पढ़ें: प्रेरितों के काम 2:1-12
और एकाएक आकाश से बड़ी आँधी की सी सनसनाहट का शब्द हुआ, और उस से सारा घर जहां वे बैठे थे, गूंज गया। (पद 2)
अक्टूबर महीना था, जब कि संसार के मेरे इस भाग में तापमान गिरने लगता है और कई प्रकार के वृक्षों की पत्तियाँ चमकदार रंगों में परिवर्तित हो जाती हैं। वह वृक्ष मुझे अपने इस पतझड़ से आश्चर्यचकित कर देते हैं। पत्तियाँ सुर्ख लाल रंग, चमकीले पीले, हल्के नारंगी रंग और हरे और पीले के बीच का रंग। मैं उन वृक्षों के झुंड के बीच में छपाक से घुस जाता हूँ ताकि उन में डूब सकूँ। फिर मैं एक पत्तों के बिस्तर पर लेट जाता हूँ और नीले आकाश को ताकने लगता हूँ। मैं एक प्राकृतिक बड़े गिरजे (कैथेड्रल) में हूँ जिसमें मैं शरद ऋतु की वायु में बह रहा हूँ।
जब वृक्ष नृत्य करते हैं, अर्थात् हिलते हैं, और पत्तियाँ की सरसराहट होती है, मुझे यीशु के वे शब्द जो यूहन्ना 3:8 में हैं याद आते हैं, “हवा जिधर चाहती है उधर चलती है, और तू उसका शब्द सुनता है, परंतु नहीं जानता, कि वह कहाँ से आती और किधर को जाती है? जो कोई आत्मा से जन्मा है वह ऐसा ही है।” तब लूका का विवरण जिसका प्रेरितों के काम 2:2 में वर्णन हैं, “और एकाएक आकाश से बड़ी आँधी की सी सनसनाहट का शब्द हुआ, और उस से सारा घर जहां वे बैठे थे, गूंज गया।” उस स्वच्छ तथा निर्मल सेटिंग में मैंने प्रार्थना करी कि पवित्र आत्मा मेरे जीवन में नए रूप में आए — उसी अद्भुत रूप में जबकि वह उन लोगों के बीच में आता है जब वे यीशु के अनुयायी या विश्वासी बन जाते हैं। (पद 4)
मुझे परमेश्वर के द्वारा दिया गए काम को पूरा करने के लिए पवित्र आत्मा की सख्त जरूरत है। मुझे मार्गदर्शन और अगुवाई के लिया पवित्र आत्मा चाहिए, क्योंकि मैं परमेश्वर का काम अपनी शक्ति के द्वारा करने का साहस नहीं कर सकता हूँ — अपनी स्वयं के सीमित संसाधनो और युक्तियों के द्वारा। प्रेरित पौलुस ने लिखा, “परंतु परमेश्वर का राज्य बातों में नहीं, परंतु सामर्थ में है।” (1 कुरीन्थियों 4:20)। जब हम पवित्र आत्मा के काम में और अपने द्वारा समर्पित कर देते हैं, हमार जीवन बदल जाता है। और हम एक अदृश्य शक्ति से भर जाते हैं जो हमारे अंदर बहती है — जो हमें इस बात की अनुमति देती है कि हम परमेश्वर और दूसरों से पूरी तरह से प्रेम करें।
– मर्लीना ग्रेव्स
अधिक
पढ़ें प्रेरितों के काम 1:8 और इस बात पर विचार करें कि जब हम पवित्र आत्मा से भर जाते हैं तब क्या होता है।
अगला
अपने जीवन के किस क्षेत्र में आप परमेश्वर की शक्ति के बिना अपनी शक्ति से काम कर रहे हैं? किस प्रकार से पवित्र आत्मा की शक्ति आपको और आपकी यीशु की गवाही के लिए बदल सकती है।