबल परमेश्वर द्वारा अपनी प्रिय कृतियों की विशिष्ट आवाजों को पहचानने के कई उदाहरण प्रदान करती है l उसने मूसा का नाम लेकर पुकारा और सीधे उससे बातें की (निर्गमन 3:4-6) भजनकार दाऊद ने घोषणा की, “मैं उंचे शब्द से यहोवा को पुकारता हूँ, और वह अपने पवित्र पर्वत पर से मुझे उत्तर देता है” (भजन 3:4) प्रेरित पौलुस ने भी परमेश्वर के लोगों द्वारा उसकी आवाज पहचानने के महत्त्व पर बल दिया l
इफिसियों के बड़े-बुजुर्गों को विदा करते समय, पौलुस ने कहा कि आत्मा ने उसे यरूशलेम की ओर जाने के लिए “विवश” किया था l उसने परमेश्वर की वाणी का अनुसरण करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की, यद्यपि वह नहीं जानता था कि उसके पहुँचने पर उस पर क्या-क्या बीतेगा (प्रेरितों 20:22) प्रेरित ने चेतावनी दी कि “फाड़नेवाले भेड़िये” “आएँगे . . . जो . . . टेढ़ी-मेढ़ी बातें कहेंगे” कलीसिया के अन्दर से भी खींच लेने के लिए (पद.29-30) फिर उसने बड़े-बूढों (बुजुर्गों) को परमेश्वर की सच्चाई को समझने में परिश्रमी रहने के लिए उत्साहित किया (पद.31)
यीशु में सभी विश्वासियों को यह जानने का सौभाग्य प्राप्त है कि परमेश्वर हमारी सुनता है और हमें उत्तर देता है l हमारे पास पवित्र आत्मा की सामर्थ्य भी है जो हमें परमेश्वर की आवाज़ को पहचानने में सहायता करती है,जो हमेशा पवित्रशास्त्र के शब्दों के अनुरूप होती है l
यह क्यों की जाए?
जब मैं छठी कक्षा में पढ़ रहे अपने पौत्र, लोगन, की बीजगणित के कुछ जटिल गृहकार्य में सहायता कर रहा था, तो उसने मुझे इंजिनियर बनने के अपने सपने के बारे में बताया l जब हम उसके गृहकार्य में x और y के साथ क्या करना है, पता लगा चुके, तब उसने कहा, “मैं कब इसका उपयोग करूँगा?”
मैं यह कहते हुए मुस्कराए बिना नहीं रह सका, “ठीक है, लोगन, अगर तुम इंजिनियर बनते हो तो तुम इसी का उपयोग करोगे!” उसे बीजगणित और अपने प्रत्याशित भविष्य के बीच के सम्बन्ध का एहसास नहीं था l
कभी-कभी हम पवित्रशास्त्र को इसी तरह से देखते हैं l जब हम धर्मोपदेशों को सुनते हैं और बाइबल के कुछ हिस्सों को पढ़ते हैं, तो हम विचार कर सकते हैं, “मैं इसका उपयोग कब करूँगा?” भजनकार दाऊद के पास कुछ उत्तर थे l उसने कहा कि पवित्रशास्त्र में पाए जाने वाले परमेश्वर के सत्य “प्राण को बहाल करती है,” “साधारण लोगों को बुद्धिमान बना देते है,” और “हृदय को आनंदित कर देते है” (भजन 19:7-8) बाइबल की पहली पांच पुस्तकों में पाया जाने वाला पवित्रशास्त्र का ज्ञान, जैसा कि भजन 19 (साथ ही सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र) में उल्लिखित है, प्रतिदिन आत्मा की अगुवाई पर भरोसा करने में हमारी सहायता करता हैI (नीतिवचन 2:6)
और पवित्रशास्त्र के बगैर, हमें उस महत्वपूर्ण तरीके की कमी रहेगी जो परमेश्वर ने हमें उसे अनुभव करने और उसके प्रेम और तरीकों को बेहतर ढंग से जानने के लिए प्रदान किया है l बाइबल का अध्ययन क्यों करें? क्योंकि “यहोवा की आज्ञा निर्मल है, वह आँखों में ज्योति ले आती है I” (भजन 19:8)