अन्धकार को बेधना
कालेज छात्रा के रूप में मैंने उनकी पहली झलक पायी । मैं एक अति ठण्डे, शरद् ऋतु की रात शहर की रोशनी से दूर, एक भूसा-गाड़ी पर अपने शोर मचाते मित्रों के साथ जा रही थी, जब आसमान प्रकाशित हो गया और क्षितिज पर रंग बिखर गए। मैं मंत्रमुग्ध हो गई । उस रात्री से मैं उत्तरध्रुवीय प्रकाश अथवा उत्तरीय…
उम्र कारक नहीं है
50 वर्षों तक अपने डेन्टल लैब का मालिक होकर कार्य करने के बाद, डेव बोमैन ने सेवा निवृत होकर आराम करने की सोची । मधुमेह और हृदय शल्यचिकित्सा ने उसके निर्णय को पक्का किया । किन्तु सुडान के कुछ आवश्यकतामन्द युवा शरणार्थियों के विषय सुनकर, उन्होंने जीवन-परिवर्तन करनेवाला निर्णय किया । वह पाँच शरणार्थियों का आर्थिक संरक्षक बना ।
इन…