पिछले 86 वर्षों से Our Daily Bread Ministries लोगों को परमेश्वर के साथ अपने संबंध को गहरा करने, यीशु के समान बनने, और पवित्र आत्मा की प्रेरणा से परमेश्वर के वचन पर प्रतिक्रिया देने में सहायता करता आया है। इसी समृद्ध बाइबल-आधारित विरासत से उत्पन्न हुआ है Discovery Series — एक विश्वसनीय शृंखला जो बाइबल-आधारित विषयों पर आधारित संसाधनों का संग्रह है, जिसे लोगों को परमेश्वर को समझने में और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह शृंखला सैकड़ों आसान, सोचने पर मजबूर करने वाले विषय प्रस्तुत करती है जो बाइबल की मूल बातें, आत्मिक विकास, शोक, क्षमा, संबंधों, मानसिक स्वास्थ्य और अन्य जीवन से जुड़े मुद्दों पर आधारित हैं।

हालाँकि यह सभी सामग्री ऑनलाइन निःशुल्क उपलब्ध है, आप चाहें तो Discovery Series पुस्तिकाओं को डाक द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं — जो हर तीन महीने में सीधे आपके घर पहुँचाई जाती हैं। ये पुस्तिकाएँ अंग्रेज़ी, हिन्दी, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध हैं और पूरी तरह से निःशुल्क डाक द्वारा भेजी जाती हैं। इसके लिए आपको बस नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके सदस्यता लेनी है।

चाहे आप विश्वास की खोज में हों, मसीह में बढ़ने के संसाधन ढूँढ़ रहे हों, या शिष्यता के लिए सामग्री चाहते हों — Discovery Series आपके लिए और दूसरों के लिए विश्वसनीय और सरल बाइबल शिक्षा प्रदान करता है। नीचे दिए गए कुछ तरीकों को देखें जिनसे आप उन आत्मिक आशीषों को दूसरों के साथ बाँट सकते हैं, जिनसे आप स्वयं आशीषित हुए हैं।