Our Authors

सब कुछ देखें

Articles by ब्रेंट हैकेट

नया जन्म?

“नया जन्म? इसका क्या अर्थ है?” अंतिम संस्कार निदेशक(funeral director) ने पूछा l “मैंने इन शब्दों को पहले कभी नहीं सुना है l” अवसर का लाभ उठाते हुए, मृत पिता के पुत्र ने यूहन्ना अध्याय 3 के शब्दों के द्वारा इसका अर्थ समझाया l 

उसने कहा, “यह इस तथ्य पर आधारित है कि हम सभी इस संसार में एक बार जन्म लिए है l” “परमेश्वर के पास कोई जादुई तराजू नहीं है जहां वह हमारे अच्छे कामों को बुरे कामों से तौलता है l परमेश्वर चाहता है कि हम आत्मा से जन्म लें,” उसने आगे कहा l “इसलिए यीशु क्रूस पर मरा—उसने हमारे पापों के लिए कीमत चुकायी और हमारे लिए उसके साथ अनंत जीवन पाना संभव बनाया l हम इसे अपनी ताकत से नहीं कर सकते l”

यूहन्ना 3 में, नीकुदेमुस को संदेह होने लगा कि क्या उसने सचमुच में यह सब पता लगा लिया है l धर्मग्रंथों में एक प्रशिक्षित शिक्षक(पद.1), उसने पहचाना कि यीशु अलग था और उसकी शिक्षा में अधिकार था(पद.2) l वह स्वयं इसका पता लगाना चाहता था, इसलिए मामले को सुलझाने के लिए वह एक रात यीशु मसीह के पास पहुँचा l नीकुदेमुस ने यीशु के कथन “तुम्हें नए सिरे से जन्म लेना अवश्य है”(पद.7) को स्वीकार और विश्वास किया होगा, क्योंकि उसने क्रूस पर चढ़ाए जाने के बाद उद्धारकर्ता के शरीर को दफनाने के लिए तैयारी में मदद की थी(19:39) l 

अंतिम संस्कार निदेशक यूहन्ना के सुसमाचार का तीसरा अध्याय पढ़ने के लिए सहमत हो गया l निदेशक के साथ बात करने वाले बेटे की तरह, आइये यीशु के शब्दों को दिल से लें और उन्हें दूसरों के साथ साझा करें क्योंकि वह हमारी मदद करता है l