अपनी निराशाओं से छुटकारा पाने के लिए, एक व्यक्ति ने ईबे (eBay ऑनलाइन बाजार) पर अपना सामान नीलाम करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, “जिस दिन मेरी सारी संपत्ति बिक जाएगी, मैं अपने सामने वाले दरवाजे से बाहर निकल जाऊंगा और मेरे पास सिर्फ मेरा वॉलेट और पासपोर्ट होगा और कुछ नहीं।” उन्होंने एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी माँ से मिलने की योजना बनाई। “मैं देखूंगा कि जीवन मुझे वहां से कहां ले जाता है। यह पुराना त्यागने और नया अपनाने का समय है!”
हम सभी जीवन की निराशाओं से जुड़ सकते हैं। प्रेरित पौलुस ने रोम में विश्वासियों को यह याद रखने के लिए प्रोत्साहित किया कि यीशु की मृत्यु ने उन्हें “अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा परमेश्वर के साथ मेल (शांति) प्रदान किया है (रोमियों 5:1)। यह दिव्य शांति सभी विश्वासियों को “आशा [जो] निराशा की ओर नहीं ले जाएगी” (v. 5) का अनुभव करने के लिए सशक्त बनाती है। इसके अलावा, यह हमें कठिनाइयों से भागे बिना उनका सामना करने में मदद करता है। “परीक्षाएं,” उन्होंने लिखा, “धीरज”… चरित्र की शक्ति और . . . आशा” को विकसित करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं (वव. 3-4)। परमेश्वर की उपस्थिति एक दृढ़ विश्वास प्रदान करती है कि वह हमसे प्यार करता है और पवित्र आत्मा के माध्यम से हमें सशक्त बनाएगा (v. 5)। और उसका प्रेम और आत्मा की उपस्थिति यह आश्वासन प्रदान करती है कि उस पर हमारा भरोसा ग़लत नहीं है (पद 8)।
यीशु में विश्वासियों के रूप में, अपनी निराशाओं से भागने के बजाय, हम उनमें आनन्दित हो सकते हैं, यह जानकर कि परमेश्वर उनमें हमारे साथ चल रहे हैं।
-मार्विन विलियम्स
हाल की निराशा पर आपकी प्रारंभिक प्रतिक्रिया क्या थी? निराशाओं का सामना करते हुए भी आपको परमेश्वर में अपनी आश्वस्त आशा व्यक्त करने में क्या मदद मिलेगी?
प्रिय परमेश्वर, जब मैं जीवन के कठिन और निराशाजनक समय का सामना करूँ तो कृपया आप पर भरोसा करने में मेरी मदद करें।
रोमियों 5:1-11
1 अत: जब हम विश्वास से धर्मी ठहरे, तो अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा परमेश्वर के साथ मेल रखें,
2 जिसके द्वारा विश्वास के कारण उस अनुग्रह तक जिसमें हम बने हैं, हमारी पहुँच भी हुई, और परमेश्वर, की महिमा की आशा पर घमण्ड करें।
3 केवल यही नहीं, वरन् हम क्लेशों में भी घमण्ड करें, यह जानकर कि क्लेश से धीरज,
4 और धीरज से खरा निकलना, और खरे निकलने से आशा उत्पन्न होती है;
5 और आशा से लज्जा नहीं होती, क्योंकि पवित्र आत्मा जो हमें दिया गया है उसके द्वारा परमेश्वर का प्रेम हमारे मन में डाला गया है।
6 क्योंकि जब हम निर्बल ही थे, तो मसीह ठीक समय पर भक्तिहीनों के लिये मरा।
7 किसी धर्मी जन के लिये कोई मरे, यह तो दुर्लभ है; परन्तु हो सकता है किसी भले मनुष्य के लिये कोई मरने का भी साहस करें।
8 परन्तु परमेश्वर हम पर अपने प्रेम की भलाई इस रीति से प्रगट करता है कि जब हम पापी ही थे तभी मसीह हमारे लिये मरा।
9 अत: जब कि हम अब उसके लहू के कारण धर्मी ठहरे, तो उसके द्वारा परमेश्वर के क्रोध से क्यों न बचेंगे?
10 क्योंकि बैरी होने की दशा में उसके पुत्र की मृत्यु के द्वारा हमारा मेल परमेश्वर के साथ हुआ, तो फिर मेल हो जाने पर उसके जीवन के कारण हम उद्धार क्यों न पाएँगे?
11 केवल यही नहीं, परन्तु हम अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा, जिसके द्वारा हमारा मेल हुआ है, परमेश्वर में आनन्दित होते हैं।
रोमियों 5:5
और आशा से लज्जा नहीं होती, क्योंकि पवित्र आत्मा जो हमें दिया गया है उसके द्वारा परमेश्वर का प्रेम हमारे मन में डाला गया है।
|
|
|