उठ, प्रकाशमान हो, क्योंकि तेरा प्रकाश आ गया है, और यहोवा का तेज तेरे ऊपर उदय हुआ है। यशायाह 60:1

हमारा चर्च एड़वैन्ट (यीशु के आगमन) के पहले रविवार को क्रिस्टिंगल चर्च आराधना के लिए मिलता है, जिसके बाद एक चाय पार्टी होती है। वर्ष के इस समय इंग्लैंड में ठंडक और अरोचकता का वातावरण होता है, क्रिस्टिंगल के प्रतीक के माध्यम से मसीह के प्रकाश को गले लगाना खुशी ही नहीं उम्मीद भी लाता है।

जैसे ही चर्च में अंधेरा होता है, हम उम्मीद की खामोशी में बैठते हैं; प्रत्येक बच्चा एक क्रिस्टिंगल पकड़ा होता है, जो लाल रंग के रिबन से बंधा एक संतरा (नारंगी) होता है। इसके ऊपर एक जली हुई सफेद मोमबत्ती है और इसमें किशमिश लगी चार टूथपिक घुसी होती है। संतरा दुनिया का प्रतीक होता है, मोमबत्ती मसीह के प्रकाश की ओर इशारा करती है, लाल रिबन उसके लहु का प्रतीक है, और किशमिश पृथ्वी के फलों का प्रतिनिधित्व करती है। कमरे के चारों ओर बिखरी हुई कई मोमबित्तयों को देखकर मैं अंधेरे में मसीह के प्रकाश के लिए आभारी हूं।

परमेश्वर ने अपने लोगों, इस्राएलियों से कहा, कि वह उनका प्रकाश है, “उठ प्रकाशमान हो क्योंकि तेरा प्रकाश आ गया है” यशायाह 60:1। यद्यपि पृथ्वी अन्धकार में डूबी हुई थी, फिर भी परमेश्वर राष्ट्रों को उनके बीच में अपने प्रकाश के द्वारा अपने पास बुलाएगा (पद 2–3)। नए नियम में, परमेश्वर के पुत्र, यीशु ने, स्वयं को जगत की ज्योति के रूप में प्रकट किया, यह कहते हुए कि जो कोई उसका अनुसरण करेगा वह कभी भी अन्धकार में नहीं चलेगा (यूहन्ना 8: 12)।

अगर हमें लगता है कि हम अंधेरे से घिरे हुए हैं, तो हम भरोसा कर सकते हैं कि परमेश्वर यीशु के माध्यम से अपना प्रकाश चमकाते हैं। हम इस सच्चाई को पकड़े रह सकते हैं कि उसके साथ हमें हमेशा जीवन का प्रकाश मिलेगा। —एमी बाउचर पाई

यीशु, आपके जीवन में कैसे प्रकाश लाया है? आज आप दूसरों के साथ उसका प्रकाश कैसे साझा कर सकते हैं?

यीशु, जगत की ज्योति मुझ पर प्रकाश चमकाए कि मैं अपने समुदाय में तेरा प्रकाश फैलाऊं।

आकाश में परमेश्वर की महिमा और पृथ्वी पर उन मनुष्यों में जिनसे वह प्रसन्न है शान्ति हो। लूका 2:14

संसार में सभी क्रिसमस उपहार मसीह की उपस्थिति के बिना कुछ भी नहीं हैं। — डेविड यिर्मयाह

वचन ने हर उस चीज़ को जीवन दिया जिसे बनाया गया था, और उसका जीवन सभी के लिए ज्योति लाया। ज्योति अँधकार में चमकती है, और अँधकार उसे कभी बुझा नहीं सकता। यूहन्ना 1: 4– 5

जो लोग यीशु मसीह नामक ज्योति को नहीं चलाते हैं वे एक अंधेरी दुनिया में चल रहे हैं और वे नहीं जानते हैं कि वे आत्मिक रूप से मर चुके हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि वे ऐसे ही रहें। उन्हें केवल इतना करना है कि यीशु नामक ज्योति को चालू करना है। उन्हें केवल उसकी बात सुननी और उसका अनुसरण करना है। वे फिर कभी ठोकर नहीं खाएंगे, और वे स्पष्ट रूप से देखेंगे। — टोनी इवांस

मेरी आंखों ने तेरे उद्धार को देखा है, जिसे तू ने सब देशों के लोगों के सामने तैयार किया है। कि वह अन्यजातियों को प्रकाश देने के लिये ज्योति और वह तेरे निज लोग इस्राएल की महिमा हो! लूका 2: 30–32

क्रिसमस सबसे सही मायने में क्रिसमस है जब हम उन लोगों के लिए प्यार की रोशनी देकर इसे मनाते हैं जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है । — रूथ कार्टर स्टेपलटन

मैं जगत में ज्योति होकर आया हूं ताकि जो कोई मुझ पर विश्वास करे वह अन्धकार में न रहे । यूहन्ना 12: 46

परमेश्वर अंधेरे में हमारे प्रकाश होने का वादा करता है, हमें वास्तविक मदद और चिरस्थायी आशा की देने का प्रस्ताव देकर। — चिटल डिक्सन

और वचन देहधारी हुआय और अनुग्रह और सच्चाई से परिपूर्ण होकर हमारे बीच में डेरा कियाए और हम ने उस की ऐसी महिमा देखीए जैसी पिता के एकलौते की महिमा। यूहन्ना 1:14

एक बार हमारी दुनिया में, एक अस्तबल में कुछ ऐसा था जो हमारी पूरी दुनिया से भी बड़ा था। — सी एस लुइस

“क्योंकि हमारे लिये एक बालक उत्पन्न हुआ, हमें एक पुत्र दिया गया है, और प्रभुता उसके कांधे पर होगी, और उसका नाम अद्भुत युक्ति करनेवाला पराक्रमी परमेश्वर, अनन्तकाल का पिता, और शान्ति का राजकुमार रखा जाएगा। उसकी प्रभुता सर्वदा बढ़ती रहेगी, और उसकी शान्ति का अन्त न होगा, इसलिये वह उसको दाऊद की राजगद्दी पर इस समय से लेकर सर्वदा के लिये न्याय और धर्म के द्वारा स्थिर किए और संभाले रहेगा। सेनाओं के यहोवा की धुन के द्वारा यह हो जाएगा।” यशायाह 9: 6–7

यशायाह 60: 1–3

1 “उठ, प्रकाशमान होय क्योंकि तेरा प्रकाश आ गया हैए और यहोवा का तेज तेरे ऊपर उदय हुआ है। 2 देख, पृथ्वी पर तो अन्धियारा और राज्य राज्य के लोगों पर घोर अन्धकार छाया हुआ है, परन्तु तेरे ऊपर यहोवा उदय होगा, और उसका तेज तुझ पर प्रगट होगा। 3 और अन्यजातियां तेरे पास प्रकाश के लिये और राजा तेरे आरोहण के प्रताप की ओर आएंगे।”