परन्तु धर्मियों की प्रार्थना सुनता हैl – नीतिवचन 15:29

खेल समाचार लेखक वेड्डी स्पोएलस्ट्रा और उनकी पत्नी जीन दोनो ही अस्सी वर्षीय वृद्ध हैं जो प्रतिदिन यीशु मसीह में विश्वास के जीवन के महत्व को प्रदर्शित करते हैंl

प्रार्थना काम करता है इसको सिद्ध करने के लिए हमें अध्ययन की आवश्यकता नहीं है। परमेश्वर का वचन हमें आश्वस्त करता है कि वह कार्य करता है।

जीन तीन वर्षों से दिल के संकुचित दौरे से पीड़ित हैंl पिछली पतझड़ ऋतु में जब जीन का मेडिकल चैकअप हुआ तो उनकी डाक्टर ने कहा, “आपका दिल अब ठीक है और फेफड़े भी साफ़ हैंl लगता है कि दोनों धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैंl” जब वेड्डी ने यह कहकर उत्तर दिया कि “प्रभु की स्तुति हो” तो डाक्टर ने कहा, “बहुत बढ़िया! आप दोनों का रवैया बहुत सकारात्मक हैl आप उत्तर मिलने वाली प्रार्थनाओं में विश्वास रखते हैंl जैसा कि मैंने पहले भी कहा, प्रार्थना चिक्तिसीय देखभाल का एक बहुत बड़ा अंग हैl”

एक ऐसे डाक्टर के विषय में सुनना रोमांचक है जो प्रार्थना और रोगी की देखभाल के बीच के सम्बन्ध की बात को स्वीकार करता होl हालांकि यह कोई नई बात नहीं हैl अध्ययनों से यह प्रमाणित हो चुका है कि प्रार्थना चंगाई की प्रक्रिया को तेज़ कर सकती है, चाहे यह प्रार्थना स्वयं रोगी करे या दूसरे करेंl परन्तु यह साबित करने के लिए हमें अध्ययनों की आवश्यकता नहीं है कि प्रार्थना काम करती हैl परमेश्वर का वचन हमें बताता है कि यह काम करती हैl

क्या आपने प्रभु से अपनी आज़माइशों के विषय में बात करते हुए समय बिताया है? वह जानता कि आपकी आवश्यकता को कैसे पूरा करना है, चाहे वह इसे सीधे तौर पर दखल देकर करे (भजन संहिता 34:17) या अपनी उपस्थिति के दिलासे के द्वारा (पद 18)l आज ही अपने हृदय से उस पर भरोसा करेंl

 

प्रार्थना हमारे लिए शांति और शक्ति को लाती है ,

ताकि हम मसीही के तरीके से जी सकें;

प्रार्थना हमें जीवते परमेश्वर के साथ जोड़ती है

इसलिए हम प्रार्थना करेंl – एनन

प्रतिदिन प्रार्थना करना प्रतिदिन की चिंताओं का उत्तम उपचार हैl

पढ़ने के लिए आज का बाइबिल पाठ – भजन संहिता 34:15-22

यहोवा की आँखें धर्मियों पर लगी रहती हैं, और उसके कान भी उनकी दोहाई की ओर लगे रहते हैं। यहोवा बुराई करनेवालों के विमुख रहता है, ताकि उनका स्मरण पृथ्वी पर से मिटा डाले। धर्मी दोहाई देते हैं और यहोवा सुनता है, और उनको सब विपत्तियों से छुड़ाता है। यहोवा टूटे मनवालों के समीप रहता है, और पिसे हुओं का उद्धार करता है। धर्मी पर बहुत सी विपत्तियाँ पड़ती तो हैं, परन्तु यहोवा उसको उन सबसे मुक्‍त करता है। वह उसकी हड्डी हड्डी की रक्षा करता है; और उनमें से एक भी टूटने नहीं पाती। दुष्‍ट अपनी बुराई के द्वारा मारा जाएगा; और धर्मी के बैरी दोषी ठहरेंगे। यहोवा अपने दासों का प्राण मोल लेकर बचा लेता है; और जितने उसके शरणागत हैं उन में से कोई भी दोषी न ठहरेगा।

अंतर्दृष्टि

बाइबिल में सबसे ज़्यादा दिलासा देने वाले पदों में से एक है भजन संहिता 34:18l जब हम पीड़ा में होते हैं तो वह देखता है और हमें सम्भालता हैl जब हम दुखी होते हैं तो वह निकट आता है और हमें बचाता हैl जब हमें उसकी आवश्यकता होती है तो हमारा प्रभु हमारे टूटे हुए दिल और पश्चातापी मन को देखता हैl वह हमारी आत्मा की गहराई में और हमारी पीड़ा के बिंदु पर हमसे बात करता हैl (भजन संहिता 136:26)l