परन्तु जब समय पूरा हुआ, तो परमेश्वर ने अपने पुत्र को भेजा जो स्त्री से जन्मा, और व्यवस्था के अधीन उत्पन्न हुआ,

ताकि व्यवस्था के अधीनों को मोल लेकर छुड़ा ले, और हम को लेपालक होने का पद मिले l

और तुम जो पुत्र हो, इसलिए परमेश्वर ने अपने पुत्र के आत्मा को, जो ‘हे अब्बा, हे पिता कहकर पुकारता है,’ हमारे हृदयों में भेजा है l

 इसलिए तू अब दास नहीं, परन्तु पुत्र है; और जब पुत्र हुआ, तो परमेश्वर के द्वारा वारिस भी हुआ l  ~गलातियों 4:4

“कभी-कभी मैं अकेला महसूस करती हूँ, और यह मुझे सोचने पर विवश करता है कि उन्हें यहाँ से कितना अकेले निकलना होगा l बात कर रही थी एस्टेरिया, एक विश्वास-आधारित समुदाय समूह की निदेशिका, जो क्रिसमस को एल कैंपामेंटो(El Campamento) तक लेकर आयी, जो अस्थायी तम्बू शहर है जहां नशे के आदि कई लोग रहते हैं l उसने ध्यान किया कि कैसे छुट्टियां सड़क पर रहने वालों के लिए कठिन हो सकती है l इसलिए उसने त्यागी हुई सुइयों के बीच एक क्रिसमस ट्री स्थापित करके मसीह के प्रेम को मूर्त रूप देने का फैसला किया; उन्हें उपहार, गर्म पेय, और भोजन लाकर; और क्रिसमस कैरोल के गायन का नेतृत्व करके l प्रतिक्रिया उत्साहजनक थी, उसने कहा, कई बेघरों ने अपने परिवार द्वारा क्षमा किए जाने की इच्छा व्यक्त की और प्रार्थना की l

एल कैंपामेंटो(El Campamento) के लोगों की सेवा में, एस्टेरिया और उनकी टीम क्रिसमस के सच्चे सन्देश को चित्रित करती है─परमेश्वर का उपहार जो उसके पुत्र यीशु के द्वारा हमसे मिलने के लिए आता है l जैसा कि पौलुस ने गलातियों को लिखा, “परमेश्वर ने अपने पुत्र को भेजा जो स्त्री से जन्मा, और व्यवस्था के अधीन उत्पन्न हुआ, ताकि व्यवस्था के अधीनों को मोल लेकर छुड़ा ले, और हम को लेपालक होने का पद मिले” (गलातियों 4:4-5) l भले ही हम सब गलत करते हैं, परमेश्वर हमें उसका वारिस और संतान बनने के लिए आमंत्रित करता है (पद.7) l वह उन लोगों को जो सड़कों पर रहते हैं और जो हवेली में रहते हैं, को बुलाता है कि बचाने वाले अनुग्रह के उपहार को स्वीकार कर लें l

यीशु के द्वारा, परमेश्वर हमें क्रिसमस का वही सच्चा उपहार देता हैं जहाँ हम हैं l हम प्यार के इस उपहार को प्राप्त करें और साझा करें l

एमी बूशर पाई

आपको पहली बार कब समझ में आया कि क्रिसमस क्या है? आपने क्रिसमस के सच्चे उपहार को दूसरे के साथ कैसे साझा किया है?

यीशु, आज रात उन लोगों के लिए आराम लाएं जिनके पास कोई घर नहीं है, और मुझे आपके प्यार को व्यवहारिक तरीकों से साझा करने में सहायता करें, ताकि हम आपके कृपा के वाहक बन सकें l