किसी को रथों को, और किसी को घोड़ों का भरोसा है, परन्तु हम तो अपने परमेश्वर यहोवा ही का नाम लेंगे। भजन संहिता 20:7
भय ने मनुष्य के जीवन पर बत्तीस वर्षों तक शासन किया। अपने अपराधों के लिए पकड़े जाने के डर से, वह अपनी बहन के फार्महाउस में छिप गया, कहीं नहीं गया और किसी से मिलने नहीं गया, यहाँ तक कि अपनी माँ के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुआ। जब वह चौंसठ वर्ष के थे, तब उन्हें पता चला कि उनके खिलाफ कभी कोई आरोप दायर नहीं किया गया था। वह व्यक्ति सामान्य जीवन फिर से शुरू करने के लिए स्वतंत्र था। हाँ, सज़ा का ख़तरा वास्तविक था, लेकिन उसने इसके डर को अपने ऊपर हावी होने दिया।
इसी तरह, जब पलिश्तियों ने एला की घाटी में उन्हें चुनौती दी तो इस्राएलियों पर भय हावी हो गया। खतरा वास्तविक था. उनका शत्रु गोलियत 9 फीट 9 इंच लंबा था और उसके शरीर के कवच का वजन अकेले 125 पाउंड था (1 शमूएल 17:4-5)। चालीस दिनों तक, हर सुबह और शाम, गोलियत ने इस्राएली सेना को उससे लड़ने के लिए चुनौती दी। लेकिन किसी ने आगे आने की हिम्मत नहीं की। जब तक दाऊद ने युद्ध क्षेत्र का दौरा नहीं किया, तब तक कोई नहीं आया। उसने चुनौती देते हुए सुना और देखा, और स्वेच्छा से गोलियत से लड़ने के लिए तैयार हो गया।
जबकि इस्राएली सेना में हर कोई सोचता था कि गोलियत लड़ने के लिए बहुत बड़ा था, चरवाहा लड़का दाऊद जानता था कि गोलियत परमेश्वर के लिए बहुत बड़ा नहीं था। उन्होंने कहा, “प्रभु बचाता है; क्योंकि लड़ाई प्रभु की है” (पद. 47)।
जब हम भय से घिर जाते हैं, तो आइए दाऊद के उदाहरण का अनुसरण करें और समस्या का सही दृष्टिकोण प्राप्त करने के लिए अपनी आँखें परमेश्वर पर केंद्रित करें। खतरा वास्तविक हो सकता है, लेकिन जो हमारे साथ है और हमारे लिए है, वह उससे भी बड़ा है जो हमारे खिलाफ है।
– अल्बर्ट ली
विचार
आप किस बड़ी लड़ाई का सामना कर रहे हैं जिससे आप डरे हुए हैं? आप जानबूझकर जीवित परमेश्वर पर अपनी आँखें कैसे टिका सकते हैं?
धन्यवाद, परमेश्वर, कि आप मेरे जीवन में किसी भी अन्य शूरवीर से बड़े हैं। मुझे आप पर विश्वास है।
|
|
|