मैं प्रार्थना करता हूं कि वह अपनी महिमा के धन के अनुसार तुम्हें यह दान दे कि तुम उसके आत्मा से अपने भीतरी मनुष्यत्व में सामर्थ्य पाकर बलवन्त होते जाओ (व.16)। पढ़ें: इफिसियों 3:14-21
अरबपति संस्थापकों बिल गेट्स और वारेन बफेट द्वारा 2009 में गठित “द गिविंग प्लेज” (The Giving Pledge ), दुनिया के सबसे धनी लोगों को दूसरों की मदद करने के लिए अपनी अधिकांश पैसे देने के लिए प्रोत्साहित करने का एक अभियान है। बफेट खुद इसका नेतृत्व कर रहे हैं और अपनी मृत्यु तक अपनी 99 प्रतिशत संपत्ति दान करने की योजना बना रहे हैं। यह एक अविश्वसनीय दरियादिली का कार्य है! लेकिन यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि उनकी वर्तमान संपत्ति $72.3 बिलियन है, जिसका अर्थ है कि अगर वह अपनी संपत्ति का 99 प्रतिशत दे देते हैं, तो उनके पास अभी भी $700 मिलियन शेष होंगे।
अध्याय 3 में इफिसियों के लिए पौलुस की प्रार्थना प्रकट करती है कि कोई कितना भी धनी क्यों न हो, जो मसीह में हैं उनके पास कहीं अधिक धन है। हमारे पास परमेश्वर के “महिमामय, असीमित साधन” तक पहुंच है जिसने “[हमें] अपने आत्मा के द्वारा भीतरी सामर्थ्य से सामर्थ दी” (व.16)। इन गैर-आर्थिक धन में एक प्रेम शामिल है जो इतना विशाल है कि हम शायद ही इसके पैमाने को जान सकेंगे (व.19)। और तो और, यीशु उन लोगों के लिए जो उस पर विश्वास करते हैं, “हमारे मांगने और सोचने से कहीं अधिक काम कर सकता है” (व.20)।
इस मामले में, हमें यह भी महसूस करना चाहिए कि बलिदान वास्तव में हमारे लिए बलिदान नहीं है – उनके लिए नहीं जो मसीह में संबंधात्मक रूप से समृद्ध हैं। इसलिए भले ही हम पवित्रशास्त्र में उदारता से देने के लिए बार-बार पुकार सुनते हैं, जैसे कि विधवा की भेंट की कहानी या अच्छे सामरी के उदाहरण में पाते है (एक आदमी जिसने अपना समय और पैसा दुश्मन की देखभाल के लिए दिया), हमें हमेशा ऐसा करना चाहिए (मरकुस 12:41-44 में पाया गया; लूका 10:30-37)।
जैसा कि हम करते हैं, हम पाएंगे कि हम यीशु में बहुतायत से धनी हैं कि बलिदान वास्तव में हमारे लिए बलिदान नहीं है। हम परमेश्वर के “असीमित संसाधनों” के प्राप्तकर्ता बने रहते हैं – हमारे लिए संसाधन जिन्हें हम स्वतंत्र रूप से दूसरों तक बढ़ा सकते हैं (इफिसियों 3:16)!
लेखक: पीटर चिन
प्रतिबिंब
अगला क्या आप यीशु में धनी महसूस करते हैं? क्यों या क्यों नहीं? आप अपने आप को मसीह में अपने महान धन की बेहतर याद कैसे दिला सकते हैं?