इसलिये परमेश्वर के चुने हुओं की नाईं जो पवित्र और प्रिय हैं, बड़ी करूणा, और भलाई, और दीनता, और नम्रता, और सहनशीलता धारण करो। और यदि किसी को किसी पर दोष देने को कोई कारण हो, तो एक दूसरे की सह लो, और एक दूसरे के अपराध क्षमा करो:

जैसे प्रभु ने तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी करो। और इन सब के ऊपर प्रेम को जो सिद्धता का कटिबन्ध है बान्ध लो। और मसीह की शान्ति जिस के लिये तुम एक देह होकर बुलाए भी गए हो, तुम्हारे हृदय में राज्य करे, और तुम धन्यवादी बने रहो।  

~कुलुस्सियों 3:12-15

ऐसा लगता है कि हम शायद ही कभी अपने पसंदीदा क्रिसमस के पहले या दूसरे छंद से आगे जाते हैं l लेकिन, एक क्रिसमस भजन के शब्दों में गहराई से दबे हुए हैं─पद साथ में!─ऐसे शब्द हैं जो हमारे समय के साथ विशिष्ट रूप से मेल खाते हैं l “आओ, आओ इमैनुएल(O, O Come Emmanuel),” बारहवीं शताब्दी में लिखा गया, विनती करता है :

आओ, हे राष्ट्रों के राजा,
सभी मानव जाति के हृदय को एक कर दो l
हमारे सभी दुखद विभाजन को समाप्त कर दो l
और स्वयं हमारे शांति के राजा बन जाओ l

मैं हमारी खंडित, बिखरी हुयी पीढ़ी के लिए अधिक उपयुक्त प्रार्थना की कल्पना नहीं कर सकता l सार्वजनिक बहस और निजी असहमति के स्वर के साथ, जो क्रोध और आक्रामकता के लिए सर्वकालिक उच्च प्रतीत होता है, हमें हमारी मदद के लिए शांति के राजा की कितनी सख्त ज़रूरत है l हम अपने समुदायों, चर्चों, कार्य के स्थानों, संबंधों और परिवारों में प्रदर्शित “दुखद विभाजन” को केवल उसी की मदद से दूर किया जा सकता है जो क्षमा करने, चंगा करने और पुनर्स्थापित करने के लिए आया था l कोई आश्चर्य नहीं कि यशायाह ने आने वाले यीशु को “शांति का राजकुमार” कहकर उसकी आशा की थी (यशायाह 9:6) l

प्रेरित पौलुस ने हमसे इसे व्यवहार में लाने का आग्रह किया l उन्होंने लिखा, “मसीह की ओर से जो शांति आपके हृदयों में राज करती है, उसे रहने दें l” “जिसके लिए तुम एक देह होकर बुलाए भी गए हो” (कुलुस्सियों 3:15) l जैसे ही हम इस शांतिपूर्ण राजकुमार को अपने संबंधों को बहाल करने की अनुमति देते हैं, हम स्वयं उसकी शांति के माध्यम बन जाते हैं l

बिल क्रोडर

मैं अपने जीवन में टूटे हुए रिश्ते या विभाजनकारी व्यवहार कहाँ देखता हूँ? टूटने में मेरे योगदान के लिए मुझे किस्से क्षमा मांगने की ज़रूरत है? दूसरों के साथ सुलह करना इतना महत्वपूर्ण क्यों है?

हे पिता, हमें बचने के लिए शांति के राजकुमार को भेजने के लिए धन्यवाद l न केवल हमारे हृदयों में बल्कि हमारे संबंधों में भी उसकी शांति का अहसास करने में हमारी सहायता करें l हमें शांतिदूत बनने में सक्षम करें जो उसके शांति प्रदान करने वाले प्रेम के एजेंट हैं l