Jolene Philo | हमारी प्रतिदिन की रोटी Hindi Our Daily Bread

Our Authors

सब कुछ देखें

Articles by Jolene Philo

कुछ ठीक नहीं है

हमारे बेटे, ऐलन, के जन्म पश्चात डॉक्टर ने कहा, “कुछ ठीक नहीं है l” खतरनाक जन्म-दोष के कारण उसे शल्यचिकित्सा हेतु विमान से 700 मील दूर ले जाना ज़रूरी था l

डॉक्टर के आपके बच्चे में कमी बताने पर, आप घबरा जाते हैं l आने वाला डर आपकी आत्मा को पराजित करता है  और आप लड़खड़ाकर परमेश्वर के लिए तड़पते हैं जो बच्चे को संभालने हेतु आपको मजबूत बनाता है l

क्या एक प्रेमी परमेश्वर ऐसा होने देगा?  आप विचारते हैं l क्या उसे मेरे बच्चे की चिंता है? क्या वह उपस्थित है?  उस दिन मुझे ऐसे और दूसरे विचारों ने झकझोर दिया l

डॉक्टर के जाने के बाद, मेरे पति, हिरम बोले, “जोलेन, आओ हम प्रार्थना करें l” हमनें हाँ में अपना सिर हिलाया और उसने मेरे हाथ थामें l “हमें ऐलन दिया, धन्यवाद l परमेश्वर वह आपका है l जन्म से पूर्व आपने उसे प्यार किया, और वह आपका है l हमारी असमर्थता में आप उसके साथ रहें l आमीन l”

हिरम कम बोलने वाला व्यक्ति है l वह बोलने में संघर्ष करता है क्योंकि वह जानता है कि किसी ख़ामोशी को भरने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द हैं l किन्तु उस दिन मेरा हृदय और  आत्मा निराश थी, और विश्वास गायब l परमेश्वर ने हिरम को बोलने के लिए शब्द दिए l ख़ामोशी में आँसुओं के साथ अपने पति का हाथ थामें हुए, मैंने परमेश्वर को करीब पाया l