परन्तु जब तू दान करें, तो जो तेरा दाहिना हाथ करता है, उसे तेरा बायां हाथ न जानने पाए I मत्ती 6:3
जब मैंने पहली बार कॉलेज से स्नातक(graduate)की उपाधि प्राप्त की, तो मुझे खर्च करने के लिए एक सख्त किराने का बजट-पच्चीस डॉलर प्रति सप्ताह (जो भारतीय धन राशि के अनुसार लगभग 2000 रूपए होते है) अपनाने की आवश्यकता थी। एक दिन, चेकआउट लाइन में प्रवेश करते समय, मुझे संदेह हुआ कि मेरे द्वारा चुने गए किराने के सामान की कीमत मेरे बचे हुए पैसों से थोड़ी अधिक थी। “जब हम बीस डॉलर तक पहुँच जाएँ तो बस रुक जाओ,” मैंने कैशियर से कहा, और मैं वह सब कुछ खरीद सकी जो मैंने चुना था सिवाय शिमला मिर्च के एक बैग के।
जैसे ही मैं घर जाने वाली थी, मेरी कार के पास एक आदमी रुका। “ये रही आपकी शिमला मिर्च, मैडम,” उसने मुझे बैग थमाते हुए कहा। इससे पहले कि मेरे पास उसे धन्यवाद देने का समय होता, वह तब तक दूर निकल चुका था।
इस दयापूर्ण कार्य की सरल (सीधी-सादी) सी भलाई को याद करना अभी भी मेरे दिल को प्रसन्न करता है और मत्ती 6 में यीशु के शब्दों को याद दिलाता है। उन लोगों की आलोचना करते हुए जिन्होंने जरूरतमंदों को देने का दिखावा किया (पद 2) यीशु ने अपने शिष्यों को एक अलग तरीका सिखाया। देने के विषय को अपने और अपनी उदारता के बारे में न बनाते हुए, येशु ने आग्रह किया कि दान इतने गुप्त रूप से दिया जाना चाहिए जैसे कि उनके बाएं हाथ को भी यह पता न चले कि उनका दाहिना हाथ दे रहा है (पद. 3)
जैसा कि एक व्यक्ति की अनाम दया ने मुझे याद दिलाया कि, देना/दान कभी भी हमारे बारे में नहीं होना चाहिए। हम केवल इसलिए देते हैं क्योंकि हमारे उदार परमेश्वर ने हमें इतनी उदारता से दिया है (2 कुरिन्थियों 9:6-11)। जब हम चुपचाप और उदारता से देते हैं, हम यह दर्शाते हैं कि वह कौन है – और सिर्फ परमेश्वर को ही धन्यवाद मिलता है जिसके वह हकदार है (पद 11)।
द्वारा: मोनिका ला रोज़
विचार
क्या आप कभी अनाम दया के प्राप्तकर्ता रहे हैं? Facebook.com/ourdailybreadindia पर अपनी कहानी साझा करें।
चुपचाप और उदारता से देना परमेश्वर की उदारता को दर्शाता है।
|
|
|