छठवें महीने में परमेश्वर की ओर से जिब्राईल स्वर्गदूत, गालील के नासरत नगर में, 27 एक कुंवारी के पास भेजा गया जिसकी मंगनी यूसुफ नामक दाऊद के घराने के एक पुरुष से हुयी थी : उस कुंवारी का नाम मरियम था l
“आनंद और जय तेरी हो, जिस पर ईश्वर का अनुग्रह हुआ है! प्रभु तेरे साथ है!”
वह उस वचन से बहुत घबरा गयी, और सोचने लगी कि यह किस प्रकार का अभिवादन है?
स्वर्गदूत ने उससे कहा, “ हे मरियम, भयभीत न हो, क्योंकि परमेश्वर का अनुग्रह तुझ पर हुआ है l
देख, तू गर्भवती होगी, और तेरे एक पुत्र उत्पन्न होगा; तू उसका नाम यीशु रखना l
वह महान् होगा और परमप्रधान का पुत्र कहलाएगा; और प्रभु परमेश्वर उसके पिता दाऊद का सिंहासन उसको देगा,
और वह याकूब के घराने पर सदा राज्य करेग; और उसके राज्य का अंत न होगा l” ~लूका 1:31-32
चार वर्ष की कैटिलिन कमरे की बाकी सभी चीजों से बेखबर थी l लटके और लिपटे उपहारों के बारे में कोई विचार नहीं था l वह बस हमारे चरनी के दृश्य और उसके जन्म के पात्रों/चरित्रों के साथ खेलने के लिए संतुष्ट थी l मेरी रूचि कुछ और थी जो वह मरियम, यूसुफ़ और बच्चे को इधर-उधर ले जाने के दौरान कर रही थी : वह बार-बार गा रही थी “मरियम क्या तुम जानती थी?(Mary did you know?)─शब्द जो उसने दूसरों को गाते हुए सुना था l जैसे ही उसने मरियम को गोद में लिया, उसने मार्मिकता से उससे पूछा कि क्या वह जानती है कि उसका कीमती बच्चा कौन है l
मरियम के लिए कैटिलिन का सवाल महत्वपूर्ण है जिसका उत्तर सभी को देना चाहिए l क्या हम जानते हैं कि यीशु ही वह है जिसकी नबूवत उत्पत्ति 3 में शैतान का सिर कुचलने के लिए की गयी थी (पद.15)─क्रूस पर अपनी मृत्यु द्वारा शैतान, पाप और मृत्यु पर विजय प्राप्त करने के लिए? क्या हम जानते हैं कि वही मुक्तिदाता है जिसकी प्रतिज्ञा यशायाह 53 में किया गया था और जिसकी भविष्यवाणी मीका ने की थी वह सैंकड़ों साल बाद बैतलहम में पैदा होगा? (5:2) l हम जानते हैं कि उसके नाम─यीशु─का अर्थ है कि वह अपने लोगों को उनके पापों से बचाएगा (मत्ती 1:21) l हम यह भी जानते हैं कि मरियम का बच्चा बड़ा हुआ और उसने संसार के उद्धारकर्ता के रूप में क्रूस पर मरने का चुनाव किया (लूका 1:31; 2:30-32) l
“परमप्रधान का पुत्र” (1:32) ने हमें उसे जानने और उससे प्यार करने के लिए आमंत्रित किया है l आइए हम अपने अनमोल उद्धारकर्ता यीशु को हर दिन अधिक से अधिक जानने का चुनाव करें!
डेव ब्रेनन
मसीह आपके लिए क्या है? आप उसके विषय ज्ञान में और उसके लिए प्रेम में किस प्रकार उन्नति कर रहे हैं?
स्वर्गिक पिता, इस वर्ष क्रिसमस में, और भी अधिक लोग समझना आरम्भ करें कि यीशु कौन है और वास्तविक रूप से उसे अपने उद्धारकर्ता होने के लिए उस पर विश्वास करें l मैं जितना भी उसके विषय जानता हूँ दूसरों के साथ साझा करूँ!