banner image

अब मैं तुम्हें उन की आंखें खोलने के लिये भेजता हूं… कि वे पापों की क्षमा पाएं…
प्रेरितों के काम 26:17-18

यह पद पूरे नए नियम में यीशु मसीह के एक शिष्य के संदेश के सच्चे सार का सबसे बड़ा उदाहरण है।

परमेश्वर के अनुग्रह के पहले प्रभुता कार्य को इन शब्दों में सारांशित किया गया है, “…ताकि वे पापों की क्षमा प्राप्त कर सकें…।” जब एक व्यक्ति अपने व्यक्तिगत मसीही जीवन में असफल होता है, तो यह आमतौर पर इसलिए होता है क्योंकि उसने कभी कुछ प्राप्त नहीं किया है। एक व्यक्ति के बचाए जाने का एकमात्र चिन्ह यह है कि उसने यीशु मसीह से कुछ प्राप्त किया है। परमेश्वर के सेवकों के रूप में हमारा कार्य लोगों की आंखें खोलना है ताकि वे स्वयं को अंधकार से प्रकाश की ओर मोड़ सकें। लेकिन वह उद्धार नहीं है; यह रूपांतरण है- केवल एक जागृत मानव का प्रयास है। मुझे नहीं लगता कि यह कहना बहुत व्यापक बयान है कि बहुसंख्यक तथाकथित मसीही ऐसे हैं। उनकी आंखें खुली हैं, परन्तु उन्हें कुछ नहीं मिला। रूपांतरण पुनर्जनन नहीं है। आज हमारे प्रचार में यह एक उपेक्षित तथ्य है। जब एक व्यक्ति का नया जन्म होता है, तो वह जानता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि उसने सर्वशक्तिमान परमेश्वर से उपहार के रूप में कुछ प्राप्त किया है, न कि अपने निर्णय के कारण। लोग प्रतिज्ञा और वादे कर सकते हैं, और उनका पालन करने के लिए दृढ़ संकल्पित हो सकते हैं, लेकिन इनमें से कोई भी उद्धार नहीं है। उद्धार का अर्थ है कि हमें उस स्थान पर लाया जाता है जहां हम यीशु मसीह के अधिकार पर परमेश्वर से कुछ प्राप्त करने में सक्षम होते हैं, अर्थात् पापों की क्षमा।

इसके बाद परमेश्वर का अनुग्रह का दूसरा सामर्थी कार्य आता है: “… पवित्र किए हुओं में मीरास…।” पवित्रीकरण में, जो नया जन्म पाया है जानबूझकर यीशु मसीह को अपना अधिकार छोड़ देता है, और खुद को पूरी तरह से दूसरों के लिए परमेश्वर की सेवकाई के साथ पहचानता है।