Our Authors

सब कुछ देखें

Articles by करेन हुआंग

हमारा सच्चा शरणस्थान यहोवा हैं

अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद, फ्रेड को लगा कि जब तक वह अपने दोस्तों के साथ सोमवार का नाश्ता करेगा तब तक वह दर्द सहन कर सकता है। उनके साथी सेवानिवृत्त लोगों ने उनका उत्साह बढ़ाया। जब भी उदासी आती, फ्रेड अगली बार फिर से उनकी संगति का आनंद लेने के बारे में सोचता। कोने की उनकी मेज सुरक्षित जगह थी जहां उसका दुख कम होता था ।

हालाँकि, समय के साथ, यह मिलना जुलना समाप्त हो गया। कुछ मित्र बीमार हो गये; अन्य का निधन हो गया । खालीपन ने फ्रेड को परमेश्वर में सांत्वना खोजने के लिए प्रेरित किया, जिससे वह अपनी युवावस्था में मिला था। वह कहते हैं, ''अब मैंने अकेले ही नाश्ता किया है, लेकिन मुझे इस सच्चाई को बनाए रखना याद है कि यीशु मेरे साथ हैं। और जब मैं भोजनालय छोड़ता हूं, तो मैं अपने बाकी दिनों का सामना अकेले नहीं करता। भजनकार    की तरह, फ्रेड ने परमेश्वर की उपस्थिति की सुरक्षा और आराम की खोज की: “वह मेरा शरणस्थान है। मैं उस पर भरोसा रखूंगा।"” (भजन 91:2)। फ्रेड ने सुरक्षा को छिपने के लिए एक भौतिक स्थान के रूप में नहीं, बल्कि परमेश्वर की दृढ़ उपस्थिति के रूप में जाना, जिस पर हम भरोसा कर सकते हैं और आराम कर सकते हैं (पद . 1)। फ्रेड और भजनकार दोनों ने पाया कि उन्हें अकेले कठिन दिनों का सामना नहीं करना पड़ा। हम भी परमेश्वर की सुरक्षा और सहायता के प्रति आश्वस्त हो सकते हैं। जब हम उस पर भरोसा करते हैं, तो वह जवाब देने और हमारे साथ रहने का वादा करता है (पद. 14-16)।

क्या हमारे पास कोई सुरक्षित जगह है, एक "कोने की मेज" जिस पर हम तब जाते हैं जब जीवन कठिन होता है? यह टिकेगा नहीं लेकिन परमेश्वर टिकेगा । वह हमारे सच्चे शरणस्थान, वह इंतज़ार करता है कि हम उसके पास जाएँ । 

 

तुझे इससे क्या?

“जब उसके पास अंगूर है तो मुझे स्ट्रॉबेरी लॉलीपॉप क्यों मिलना चाहिए?” मेरी छह वर्षीय भतीजी ने पुछा l मेरी भांजियों और भांजे ने मुझे शुरू से ही सिखाया था कि बच्चे अक्सर जो उन्हें दिया जाता है उसकी तुलना दूसरों को जो मिलता है उससे करते हैं l इसका मतलब यह है कि दयालु मौसी के रूप में, मेरे लिए अच्छा निर्णय लेना होगा!

मैं भी कभी-कभी उन चीज़ों की तुलना करती हूँ जो ईश्वर ने मुझे दी हैं और जो उसने दूसरों को दी हैं l “मेरे पास यह क्यों है, और उसके पास वह है?” मैं परमेश्वर से पूछती हूँ l मेरा प्रश्न मुझे याद दिलाता है कि शमौन पतरस ने गलील के झील के पास यीशु से क्या पूछा था l यीशु ने अभी-अभी पतरस को उसके पिछले इनकार के लिए पुनर्स्थापना और क्षमा दी थी और अब वह उससे कह रहा था कि वह शहीद की मृत्यु मरकर परमेश्वर की महिमा करेगा (यूहन्ना 21:15-19) l हालाँकि, अपने पीछे चलने के यीशु के निमंत्रण का हाँ में उत्तर देने के बजाय, पतरस ने पुछा, “हे प्रभु, इसका [यूहन्ना का] क्या?”(पद.21) l 

यीशु ने उत्तर दिया, “तुझे इससे क्या?” और कहा, “तू मेरे पीछे हो ले”(पद.22) l मेरा मानना है कि यीशु भी हमसे यही कहेगा l जब वह पहले से ही हमें हमारे जीवन के किसी क्षेत्र में दिशा दे चुका है, तो वह हमारा विश्वास चाहता है l हमें अपने मार्ग की तुलना दूसरों के मार्ग से नहीं करनी चाहिए, बल्कि हमें बस उसका अनुसरण करना है l 

तीस से अधिक वर्षों तक, प्रेरित पतरस ने आरंभिक चर्च के एक साहसी अगुआ के रूप में परमेश्वर का अनुसरण किया l ऐतिहासिक अभिलेखों से यह भी पता चलता है कि उसने दुष्ट सम्राट नीरो के अधीन निडर होकर मृत्यु को गले लगा लिया l हम भी परमेश्वर का अनुसरण करने, उसके प्रेम और दिशा-निर्देश पर भरोसा करने में दृढ़ और निर्विवाद रहें l 

 

नया और निश्चित

तीन वर्ष तक, घरेलु ज़रूरतों के अलावा, सुज़न ने अपने लिए कुछ भी नहीं ख़रीदा l कोविड-19 महामारी ने मेरे मित्र की आय को प्रभावित किया और उसने एक साधारण जीवन शैली अपना ली l उसने बताया, “एक दिन, अपने अपार्टमेन्ट की सफाई करते समय, मैंने देखा कि मेरी चीज़ें कितनी जर्जर और फीकी दिख रही थीं l” “तभी मुझे नयी चीज़ों की कमी महसूस होने लगी—ताज़गी और उत्साह की अनुभूति l मेरा परिवेश थका हुआ और नीरस लग रहा था l मुझे ऐसा लगा जैसे आगे देखने के लिए कुछ भी नहीं है l” 

सुज़न को बाइबल की एक अविश्वसनीय पुस्तक में प्रोत्साहन मिला l यरूशलेम के बेबीलोन के कब्जे में आने के बाद यिर्मयाह द्वारा लिखित, विलापगीत नबी और लोगों द्वारा सहे गए दुःख  के खुले घाव का वर्णन करता है l हालाँकि, दुःख की निराशा के बीच, आशा के लिए निश्चित आधार है—परमेश्वर का प्रेम l यिर्मयाह ने लिखा, “उसकी दया अमर है l प्रति भोर वह नयी होती रहती है”(3:22-23) l 

सुज़न को स्मरण आया कि परमेश्वर का गहरा प्यार हर दिन नए सिरे से आता है l जब परिस्थितियाँ हमें यह महसूस कराती हैं कि अब आगे देखने के लिए कुछ नहीं है, तो हम उसकी विश्वासयोग्यता को स्मरण कर सकते हैं और आशा कर सकते हैं कि वह हमारे लिए कैसे प्रबंध/प्रदान करेगा l हम विश्वास के साथ परमेश्वर पर आशा रख सकते हैं, यह जानते हुए कि हमारी आशा कभी व्यर्थ नहीं जाती(पद.24-25) क्योंकि यह उसे दृढ़ प्रेम और करुणा में सुरक्षित है l 

सुज़न कहती है, “परमेश्वर का प्यार मेरे लिए हर दिन कुछ नया है l” “मैं आशा के साथ आगे देख सकती हूँ l”

 

पिज़्ज़ा के माध्यम से दया

मेरे चर्च के अगुवे हेरोल्ड और उनकी पत्नी, पाम के रात्रि भोज के निमंत्रण ने मेरे दिल को प्रसन्न किया, लेकिन साथ ही मुझे घबराहट भी हुई। मैं एक कॉलेज बाइबल अध्ययन समूह में शामिल हो गई थी जो ऐसे विचार सिखाता था जो बाइबल की कुछ शिक्षाओं के विपरीत थे। क्या वे मुझे इस बारे में व्याख्यान देंगे?

पिज़्ज़ा खाने के दौरान, उन्होंने अपने परिवार के बारे में बताया और मेरे परिवार के बारे में पूछा। जब मैं घर के कामों, अपने कुत्ते और उस लड़के के बारे में बात कर रही थी जिस पर मुझे क्रश था, तो वे मेरी बात सुनते रहे। बाद में ही उन्होंने धीरे से मुझे उस समूह के बारे में सावधान किया जिसमें मैं जा रही थी और बताया कि उसकी शिक्षाओं में क्या गलत है।

उनकी चेतावनी मुझे बाइबल अध्ययन में प्रस्तुत झूठ से दूर और पवित्रशास्त्र की सच्चाइयों के करीब ले गई। अपने पत्र में, यहूदा ने झूठे शिक्षकों के बारे में कड़ी भाषा का उपयोग किया है, विश्वासियों से "विश्वास के लिए संघर्ष करने" का आग्रह किया है (यहूदा 1:3)। उसने उन्हें स्मरण दिलाया कि अन्तिम समय में ठट्ठा करनेवाले होंगे। . . ये वे है जो फूट डालते है . . . और उनमें आत्मा नहीं है” (पद  18-19)। हालाँकि, यहूदा विश्वासियों से "संदेह करने वालों के प्रति दयालु होने" (पद 22) का भी आह्वान करता है, उनके साथ आकर, सच्चाई से समझौता किए बिना दया दिखाएँ।

हेरोल्ड और पाम को पता था कि मैं अपने विश्वास पर दृढ़ नहीं हूं, लेकिन मुझे आंकने के बजाय, उन्होंने पहले अपनी दोस्ती और फिर अपनी बुद्धिमत्ता प्रदान की। परमेश्वर हमें भी ऐसा ही प्रेम और धैर्य दे, ज्ञान और करुणा का उपयोग करते हुए हम उन लोगों के साथ बातचीत करें जो संदेह में है।

 

परमेश्वर द्वारा बुलाए और सुसज्जित किए गए

मेरे बॉस ने मुझसे कहा, "अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक प्रदर्शनी के लिए तुम्हारा काम एक ऑनसाइट रेडियो प्रसारण की व्यवस्था करना है।" मुझे डर लग रहा था क्योंकि यह मेरे लिए नया क्षेत्र था। मैंने प्रार्थना की, परमेश्वर, मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं किया। कृपया मेरी सहायता करें।

परमेश्वर ने मेरा मार्गदर्शन करने के लिए संसाधन और लोग उपलब्ध कराए: अनुभवी तकनीशियन और प्रसारक, साथ ही एक्सपो के दौरान उन विवरणों के अनुस्मारक जिन्हें मैंने अनदेखा कर दिया था। पीछे मुड़कर देखने पर, मुझे पता है कि प्रसारण अच्छा हुआ क्योंकि परमेश्वर जानते थे कि क्या आवश्यक है और उन्होंने मुझे उन प्रवीणताओं का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जो उन्होंने मुझे पहले ही दे दिए थे।

जब परमेश्वर हमें किसी कार्य के लिए बुलाते हैं, तो वह हमें इसके लिए तैयार भी करते हैं। जब उसने बसलेल को तम्बू पर काम करने के लिए नियुक्त किया, तो बसलेल पहले से ही एक कुशल कारीगर था। परमेश्वर ने उसे अपनी आत्मा, बुद्धि, प्रवीणता और ज्ञान से और भी सुसज्जित किया (निर्गमन 31:3)। परमेश्वर ने उसे ओहोलीआब में एक सहायक के साथ-साथ एक कुशल कार्यबल भी दिया (पद 6)। उनकी सक्षमता से, टीम ने तम्बू को, उसके सामान को और याजकों के कपड़ों को रूपांकित किया और बनाया। ये इस्राएलियों की परमेश्वर की उचित आराधना में सहायक थे (पद 7-11)।

बसलेल का अर्थ है "परमेश्वर की छाया [सुरक्षा] में।" शिल्पकार ने परमेश्वर की सुरक्षा, शक्ति और प्रावधान के तहत जीवन भर की परियोजना पर काम किया। जब हम किसी कार्य को पूरा करते हैं तो आइए साहसपूर्वक उसके निर्देशों का पालन करें। वह जानता है कि हमारी आवश्यकता क्या है और उसे कब और कैसे पूरी करनी है।

 

परमेश्वर हमारी आवश्यकताओं को जानता है

मनीला में एक जीपनी (फिलीपींस में सार्वजनिक परिवहन का एक रूप) चालक लैंडो ने सड़क किनारे एक दुकान पर कॉफी पी। कोविड-19 लॉकडाउन के बाद दैनिक यात्री फिर से वापस आ गए थे। और आज खेल आयोजन का मतलब है अधिक यात्री, उसने सोचा। मुझे खोई हुई आय वापस मिल जाएगी। अंततः, मैं चिंता करना बंद कर सकता हूँ।

वह गाड़ी चलाना शुरू करने ही वाला था कि उसने रॉनी को पास की एक बेंच पर देखा। सड़क पर सफ़ाई करने वाला व्यक्ति परेशान लग रहा था, जैसे उसे बात करने की ज़रूरत हो। लेकिन हर मिनट मायने रखता था, लैंडो ने सोचा। जितने अधिक यात्री, उतनी अधिक आय। मैं देर नहीं कर सकता, लेकिन उसने महसूस किया कि परमेश्वर चाहता था कि वह रॉनी के पास आये, इसलिए उसने ऐसा किया।

यीशु ने समझा कि चिंता न करना कितना कठिन है (मत्ती 6:25-27), इसलिए उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि हमारा स्वर्गीय पिता ठीक-ठीक जानता है कि हमें क्या चाहिए (पद 32)। हमें याद दिलाया गया है कि चिंतित न हों, बल्कि उस पर भरोसा करें और जो वह हमसे करवाना चाहता है उसे करने के लिए खुद को समर्पित करें (पद 31-33)। जैसे ही हम उसके उद्देश्यों को अपनाते हैं और उनका पालन करते हैं, हम विश्वास कर सकते हैं कि हमारा पिता जो "मैदान की घास को, जो आज यहाँ है और कल आग में झोंकी जाएगी, पहिनाता है" अपनी इच्छा के अनुसार हमारा भरण-पोषण करेगा—जैसे वह सारी सृष्टि को प्रदान करता है (पद 30)।

रॉनी के साथ लैंडो की बातचीत के कारण, सड़क के सफाई कर्मचारी ने अंततः मसीह में विश्वास करने के लिए प्रार्थना की। "और परमेश्वर ने उस दिन भी पर्याप्त यात्री उपलब्ध कराए," लैंडो ने साझा किया। "उसने मुझे याद दिलाया कि मेरी ज़रूरतें उसकी चिंता थीं, मेरी ज़रूरतें बस उसका अनुसरण करना था।"

 

मसीह के लिए हृदय

मैंने खुद से कहा, जब तक मैं अपना मुंह बंद रखूंगी, मैं कुछ भी गलत नहीं करूंगी। एक सहकर्मी द्वारा कही गई बातों की गलत व्याख्या करने के बाद मैं बाहरी तौर पर उसके प्रति अपना गुस्सा दबा रहा थी ।   चूँकि हमें हर दिन एक-दूसरे से मिलना होता था, इसलिए मैंने अपनी बातचीत को केवल उसी तक सीमित रखने का निर्णय लिया जो आवश्यक था (और अपने मौन व्यवहार से प्रतिशोध लेता थी)। शांत आचरण गलत कैसे हो सकता है?

यीशु ने कहा कि पाप हृदय से शुरू होता है (मत्ती 15:18−20)। मेरी चुप्पी ने लोगों को मूर्ख बनाया होगा कि सब कुछ ठीक है, परन्तु परमेश्वर मूर्ख नहीं बने। वह जानते थे ।  कि मैं क्रोध से भरा हृदय छिपा रही हूँ। मैं उन फरीसियों के समान थी जो होठों से तो परमेश्वर का आदर करते थे, परन्तु उनके हृदय परमेश्वर से दूर थे (पद 8)। भले ही मेरा बाहरी रूप मेरी सच्ची भावनाओं को नहीं दर्शाता था, लेकिन मेरे अंदर कड़वाहट पनप रही थी। अपने स्वर्गीय पिता के साथ जो आनंद और निकटता मुझे हमेशा महसूस होती थी, वह ख़त्म हो गई। पाप को पालना और छुपाना यही यह सब उत्पन्न करता है। 

परमेश्वर की कृपा से, मैंने अपने सहकर्मी को बताया कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं और माफी मांगी। उसने बड़ी दयालुता से मुझे माफ कर दिया और अंततः हम अच्छे मित्र बन गये। यीशु कहते हैं, "बुरे विचार मन से निकलते हैं" (पद 19)। हमारे हृदय की स्थिति मायने रखती है क्योंकि वहाँ रहने वाली बुराई हमारे जीवन में प्रवेश कर सकती है। हमारा बाहरी और आंतरिक दोनों ही मायने रखता है।

जब यीशु ठहर जाता है

बीमार बिल्ली कई दिनों तक मेरे कार्यस्थल के पास एक बक्से में छिपकर रोती रही l सड़क पर छोड़े गए इस बिल्ली के बच्चे पर वहां से गुजरने वाले कई लोगों का ध्यान नहीं गया—जब तक कि जुन(Jun) नहीं आ गया l सड़क का सफाई करनेवाला व्यक्ति बिल्ली को घर ले गया, जहाँ वह दो कुत्तों के साथ रहता था, जो पहले आवारा थे l 

जुन ने कहा, “मुझे उनकी परवाह है क्योंकि वे ऐसे प्राणी हैं जिन पर किसी का ध्यान नहीं जाता l” “मैं उनमें खुद को देखता हूँ l आखिरकार सफाई कर्मचारी पर किसी का ध्यान नहीं जाता l” 

यीशु यरिहो के रास्ते यरूशलेम की ओर जा रहा था, एक दृष्टिहीन आदमी सड़क के किनारे भीख मांग रहा था l उस पर भी किसी का ध्यान नहीं गया l और विशेष रूप से इस दिन—जब भीड़ गुज़र रही थी और सभी की निगाहें यीशु मसीह पर टिकी थीं—कोई भी भिखारी की मदद करने के लिए नहीं रुका l 

केवल यीशु l शोर मचाती भीड़ के बीच में, उसने भूले हुए आदमी की चीख सुनी l “तू क्या चाहता है कि मैं तेरे लिए करूँ,” मसीह ने पूछा, और उन्हें दिली उत्तर मिला, “हे प्रभु, यह कि मैं देखने लगूं l” यीशु ने कहा, “देखने लग; तेरे विश्वास ने तुझे अच्छा कर दिया है” (लूका 18:41-42) l 

क्या हम कभी-कभी उपेक्षित महसूस करते हैं? क्या हमारी चीखें उन लोगों द्वारा दबा दी जाती हैं जो हमसे ज्यादा महत्वपूर्ण लगते हैं? हमारा उद्धारकर्ता उन लोगों पर ध्यान देता है जिन पर दुनिया ध्यान देने की परवाह नहीं करती है l मदद के लिए उसे बुलाएं! जबकि अन्य लोग हमारी उपेक्षा कर सकते हैं, वह हमारे लिए रुकेगा l 

यीशु में बढ़ना

बचपन में, मैं बड़ों को बुद्धिमान और असफल होने में असमर्थ मानता था l मुझे लगता था कि वे हमेशा जानते हैं कि क्या करना है l एक दिन, बड़ा होने पर, मुझे भी हमेशा पता रहेगा कि मुझे क्या करना है l खैर, कई वर्ष पहले “एक दिन” आया, और इसने मुझे बस इतना सिखाया है कि, कई बार, मैं अभी भी नहीं जानता कि क्या करना है l चाहे परिवार में बीमारी, काम में समस्याएँ, या किसी रिश्ते में संघर्ष हो, ऐसे समय ने व्यक्तिगत नियंत्रण और ताकत के सभी भ्रमों को दूर कर दिया है, बस एक ही विकल्प बचता है—अपनी आँखें बंद करके फुसफुसाने का, “परमेश्वर, मदद कीजिए l मुझे नहीं पता क्या करना है l” 

प्रेरित पौलुस ने बेबसी को समझा l उसके जीवन में “काँटा,” संभवतः एक शारीरिक बिमारी, ने उसे बहुत निराशा और पीड़ा पहुंचाई l हलाकि, इसका कारण कांटा ही था, कि पौलुस ने परमेश्वर के प्रेम, प्रतिज्ञाओं और आशीषों को अनुभव किया जो उसके लिए अपनी कठिनाइयों को सहने और काबू पाने के लिए पर्याप्त था (2 कुरिन्थियों 12:9) l उसने सीखा कि व्यक्तिगत कमजोरी और लाचारी हार नहीं है l जब ये विश्वास संग ईश्वर को समर्पित किया जाता है, तो वे इन परिस्थितियों में और उनके द्वारा काम करने के लिए उसके लिए उपकरण बन जाते हैं (पद.9-10) l 

हमारा बड़ा होना यह नहीं है कि हम सर्वज्ञ हैं l वास्तव में, हम उम्र के साथ समझदार होते जाते हैं, लेकिन अंततः हमारी कमजोरियां अक्सर हमारी वास्तविक शक्तिहीनता दर्शाती हैं l  हमारी सच्ची शक्ति मसीह में हैं : “क्योंकि जब मैं निर्बल होता हूँ, तभी बलवंत होता हूँ” (पद.10) l वास्तव में “बड़े होने” का अर्थ उस शक्ति को जानना, भरोसा करना और उसका पालन करना है जो तब आती है जब हमें एहसास होता है कि हमें ईश्वर की सहायता की ज़रूरत है l