उनके चले जाने के बाद प्रभु के एक दूत ने स्वप्न में यूसुफ़ को दिखाई देकर कहा, “उठ उस बालक को और उसकी माता को लेकर मिस्र देश को भाग जा; और जब तक मैं तुझ से न कहूं, तब तक वहीँ रहना, क्योंकि हेरोदेस इस बालक को ढूढ़ने पर है कि उसे मरवा डाले l”

तब वह रात ही को उठाकर बालक और उसकी माता को लेकर मिस्र को चल दिया,और हेरोदेस के मरने तक वहीँ रहा l इसलिए कि वह वचन जो प्रभु ने भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा था पूरा हो : “मैंने अपने पुत्र को मिस्र से बुलाया l”

जब हेरोदेस ने यह देखा, कि ज्योतिषियों ने उसके साथ धोखा किया है, तब वह क्रोध से भर गया, और लोगों को भेजकर ज्योंतिषियों द्वारा ठीक-ठीक बताए गए समय के अनुसार बैतलहम और उसके आस-पास के स्थानों के सब लड़कों को जो दो वर्ष के या उससे छोटे थे, मरवा डाला l तब जो वचन यिर्मयाह भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा गया था, वह पूरा हुआ :

रामाह में एक करुण-नाद सुनाई दिया, रोना और बड़ा विलाप;

राहेल अपने बालकों के लिए रो रही थी, और शांत होना न चाहती थी, क्योंकि वे अब नहीं रहे l”

हेरोदेस के मरने के बाद, प्रभु के दूत ने मिस्र में यूसुफ को स्वप्न में दिखाई देकर कहा, “उठ, बालक और उसकी माता को लेकर इस्राएल के देश में चला जा, क्योंकि जो बालक के प्राण लेना चाहते थे, वे मर गए हैं l” वह उठा, और बालक और उसकी माता को साथ लेकर इस्राएल के देश में आया l . ~मत्ती 2:18

इरविंग बर्लिन के लिए क्रिसमस ख़ुशी नहीं बल्कि दुःख था l “व्हाइट क्रिसमस(एक गीत)” के रचयिता ने क्रिसमस के दिन 1928 में अपने नवजात बेटे को खो दिया l उनका मधुर गीत, जो छुट्टी की खुशियों के बीते समय के लिए तरसता है, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बेतहाशा लोकप्रिय होने वाला था, जब विदेशों में सैनिक घर वापस जाकर क्रिसमस मनाने का सपना देख रहे थे l

सपने और दुःख क्रिसमस की कहानी के महत्वपूर्ण विषय हैं l एक वास्तविक सपने में, एक स्वर्गदूत ने यूसुफ़ को यीशु का आश्चर्यजनक रूप से मरियम के गर्व में आने के बारे में समझाया (मत्ती 1:20 l एक अन्य स्वप्न ने ज्योतिषियों को हत्यारे हेरोदेस(2:12) से बचने की चेतावनी दी l और एक स्वर्गदूत ने युसूफ को स्वप्न में बालक यीशु के साथ मिस्र भाग जाने को कहा (पद.13) l

हम क्रिसमस के स्वप्नों का स्वागत करते हैं l हालाँकि, उदासी एक अशिष्ट अतिथि की तरह घुसपैठ करती है l राहेल रोती है (पद.18) l उस पहले क्रिसमस के तुरंत बाद एक पागल राजा असहाय बच्चों का वध करनेवाला था (पद.16) l मत्ती के सुसमाचार में, राहेल, इस्राएल की एक कुलमाता, एक राष्ट्र के असहनीय दुःख का प्रतिनिधित्व करती है l

यह एक ऐसा दृश्य है जिसे हम कहानी से हटाए जाने के लिए तरसते हैं l सभी कहानियों में सबसे महान इस कहानी में इतना दुःख क्यों होना चाहिए,?

स्वयं यीशु ही उस प्रश्न का एकमात्र संतोषजनक उत्तर है l बैतलहम त्रासदी से बचने वाला बच्चा हम सभी के लिए मरने और जी उठने के द्वारा ऐसी सभी त्रासदियों, यहाँ तक कि स्वयं मृत्यु पर विजय प्राप्त करने के लिए बड़ा हुआ l जैसा कि एक और क्रिसमस कैरोल उसके बारे में कहता है : सभी वर्षों की आशाएं और भय आज रात तुझ में मिले हैं l

टिम गस्टफसन

क्रिसमस के कौन से गाने आपसे सबसे अधिक बात करते हैं, और क्यों? इस क्रिसमस, आप अपने खुशियों का जश्न मनाते हुए अपने दुखों को कैसे स्वीकार कर सकते हैं?

स्वर्गिक पिता, क्रिसमस अक्सर हमें उदासी में लिपता हुआ पाता है l इस क्रिसमस, आप हमारे लिए उन तरीकों से वास्तविक बने जिन्हें हम पहले नहीं समझ पाए हैं l