हमारी प्रतिदिन की रोटी सेवकाई, जिसे पहले RBC मिनिस्ट्रीज़ के नाम से भी जाना जाता था, 1938 में इस उद्देश्य के साथ शुरू हुई कि बाइबिल के जीवन परिवर्तित करने वाले ज्ञान को सबके लिए उपलब्ध तथा समझने योग्य बनाया जाएl हमारा दर्शन है सब राष्ट्रों के लोगों को मसीह के साथ एक व्यक्तिगत सम्बन्ध का अनुभव करते, उसके समान बनते जाने और उसके परिवार के स्थानीय समूह में सेवा करते हुए देखना|


सबसे बढ़कर हमारा भरोसा परमेश्वर पर है, और अपनी सेवाकाई के मार्गदर्शन के लिए हम उसी की बुद्धि और सामर्थ्य पर निर्भर करते हैंl बाइबिल हमारी बुनियाद हैl हम उस अवसर को पहचानते हैं जो हमें उसके वचन को बाँटने के लिए प्रदान किया गया है और उन संसाधनों के विश्वासयोग्य प्रबन्धक बनने के लिए समर्पित हैं जो हमें सौपें गये हैं|


भारत में हमारा कार्यालय 2003 में स्थापित किया गयाl भारत में हमारी प्रतिदिन की रोटी अध्ययन सामग्री प्रकाशित संसकरण (तिमाही पुस्तिकाएँ व सालाना पुस्तकें), ईमेल सब्सक्रिप्शन, वेबसाइट व मोबाईल ऐप जैसे अलग अलग साधनों के ज़रिए अंग्रेज़ी, हिन्दी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मराठी तथा मलयालम भाषाओं में उपलब्ध हैl प्रतिदिन उपासना सामग्री के अतिरिक्त हमारे पास मसीही जीवन, बाइबिल अध्ययन, आत्मिक उन्नति इत्यादि व्यापक विषयों पर प्रकाशित सामग्री तथा डिजीटल संसाधन भी उपलब्ध हैं|


हम बहुत सी भारत विशेष परियोजनाओं पर भी कार्य करते हैं जैसे कि प्रेम परियोजना, जहाँ हम बच्चों के बीच में काम करते हैं और उन्हें मसीह के सच्चे प्रेम की ओर अग्रसर करते हुए प्रेम के प्रति सांसार के दृष्टिकोण और पोर्नोग्राफी के जाल से बचने में सहायता करते हैंl ‘आशा परियोजना’ हमारी एक अन्य परियोजना है जहाँ हम मसीही अस्पतालों के साथ मिलकर कार्य करते हैं और इन अस्पतालों में आने वाले लोगों के लिए आशा और प्रोत्साहन पर विशेष संसाधन उपलब्ध कराते हैंl नीचे हमारी अलग अलग परियोजनाओं के विषय में और अधिक पढ़ें|


हमारी प्रतिदिन को रोटी को दुनिया भर के दर्जनों देशों और असंख्य स्थानों में लाखों लोगों के द्वारा पूरा दिन पढ़ा जाता हैl और इसके पन्ने खोलने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक बात हमेशा सच है: यह यीशु मसीह के साथ सम्बन्ध से प्राप्त होने वाले आनन्द तथा परमेश्वर के पवित्र वचन में मिलने वाले अनन्त ज्ञान की ओर इशारा करती है|