पढ़ें: उत्पत्ति 28:10-22, 35:9-14

परमेश्वर ने उसे आशीष देते हुए कहा, “अब तक तेरा नाम याक़ूब रहा है, पर आगे को तेरा नाम याक़ूब न रहेगा, तू इस्राएल कहलाएगा।”इसप्रकारउसनेउसकानामइस्राएलरखा (35:9-10)

उपन्यासकार मर्लिनरॉबिन्सन ने टिप्पणी की है, “डर मसीही मन की आदत नहीं है।” फिर भी डर मानव व्यवहार में सबसे शक्तिशाली और अनुरूप शक्तियों में से एक है। यहां तक कि बाहरी आज्ञाकारिता भी प्रेम से अधिक भय से प्रेरित हो सकती है। हमें आश्चर्य हो सकता है कि भय से प्रेरित हुए बिना जीने का क्या मतलब है?

याकूब की कहानी रास्ता दिखाने में मदद कर सकती है। जब मैं उसकी कहानी पढ़ता हूं, तो मुझे एक ऐसा व्यक्ति दिखाई देता है जो डर से प्रेरित लगता है। वह परमेश्वर के आशीर्वाद को खोने से इतना डरता है कि वह इसे प्राप्त करने के लिए लगभग कुछ भी करने को तैयार है – भले ही इसके लिए उसे अपने कमजोर, बुजुर्ग पिता को धोखा देना पड़े (उत्पत्ति 27:27-41)। लेकिन याकूब की पूरी कहानी में, परमेश्वर उसे एक अलग वास्तविकता की ओर इशारा करता हैं – एक जहां वह परमेश्वर से प्यार किया जाता है और एक उद्देश्य के लिए चुना जाता है।

जब परमेश्वर ने पहली बार बेथेल (28:10-15) में उससे अपने वादे प्रकट किए, तो याकूब को आश्चर्य हुआ कि क्या यह सच है। वह कहता हैं, “अगर परमेश्वर वास्तव में मेरे साथ रहेंगे, तो वह उसकी सेवा करेगा और बेथेल को आराधना का स्थान बनाएगा (वव.20-22)। और परमेश्वर उसके साथ था, हालाँकि याकूब को इस पर विश्वास करने में मुश्किल हो रही थी। बाद में, जब वह अपने भाई एसाव से अपनी जान के डर से फिर से रास्ते पर था (32:3-5), परमेश्वर एक अजनबी के रूप में उसके सामने प्रकट हुआ। याकूब, अभी भी आशीष के लिए बेताब था, पूरी रात उसके साथ मल्‍लयुद्ध करता है (वव.26-30)। उनके संघर्ष के अंत में, परमेश्वर ने उसे आशीष दिया – इस बार उसका नाम याकूब (“धोखा देने वाला”) से बदलकर “इस्राएल” कर दिया गया – जिसका अर्थ संभवतः “परमेश्वर के साथ मल्‍लयुद्ध” है।

एक लंबे और कठिन संघर्ष के द्वारा, परमेश्वर ने याकूब को अपने डर को उसके पास लाना, उसके साथ कुश्ती करना और उसके वादों पर टिके रहना सिखाया। और ऐसा लगता है कि याकूब ने अंततः इसे ‘समझ लिया, और वहां परमेश्वर की आराधना करने के अपने वादे का पालन करने के लिए एक बार फिर बेथेल लौट आया (35:6-7)। वहां परमेश्वर ने याकूब को याद दिलाया कि वह वास्तव में कौन था – चालबाज नहीं, बल्कि कोई ऐसा व्यक्ति जिसने परमेश्वर के साथ मल्‍लयुद्ध करना और उसका अनुसरण करना सीखा था (व.10)।

-मोनिकाब्रैंड्स

अधिक

भय और प्रेम के बीच संबंध को देखने के लिए 1यूहन्ना4:9-19 पढ़ें।

अगला

भयकिस तरह से आपके जीवन और आप कौन हैं इसके बारे में आपके विश्वास को प्रेरित करता है? परमेश्वर के साथ मल्‍लयुद्ध करने के लिए आपको किन भयों की आवश्यकता हो सकती है?