क्योंकि हम उसके बनाए हुए हैं, और मसीह यीशु में उन भले कामों के लिए सृजे गए हैं। इफिसियों 2:10
मेरी सहेली अपने किराने के सामान का भुगतान करने के लिए इंतजार कर रही थी कि तभी उसके सामने खड़ा आदमी उसकी तरफ मुड़ा और उसे £10 ($14) (जो भारतीय धनराशी के अनुसार लगभग 820 रुपयों के बराबर है) का वाउचर थमा दिया। नींद पूरी नहीं होने के कारण वह बहुत थकी हुई थी I उस व्यक्ति के इस दयापूर्ण कार्य को देख कर कर वह भावुक हो कर रो पड़ी; और फिर वह अपने रोने के बारे में सोच कर खुद पर ही हंसने लगी। इस अनपेक्षित दया ने उसके ह्रदय को छू लिया और उसके थकावट भरे समय के दौरान उसे आशा दी। किसी दूसरे व्यक्ति के माध्यम से परमेश्वर की भलाई पाने के लिए उसने परमेश्वर को धन्यवाद दिया।
देने का विषय के बारे में प्रेरित पौलुस ने इफिसुस में गैर-यहूदी मसीहियों को अपनी पत्री में लिखा था। उसने उन्हें अपने पुराने जीवन को पीछे छोड़ने और नए को गले लगाने के लिए कहा, यह कहते हुए कि वे अनुग्रह द्वारा बचाए गए थे। उसने समझाया, कि इस बचाने वाले अनुग्रह से जो, “अच्छे काम करने” की हमारी इच्छा को प्रवाहित करता है, क्योंकि हम परमेश्वर की छवि में बनाए गए हैं और उसकी “रचना” हैं (2:10) । हम भी, सुपरमार्केट के उस व्यक्ति की तरह, अपने दैनिक कार्यों के माध्यम से परमेश्वर के प्रेम को फैला/साझा कर सकते हैं।
निस्संदेह, हमें परमेश्वर के अनुग्रह को साझा करने के लिए भौतिक वस्तुएँ देने की आवश्यकता नहीं है; हम कई अन्य कार्यों के द्वारा उसके प्रेम को दिखा सकते हैं। जब कोई हमसे बात करता है तो हम उसकी बात सुनने के लिए समय निकाल सकते हैं। जो हमारी सेवा कर रहा है, हम उससे पूछ सकते हैं कि वह कैसा है। हम किसी जरूरतमंद की मदद के लिए रुक सकते हैं। जैसे हम दूसरों को देते हैं, हम बदले में आनंद प्राप्त करेंगे (प्रेरितों के काम 20:35)।
द्वारा: एमी बाउचर पाय
विचार
हम परमेश्वर के उपहारों को देकर उसके प्रेम को बांटने के लिए सृजे गए हैं I
प्रिय पिता, आपने हमें अपने स्वरूप में बनाया है, और हम आनन्दित हैं कि हम आपके प्रेम और जीवन को साझा कर सकते हैं। आज दूसरों को देने के अवसर देखने में हमारी सहायता करें।
|
|