आरामदेह हाथ
मुझे ओपन हार्ट सर्जरी के बाद एक एलर्जी हो गई। मैं एक दैनिये अवस्था में था जबकि गले के अंदर एक पाइप लगा था और मेरा शरीर बुरी तरीके से कांप रहा था और एक समय मैं इतना कांपा कि मेरी नर्स ने मेरा हाथ ऐसे पकड़ा जो कि एक अचानक स्पर्श था- उसने मुझे बहुत ही धीरे से छुआ और मैं आराम पाने लगा, जिससे कि मेरा शरीर बुरी तरीके से कांपना बंद हो गया।
इस प्रतिक्रिया को नर्स ने अन्य बीमार लोगों के साथ उपचार करते समय सीखा और जाना कि यह एक आरामदेह तरीका है जो मेरी भी सहायता कर सकता है यह एक बहुत ही विचित्र उदाहरण था कि परमेश्वर कैसे अपने बालकों को परेशानियों के मध्य आराम उपलब्ध कराता है।
और जो दूसरों का ख्याल रखते हैं उनके लिए आराम, एक याद रखने वाला बहुत ही शक्तिशाली और विशिष्ट यंत्र बन जाता है, और जिसके बारे में पौलुस 2 कुरीन्थियों 1:3-4 में बताते हैं- यह परमेश्वर के टूलबॉक्स का एक विशिष्ट भाग है। हमें अन्य लोगों को आराम पहुंचा कर कितना आराम मिलता है। यह याद दिला कर परमेश्वर अपने आराम का प्रभाव हम पर कई गुना बढ़ाता है (पद 4-7)। उसके प्रेम का एक अन्य प्रमाण है और जिसे हम कभी-कभी तो बड़ी ही सादगी के आचरण द्वारा दूसरों में बांट सकते हैं।
– रैंडी किलगोर
|
|