उन्नति का समय


banner image

उन्नति का समय

हम भले काम करने में हियाव न छोड़े, क्योंकि यदि हम ढीले न हों, तो ठीक समय पर कटनी काटेंगे। – गलातियों 6:9

डेबी मैं अपने नए घर में एक कीट और्चेड विचित्र वृक्ष को देखा। उस दिन कल्पना की कि जब इसमें से नहीं टहनियां निकलेंगे तो यह कितना सुंदर दिखेगा उसने उस वृक्ष को खिड़की के पास रख दिया कुछ एक पत्तियों को उसमें से निकाल दिया और पानी डाल दिया ‌ प्रत्येक हफ्ते हो उस पौधे का संज्ञान लेती और उसमें से कुछ भी नया नहीं निकल कर आया उसने अपने पति से कहा किसके लिए वह एक महीना दूंगी और यदि इसमें कुछ भी नहीं निकल कर आया तो मैं इसे बाहर फेंक दूंगी।

परंतु जब निर्णय लेने का दिन आया तब विश्वास ना कर सके पत्तों के बीच में से दो नई कलियां निकल कर आ रही थी वह पौधा अभी भी जीवित था।

क्या आपको अपनी आत्मिक अवनोती देख कर कभी शोक होता है। हो सकता है कि आपको अक्सर गुस्सा आ जाता हो या फिर एक मसालेदार निंदा करते हों। और हो सकता है कि आप कुछ समय के लिए प्रार्थना ना करें या फिर वचन को ना पड़े।

ऐसा क्यों नहीं करते कि आप अपने एक विश्वसनीय मित्र को अपने उन आत्मिक क्षेत्रों के विषय में बताएं जिनमें आप बेहतर होना चाहते और उस मित्र से अपने लिए प्रार्थना करने और उसके लिए उत्तरदायित्व होने को कहे। धीरज बंद हो जब आप पवित्र आत्मा को अपने भीतर काम करने देंगे तो आपकी उन्नति होगी।

– मारियन

 

 

 

banner image