मैं आप तेरे साथ चलूँगा और तुझे विश्राम दूँगाl निर्गमन 33:14

मैं उस समय को कभी नहीं भूल सकता जो मैंने पहली बार अस्पताल में बितायाl सात साल की छोटी सी आयु में मुझे कमर का तपेदिक हो गयाl इससे पहले मैंने कभी घर से बाहर रात नहीं बिताई थी और अस्पताल में दाखिल होने का विचार मुझे भयभीत कर रहा थाl

हमारे स्वर्गीय पिता हमारे हर एक परिस्थिति और कठिनाइयों का सामना करते वक्त हमारे नजदीक होते हैं।

जब मेरी हालत बिगड़ती गई तो डॉक्टरों ने एक चिकित्सीय प्रक्रिया का उपयोग करने का फैसला किया जो कि बेहद पीड़ादायक थी और इस वजह से इसके लिए बेहोशी की दवा देना आवश्यक थाl लेकिन, डॉक्टर जॉन होगेन ने मेरे पिता को ऑपरेशन कक्ष में मेरे साथ रहने की अनुमति देकर इसे मेरे लिए आसान कर दियाl जब मुझे बेहोशी की दवा दी जाने लगी तो मैंने कहा, “डॉक्टर, क्या मैं बस एक बार और अपने डैडी से मिल सकता हूँ?” मेरे पिता ने मेरा हाथ अपने हाथ में लिया और कहा, “हैनरी, बहादुर बनl सब ठीक हो जाएगाl बस तीन लम्बी और गहरी साँसे ले और तुझे नींद आ जाएगीl मैं पूरा समय यहाँ तेरे पास ही रहूँगाl”

मैंने वही किया जो उन्होंने कहा था और सही सलामत ऑपरेशन कक्ष से बाहर आयाl यह जानकर कि इस सारे समय मेरे पिता वहाँ मेरे पास होंगे, इससे मेरा सारा भय जाता रहा और मुझे शांति मिलीl और जब सामान्य रोगी कक्ष में मुझे होश आया तो वह तब भी वहाँ मेरे पास ही थेl

इसी प्रकार से उस प्रत्येक स्थिति में और उस प्रत्येक परेशानी में जिसका हम सामना करते हैं हमारा स्वर्गीय पिता हमारे निकट होगाl जैसे उसने मूसा को अपनी उपस्थिति का आश्वासन दिया, हम भी आश्वस्त हो सकते हैं कि वह हमारे साथ होगा और हमें विश्राम देगाl

 

तू, रूह मेरी खुश होती सिर्फ तेरे हुजूर,

मुसीबत में तू ही है आस,, तू दिन में तसल्ली, और रात में सुरूर,,

दिन में मेरा दिलासा और रात में मेरा गीत

तू मेरी उम्मेद और मीरास स्वेन

जब परमेश्वर आपके पीछे है तो आप

अपने सामने खड़ी किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकते हैंl

पढ़ने के लिए आज का बाइबिल पाठ – निर्गमन 33:12-17

मूसा ने यहोवा से कहा, “सुन तू मुझ से कहता है, ‘इन लोगों को ले चल;’ परन्तु यह नहीं बताया कि तू मेरे संग किसको भेजेगा। तौभी तू ने कहा है, ‘तेरा नाम मेरे चित्त में बसा है, और तुझ पर मेरे अनुग्रह की दृष्टि है।’ और अब यदि मुझ पर तेरे अनुग्रह की दृष्टि हो, तो मुझे अपनी गति समझा दे, जिससे जब मैं तेरा ज्ञान पाऊँ तब तेरे अनुग्रह की दृष्टि मुझ पर बनी रहे। फिर यह भी ध्यान रख कि यह जाति तेरी प्रजा है।” यहोवा ने कहा, “मैं आप तेरे साथ चलूँगा और तुझे विश्राम दूँगा।” उसने उससे कहा, “यदि तू आप न चले, तो हमें यहाँ से आगे न ले जा। यह कैसे जाना जाए कि तेरे अनुग्रह की दृष्टि मुझ पर और अपनी प्रजा पर है? क्या इससे नहीं कि तू हमारे संग संग चले, जिससे मैं और तेरी प्रजा के लोग पृथ्वी भर के सब लोगों से अलग ठहरें?”  यहोवा ने मूसा से कहा, “मैं यह काम भी, जिसकी चर्चा तू ने की है, करूँगा; क्योंकि मेरे अनुग्रह की दृष्टि तुझ पर है, और तेरा नाम मेरे चित्त में बसा है।”

अंतर्दृष्टि

इस्राएल के साथ अपनी उपस्थिति को सदैव बनाए रखने की परमेश्वर की प्रतिज्ञा वह आशीष है जिसे मसीही होने के नाते हम भी जान सकते हैंl यूहन्ना 14:18 में यीशु का वादा है कि हमें कभी भी त्यागा नहीं जाएगाl क्यों? इसका कारण है परमेश्वर के एक बच्चे के जीवन में पवित्र आत्मा की सदैव बनी रहने वाली उपस्थितिl