पढ़ें: अय्यूब 2:1-13

तब वे सात दिन और सात रात उसके संग भूमि पर बैठे रहे, परन्तु उसका दु:ख बहुत ही बड़ा जान कर किसी ने उससे एक भी बात न कही। (पद 13)

मेरे कुछ प्रिय मित्रों ने अपने छोटे लड़के, राफेल को केवल 8 सप्ताह के जीवन के बाद मृत्यु के कारण खो दिया। हालाँकि मेरा दिल उनके लिए टूट गया था और मैं उन्हें सांत्वना देना चाहता था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि उनके दर्द को कैसे कम किया जाए।

अय्यूब को भी अविश्वसनीय हानि और दुःख का सामना करना पड़ा और उसे सांत्वना पाने की आवश्यकता थी। हालाँकि वह परमेश्वर का भय मानता था और बच्चों और संपत्ति से आशीषित था (अय्यूब 1:1-3), फिर भी वह कष्टों से बचा हुआ नहीं था।

शैतान का दावा था कि अय्यूब केवल इसलिए परमेश्वर के प्रति वफादार है क्योंकि परमेश्वर ने उसके चारों ओर बाड़ा लगाया हुआ है (1:9-10), और यदि वह अपना सब कुछ खो दे, तो अय्यूब निश्चित रूप से परमेश्वर की निंदा करेगा (पद 11)। प्रभु अपने सेवक की परीक्षा लेने के लिए सहमत हुए और दुख की बात है कि अय्यूब ने अपने बच्चों सहित सब कुछ खो दिया (पद 13-19)।

हालाँकि अय्यूब गहरे दुःख में था, फिर भी उसने यहोवा के नाम को धन्य कहा (पद 20-22)। तब शैतान ने अय्यूब को दर्दनाक घाव दिए, जिससे उसकी पत्नी तक कहने लगी, “क्या तू अब भी अपनी खराई पर बना है? परमेश्वर की निंदा कर और मर जा” (2:9)। हालाँकि, अय्यूब ने उसे डाँटा, और परमेश्वर के विरुद्ध कुछ भी कहने से इनकार कर दिया (पद 10)।

जब अय्यूब के तीन दोस्तों ने उसकी पीड़ा के बारे में सुना, तो वे उसे सांत्वना देने आए (पद 11)। अपने दुःखी मित्र को मुश्किल से पहचानते हुए, वे सात दिन और रात तक उसके साथ बैठे रहे – उससे एक शब्द भी नहीं बोले। क्योंकि उन्होंने देखा कि उसकी पीड़ा शब्दों से परे बहुत बड़ी थी (पद 12-13)।

इसी तरह, मेरे एक सहकर्मी, जिनकी पत्नी का निधन हो गया, उसका एक मित्र उनके घर आया और दुखद क्षति के बाद के महीनों के दौरान उनके साथ मौन बैठा रहा। शुरू में शांति अजीब लगी, लेकिन जल्द ही वह बिना शब्दों की सांत्वना और संगती के क्षणों का आनंद लेने लगा।

हम अक्सर ऐसा कुछ कहने या करने के लिए मजबूर महसूस करते हैं जिससे दुख में डूबी आत्मा को शांति मिल पाए, लेकिन कभी-कभी सबसे अच्छी चीज जो हम कर सकते हैं वह है परमेश्वर की उपस्थिति में दूसरों के साथ शांत बैठना (भजन 46:10)।

-रूथ ओ’रेली-स्मिथ

आगे

पढ़ें नीतिवचन 17:17 और विचार करें कि आप एक दुःखी मित्र की जरूरतों को सर्वोत्तम तरीके से कैसे पूरा कर सकते हैं।

अगला

जब आप शोक में थे तब किसी ने आपके लिए सबसे सार्थक बातें क्या कही या कीं? किसी दुःखी मित्र की मदद करने के लिए कभी-कभी चुप रहना सबसे अच्छा तरीका क्यों होता है?