सबी विधवाएं रोटी हुई उसके पास आ खड़ी हुई: और जो कुरते और कपड़े दोरकास ने उनके साथ रहते हुए बनाए थे, दिखाने लगी I प्रेरितों के काम 9:39
मारथा ने तीस से अधिक वर्षों तक एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के रूप में कार्य किया। हर साल, वे ज़रूरतमंद छात्रों के लिए नए कोट, स्कार्फ और दस्ताने खरीदने के लिए पैसे बचाती थीं। ल्यूकेमिया (रक्त कैंसर) से जब वे अपनी जीवन की लड़ाई हार गयी, तब हमने उनकी जीवन सेवा का उत्सव मनाया। फूलों के बजाय, लोगों ने उन छात्रों को सैकड़ों नए कपड़े दान किए जिन्हें वह प्यार करती थीं और दशकों से उनकी सेवा करती आयी थीं। कई लोगों ने उन अनगिनत तरीकों के बारे में कहानियाँ साझा कीं जिनमें मारथा ने अपने दयालु शब्दों और विचारशील कार्यों से दूसरों को प्रोत्साहित किया। उनके साथी शिक्षकों ने अनंत काल के इस तरफ उनके जीवन को समाप्त होने के बाद भी तीन साल तक वार्षिक कपड़ों का अभियान चला कर उनकी स्मृति को सम्मानित किया। उनकी दया की विरासत अभी भी दूसरों को ज़रूरतमंद लोगों की उदारता से सेवा करने के लिए प्रेरित करते है।
प्रेरितों के काम 9 में, प्रेरित लूका दोरकास के बारे में एक कहानी साझा करता है, जो “बहुत से भले भले काम और दान किया करती थी”(पद. 36)। उसके बीमार होने और मरने के बाद, दुःखी समुदाय ने पतरस को वहां आने का आग्रह किया। सभी विधवाओं ने पतरस को दिखाया कि किस प्रकार दोरकास अपने जीवन में सेवा करने के लिए ही जीती थी (पद. 39)। करुणा से प्रेरित एक चमत्कारिक कार्य द्वारा,पतरस दोरकास को वापस जीवित करता है। दोरकास के पुनरुत्थान का समाचार फैल गया, और “बहुत से लोगों ने प्रभु पर विश्वास किया” (पद. 42)। परन्तु दोरकास की व्यावहारिक तरीकों से दूसरों की सेवा करने की उसकी प्रतिबद्धता ने उसके समुदाय में ह्रदयों को छुआ और प्रेमपूर्ण उदारता की शक्ति को प्रकट किया।
द्वारा: सोची डिक्सन
विचार
आज आप किस प्रकार से अपने दयालु शब्दों और कार्यों द्वारा किसी से प्रेम कर सकते हैं? कैसे परमेश्वर ने आपको अपने करीब लाने के लिए किसी और की दया का उपयोग किया है?
प्यारे परमेश्वर, कृपया मेरी मदद करें कि मैं हर दिन व्यावहारिक रूप से दूसरों से प्रेम करूँ ताकि मैं दया की विरासत छोड़ सकूँ जो दूसरों को सीधे आपकी ओर संकेत करती/ मोड़ती है।
|
|
|