पढ़ें: इफिसियों 4:17-29
क्रोध को अपने ऊपर हावी होने देकर पाप मत करो (तू क्रोध कर सकता है, किन्तु पाप कभी मत करना)। (भजन संहिता 4:4)।
“रोड रेज की घटना में पादरी पर एक व्यक्ति को चोट पहुंचाने का आरोप।” यह मुख्य समाचार था जिसे पढ़कर यीशु में विश्वास करने वाले के रूप में मेरी पहली प्रतिक्रिया यह सोचने की थी, पादरी अधिक क्षमाशील क्यों नहीं थे? उकसाये जाने पर उन्होंने संयम क्यों नहीं दिखाया? तब मुझे यह एहसास हुआ कि मैं भी इस तरह का व्यवहार करने में समान रूप से सक्षम हूं। ऐसा कई बार हुआ है जब मैं गाड़ी चला रहा था और मेरी बेटी को मुझे याद दिलाना पड़ा, ” पिताजी, शांत हो जाइए ।”
मैं रोड रेज के इस घटना के बारे में सोचता रहा: क्या यीशु में सच्चे विश्वासी क्रोधित हो सकते हैं? क्या क्रोध पाप है?
इफिसियों के विश्वासियों को यह बताने के बाद कि वे अविश्वासियों की तरह न रहें (इफिसियों 4:17), पौलुस क्रोध प्रबंधन पर सही समय पर कुछ सलाह प्रदान करते है। उन्होंने बताया कि क्रोध आवश्यक रूप से पाप नहीं है। लेकिन इससे पाप हो सकता है। चूँकि परमेश्वर ही एकमात्र ऐसा व्यक्ति है जो क्रोधित हो सकता है और कभी पाप नहीं कर सकता, पौलुस हमें क्रोधित होने पर पाप करने की हमारी प्रवृत्ति के बारे में चेतावनी देता है (पद 26)। यदि हम क्रोध को अपने भीतर पनपने देते हैं, तो हम खतरे में चल रहें हैं। और जब हम क्रोध को अपने ऊपर नियंत्रण करने देते हैं, तो हम शैतान को एक बड़ी बुराई लाने का अवसर देते हैं (पद 27)। पौलुस अच्छे या बुरे गुस्से के बीच अंतर नहीं करते। वह बस इतना कहते है कि जब हम क्रोधित होते हैं, तो यह महत्वपूर्ण है कि हम पाप न करें।
कैन क्रोध के खराब प्रबंधन का एक उत्तम उदाहरण प्रस्तुत करता है (उत्पत्ति 4:3-8)। वह (परमेश्वर पर) क्रोधित था, लेकिन गलत कारणों से (पद 3-5)। परमेश्वर ने कैन को अपने क्रोध को रोकने, उसे वश में करने की चेतावनी दी, ताकि वह क्रोध और पाप के वश में न हो जाए (पद 7)। कैन अपने अशान्त और क्रोधित दिमाग को शांत नहीं कर सका और अपने भाई की हत्या कर दी (पद 8)।
यह जानते हुए कि जब हम अपने क्रोध पर काबू नहीं कर पाते हैं तो संभावित बुराई सामने आने की प्रतीक्षा करती है, हमें पवित्र आत्मा की आवश्यकता होती है जो हमें “क्रोधित होने” और अपना “आपा खोने-[नुकसान पहुँचाने]” से बचाए रखे (भजन संहिता 37:8)। जब क्रोध आता है तो क्या हम उसकी शक्ति और सलाह पर भरोसा कर सकते हैं!
—— के. टी. सिम
अधिक
यीशु ने क्रोध और पाप के बारे में क्या कहा, यह जानने के लिए मत्ती 5:21-22 पढ़ें।
अगला
उस व्यक्ति के बारे में सोचें जिसने आपको क्रोधित किया है। आपको क्या करना चाहिए था या आपको अपने गुस्से के साथ क्या करना चाहिए? पवित्र आत्मा आपको शांत होने और सही कार्य करने की शक्ति कैसे दे सकता है?
|
|
|