कुछ ठीक नहीं है
हमारे बेटे, ऐलन, के जन्म पश्चात डॉक्टर ने कहा, “कुछ ठीक नहीं है l” खतरनाक जन्म-दोष के कारण उसे शल्यचिकित्सा हेतु विमान से 700 मील दूर ले जाना ज़रूरी था l
डॉक्टर के आपके बच्चे में कमी बताने पर, आप घबरा जाते हैं l आने वाला डर आपकी आत्मा को पराजित करता है और आप लड़खड़ाकर परमेश्वर के लिए तड़पते हैं जो बच्चे को संभालने हेतु आपको मजबूत बनाता है l
क्या एक प्रेमी परमेश्वर ऐसा होने देगा? आप विचारते हैं l क्या उसे मेरे बच्चे की चिंता है? क्या वह उपस्थित है? उस दिन मुझे ऐसे और दूसरे विचारों ने झकझोर दिया l
डॉक्टर के जाने के बाद, मेरे पति, हिरम बोले, “जोलेन, आओ हम प्रार्थना करें l” हमनें हाँ में अपना सिर हिलाया और उसने मेरे हाथ थामें l “हमें ऐलन दिया, धन्यवाद l परमेश्वर वह आपका है l जन्म से पूर्व आपने उसे प्यार किया, और वह आपका है l हमारी असमर्थता में आप उसके साथ रहें l आमीन l”
हिरम कम बोलने वाला व्यक्ति है l वह बोलने में संघर्ष करता है क्योंकि वह जानता है कि किसी ख़ामोशी को भरने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द हैं l किन्तु उस दिन मेरा हृदय और आत्मा निराश थी, और विश्वास गायब l परमेश्वर ने हिरम को बोलने के लिए शब्द दिए l ख़ामोशी में आँसुओं के साथ अपने पति का हाथ थामें हुए, मैंने परमेश्वर को करीब पाया l