माँ, तुम अकेली नहीं हो
दुनिया में सबसे चुनौतीपूर्ण काम कौन सा है? कई लोगों ने कहा है कि अगर इसे कभी “नौकरी” माना जाए तो यह एक माँ बनना है। चाहे शाब्दिक रूप से इसे नौकरी की पंक्ति में नहीं डाला जा सकता फिर भी मां बनना एक कठिन प्रयास है। मातृत्व एक आशीर्वाद है इसके तुल्य कुछ भी नहीं हो सकता।
कुछ के लिए मातृत्व एक आत्मिक सूखापन है क्योंकि वह अपनी जिम्मेदारियों के तहत परमेश्वर के लिए समय नहीं निकाल पाती। फिर भी मातृत्व परमेश्वर पर निर्भर रहने का एक समय हो सकता है जबकि समस्याएं विराट रूप ले लेती हैं और वास्तविक बनती जाती है।
आप अकेली नहीं हो, परमेश्वर आप की पुकार को सुनता है चाहे वह पुकार रात की खामोशी में अकेले या आपके बच्चों के साथ ही मिलकर क्यों ना उठाई गई हो। यशायाह 66:13 “में कहा गया है कि ”जिस प्रकार माता अपने पुत्र को शान्ति देती है, वैस ही मैं भी तुम्हें शान्ति दुंगा; तुम को यरूशलेम ही में शान्ति मिलेगी”।
दिन 1: बिना किसी बाधा के सेवा कार्य
मैं एक बार एक ऐसी युवा माता से मिला जो इन दोनों को करने में सक्षम थी। वह परमेश्वर के वचन कि प्रत्येक दिन भूख रखती थी और अपने परिवार के कार्य को भी सफलता से करती थी। एक दिन उसे खयाल आया ।
और पढ़ें |
दिन 2: बिना किसी बाधा के सेवा कार्य
एक मसीह होने के नाते हमारा हृदय देने वाला होना चाहिए । याकूब हमें बताता है कि हमें वास्तविक रूप से कैसे स्वयं को देना है: “बेचारे अनाथ और विधवाओं की सुधि लो”
और पढ़ें |
दिन 3: उन्नति का समय
परंतु जब निर्णय लेने का दिन आया तब विश्वास ना कर सके पत्तों के बीच में से दो नई कलियां निकल कर आ रही थी वह पौधा अभी भी जीवित था।
और पढ़ें |
दिन 4: ओज़ोमी आशा
नजोंमी महिलाओं ने रोडियो में से कुछ बड़े हिस्सों को अलग किया और उनसे आभूषण बनाएं जिसे पूरे विश्व में बेचा गया जिसके द्वारा इन महिलाओं को…
और पढ़ें |
दिन 5: “लड़के को मेरे पास ले आओ”
ऐमी ने संयम से प्रार्थना की। एक दिन प्रार्थना के समय उसके कानों में यीशु के वह शब्द गूंजने लगे जिसे उसने पढ़ा था।यीशु के…
और पढ़ें |
दिन 6: शेरों के साथ रहना
इतिहासकार इस प्रकार बताते हैं जब यरूशलेम को बाबेल ने हराया था इब्रानी गुलामों नबूकदनेस्सर के शासनकाल में इन शेरों को देखा होगा।
और पढ़ें |
दिन 7: सदैवकालीन पुष्प
अब मेरा बेटा जवान हो गया है। वह रेशम की पत्नियां मुरझा चुकी है और रंग हल्के पड़ चुके हैं। अब भी सदैवकालीन पुष्प मुझे उसके उन शब्दों को याद दिलाते हैं और…
और पढ़ें |
दिया है जिससे कि आप परमेश्वर का अनुभव कर– उसके साथ अपना संबंध बढ़ाएं।
यहां आवेदन करें