पढ़ें: 1 शमूएल23:7-14
शाऊल प्रतिदिन [दाऊद] ढूँढ़ता रहा, परन्तु परमेश्वर ने उसे उसके हाथ में न पड़ने दिया (व. 14).
निराशा से जूझ रहे एक व्यक्ति ने बाइबल शिक्षक के सामने कबूल किया, “मेरा जीवन सचमुच ख़राब स्थिति में है।” “कितना बुरा?” शिक्षक से पूछा. अपने सिर को अपने हाथों में छिपाते हुए, आदमी कराह उठा, “मैं तुम्हें बताऊंगा कि कितना बुरा है – मेरे पास परमेश्वर के अलावा कुछ भी नहीं बचा है।”
उस आदमी ने सोचा कि जिंदगी ने उसके साथ बुरा व्यवहार किया है। वह यह नहीं समझ पाया कि “परन्तु परमेश्वर” बाइबिल में बार-बार दोहराई जाने वाली सांत्वना देने वाली अभिव्यक्ति है।
यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं:
• “यद्यपि तुम लोगों ने मेरे लिये बुराई का विचार किया था; परन्तु परमेश्वर ने उसी बात में भलाई का विचार किया” (उत्पत्ति 50:20)।
• “तब दाऊद जंगल के गढ़ों में रहने लगा, और पहाड़ी देश के जीप नामक जंगल में रहा। और शाऊल उसे प्रतिदिन ढूँढ़ता रहा, परन्तु परमेश्वर ने उसे उसके हाथ में न पड़ने दिया।” (1शमूएल23:14)।
• “मेरे हृदय और मन दोनों तो हार गए हैं, परन्तु परमेश्वर सर्वदा के लिये मेरा भाग और मेरे हृदय की चट्टान बना है।” (भजनसंहिता73:26).
• “यीशु ने उनकी ओर देखकर कहा, “मनुष्यों से तो यह नहीं हो सकता, परन्तु परमेश्वर से सब कुछ हो सकता है।” (मत्ती19:26)।
• “तुम ने जीवन के कर्ता को मार डाला, जिसे परमेश्वर ने मरे हुओं में से जिलाया; और इस बात के हम गवाह हैं।” (प्रेरितों3:15).
• “किसी भले मनुष्य के लिये कोई मरने का भी साहस करे . . . परन्तु परमेश्वर हम पर अपने प्रेम की भलाई इस रीति से प्रगट करता है कि जब हम पापी ही थे तभी मसीह हमारे लिये मरा” (रोमियों5:7-8)।
ऐसे समय आते हैं जब जीवन निराशाजनक प्रतीत हो सकता है। शायद आज आपको भी ऐसा ही लग रहा हो। परन्तु परमेश्वर उपस्थित है और उसने तुम्हें नहीं छोड़ा है।
पास्टर और लेखक रे स्टेडमैन ने लिखा: “जब भी हम किसी असंभव चुनौती या बाधा का सामना करते हैं, तो हमें उन दो शब्दों को याद रखना चाहिए: ‘परन्तु परमेश्वर. . . ‘उनकी शक्ति असीमित है. उनका चरित्र भरोसेमंद है. उनके वादे पक्के हैं. वह जो भी कहता है, वह करेगा।”
जब आपको लगे कि आपके पास परमेश्वर के अलावा कुछ नहीं बचा है, तो याद रखें: परमेश्वर ही वह सब कुछ है जिसकी आपको आवश्यकता है।
-पो फंग किया
अधिक
इफिसियों 2:3-5 पढ़ें और ध्यान दें कि हम किस चीज के हकदार हैं, लेकिन यह भी कि प्रेरित पौलुस द्वारा साझा किए गए “परन्तु परमेश्वर” शब्दों का क्या अनुसरण होता है।
अगला
आपके जीवन में कुछ “परन्तु परमेश्वर” क्षण क्या हैं? आप सक्रिय रूप से कैसे याद रख सकते हैं कि वह आज आपके साथ है?