मैं उन पर परमेश्वर की दया दिखाना चाहता हूं। 2 शमूएल 9:3

अपने बच्चों के साथ अकेले विमान में सवार होकर,एक जवान माँ ने अपनी तीन साल की बेटी को शांत करने की भरपूर कोशिश की, जो लात मारना और रोना शुरू कर रही थी। और फिर तभी उसका चार महीने का भूखा बेटा भी बिलखने लगा।

उसके बगल में बैठे एक यात्री ने जल्दी से बच्चे को पकड़ने की पेशकश की, जेसिका ने तब तक अपनी बेटी को संभाल लिया था लिया। फिर उस यात्री ने – एक युवा पिता के रूप में अपने दिनों को याद करते हुए – उस छोटी बच्ची के साथ रंग भरने की किताब में रंग भरने लगा, और तब तक जेसिका ने अपने नन्हे बेटे को खाना खिलाया। और अगली कनेक्टिंग (connecting) फ्लाइट में भी, उसी आदमी ने जरूरत पड़ने पर फिर से सहायता करने की पेशकश की।

जेसिका ने याद किया, “इसमें (घटना में) परमेश्वर के हाथ ने मुझे भाव विभोर कर दिया था। [हमें] किसी के भी बगल में बिठाया जा सकता था, लेकिन हम सबसे अच्छे पुरुषों में से एक के बगल में बैठे थे जिनसे हम आज तक कभी मिले होंगे।”

2 शमूएल 9 में, हम एक और उदाहरण के बारे में पढ़ते हैं जिसे मैं इच्छानुरूप दया कहती हूं। राजा शाऊल और उसके पुत्र योनातन के मारे जाने के बाद, कुछ लोगों ने सोचा कि दाऊद सिंहासन के लिए अपने दावे के लिए किसी भी प्रतिद्वंद्वी को समाप्त कर देगा। परन्तु बजाय इसके, दाऊद ने पूछा, “क्या शाऊल के घराने में से अब तक कोई अब तक बचा है, जिस पर मैं परमेश्वर की सी प्रीति दिखाऊं?” (पद. 3)। तब योनातन के पुत्र मपीबोशेत को दाऊद के पास लाया गया, जिसने उसकी विरासत को बहाल किया और उसे गर्मजोशी से अपनी मेज़ पर नित्य भोजन करने के लिए आमंत्रित किया – जैसे कि वह उसका अपना पुत्र हो (पद-11)।

परमेश्वर की अपार कृपा के लाभार्थियों के रूप में, आइए हम दूसरों के प्रति इच्छानुरूप दया दिखाने के अवसरों की तलाश करें (गलातियों 6:10)।

द्वारा: सिंडी हैस कास्पर

विचार

आप किस पर परमेश्वर की दया दिखा सकते हैं? अगर कोई किसी दुःख में हो या निराशा में हो तो ऐसे में आप दया का कौन सा विशिष्ट कार्य प्रदर्शित कर सकते हैं?
स्वर्गीय पिता, आपने मुझ पर जो दया दिखाई है, उसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। इसे दूसरों पर न्योंछावर करने में मेरी सहायता करें

 

 

 

banner image