हम सभी किसी न किसी बिंदु पर चिंता से निपटते हैं, अंधेरे से डरने की मामूली चिंता से लेकर पूरी तरह से चिंता के हमले तक। जब चिंता आती है, तो हमारे लिए यह याद रखना कठिन हो सकता है कि हम परमेश्वर के बारे में क्या जानते हैं। हम अपनी तात्कालिक स्थितियों में इतने फंस जाते हैं कि पीछे हटना और बड़ी तस्वीर देखना मुश्किल हो जाता है।

जब सांस लेना मुश्किल हो जाता है, तो हमारे पास मुड़ने के लिए जगह होती है। हम अपना ध्यान परमेश्वर पर केंद्रित कर सकते हैं, और चिंता आने पर इन सत्यों को याद रख सकते हैं

banner image

“हम इस प्रकार जानते हैं कि प्रेम क्या है: यीशु मसीह ने हमारे लिए अपना जीवन दिया” (1 यूहन्ना 3:16)। आप कल्पना कर सकते हैं? सर्वशक्तिमान, सिद्ध, पापरहित परमेश्वर, हमारे लिए क्रूस पर मर रहा है? वह हमसे कितना प्यार करता है!

कभी-कभी इसे भूलना आसान होता है। कभी-कभी यह पूछना ललचाता है, “परमेश्वर ऐसा कैसे होने दे सकता है?” लेकिन आइए इसे याद रखें: वह हमसे प्यार करता है। वह हमसे बहुत प्यार करता है। और कुछ भी—चाहे हमारी परिस्थितियाँ हों या हमारी अपनी व्यक्तिगत असफलताएँ — हमें उस प्रेम से अलग नहीं कर सकतीं (रोमियों 8:35-39)।

banner image

हमेशा ऐसा नहीं लगता। कभी-कभी—खासकर जब हम अपने मन के बेचैन झूठ को सुनते हैं—तो हम अपनी परिस्थितियों में बहुत अकेलापन महसूस करते हैं। ऐसे समय होते हैं जब हमें सचेत रूप से खुद को याद दिलाना पड़ता है:

“परमेश्वर ने कहा है, ‘मैं तुम्हें कभी न छोडूंगा; मैं तुझे कभी न त्यागुंगा।’ सो हम विश्वास के साथ कहते हैं, ‘प्रभु, मेरा सहायक है; मैं न डरूंगा; मनुष्य मेरा क्या कर सकता है?” (इब्रानियों 13:5-6)।

ईश्वर हमें न छोड़ेगा और न त्यागेगा। वह हर कदम पर हमारे साथ है। अभी, यहीं—इसी स्थिति में—वह हमारे साथ खड़ा है। वह हमें पार करने में मदद करेगा।

banner image

हमें ऐसा लग सकता है कि कोई नहीं जानता कि हम अभी क्या सामना कर रहे हैं-लेकिन परमेश्वर करता है। वह सब कुछ जानता है जब हम बैठते हैं और खड़े होते हैं (भजन संहिता 139:2), हमारे अंतरतम विचारों और हमारे आसपास के लोगों के विचारों को भी (प्रेरितों 1:24)।

इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह हमारी कमजोरियों, हमारे डर और हमारी अनिश्चितता को जानता है। “क्योंकि हमारा ऐसा महायाजक नहीं, जो हमारी निर्बलताओं में हमारे साथ दुखी न हो सके; वरन वह सब बातों में हमारी नाईं परखा तो गया, तौभी निष्पाप निकला।” (इब्रानियों 4:15)। वह जानता है कि हम क्या कर रहे हैं, तब भी जब कोई और नहीं समझता है।

banner image

परमेश्वर के नियंत्रण से बाहर कुछ भी नहीं है। यीशु हमें याद दिलाता है कि एक गौरैया भी परमेश्वर की देखरेख से बाहर नहीं आती (मत्ती 10:29-31)।

निश्चित रूप से ऐसे समय होते हैं जब हमें यह समझना मुश्किल होता है कि, परमेश्वर हमारे जीवन में चिंता क्यों करेंगे- या मानसिक विकार, कैंसर, मृत्यु, और उस मामले के लिए अन्य प्रकार के कष्ट। जबकि परमेश्वर हमेशा हमें तत्काल उत्तर नहीं देता है, वह प्रतिज्ञा करता है कि “और हम जानते हैं, कि जो लोग परमेश्वर से प्रेम रखते हैं, उन के लिये सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न करती है; अर्थात उन्हीं के लिये जो उस की इच्छा के अनुसार बुलाए हुए हैं” (रोमियों 8:28)।

जब हम चिंता के बीच फंस जाते हैं, तो यह भारी पड़ सकता है। लेकिन, हम अपने आप को याद दिला सकते हैं कि जब हम चिंता की परीक्षा का सामना करते हैं, तो हम इसे “शुद्ध आनंद” मान सकते हैं क्योंकि परमेश्वर हमें “परिपक्व और पूर्ण” बनाने के लिए कार्य कर रहा है (याकूब 2:4)।

banner image

मलाकी 3:6 में परमेश्वर कहता है, “मैं यहोवा, नहीं बदलता।” याकूब लिखता है कि परमेश्वर, स्वर्गीय ज्योतियों का पिता, “बदलती छाया की नाईं नहीं बदलता” (याकूब 1:17)।

परमेश्वर नहीं बदलते। हमारी परिस्थिति कोई भी हो, ईश्वर चट्टान की तरह ठोस है। वह भरोसेमंद है जब और कुछ नहीं है। उसने हमसे प्यार करने, हमारे साथ रहने, हमें जानने और हमारी देखभाल करने का वादा किया है। ये ऐसे वादे हैं जो हम जो कुछ भी कर रहे हैं, उससे आगे निकल जाएंगे। ये ऐसे वादे हैं जिन पर हम अपने जीवन पर भरोसा कर सकते हैं।

हो सकता है कि परमेश्वर हमारी चिंता को तुरंत दूर न करे। परन्तु वह हमें देखेगा, और उसके बीच में हमारा बड़ा दिलासा देगा (2 कुरिन्थियों 1:3-4)। आइए उसके वचन को अपने हृदयों में छिपाएं, और जब भी चिंता आए, प्रार्थना में उसकी ओर मुड़ने और उसकी सच्चाई से चिपके रहने की याद दिलाएं!