वर्षों पूर्व बोस्टन में मेरा दफ्तर ग्रेनरी कब्रस्थान के निकट था जहाँ प्रसिद्ध अमरीकी नायक दफन हैं l यहाँ स्वतंत्रता के घोषणापत्र के हस्ताक्षरक, जॉन हैनकोक और सैमुएल एडम्स के कब्र के पत्थर हैं, और उनसे कुछ फीट दूर पॉल रिविअर का चिन्हक है l

किन्तु किसी को नहीं पता इस कब्रगाह में ये लोग कहाँ दफनाए गए हैं क्योंकि ये पत्थर बहुत बार इधर-उधर हटाए गए हैं – कभी कब्रस्थान को और चित्रमय बनाने हेतु और अन्य समय घास काटने की मशीन उनके बीच से जा सके l और जबकि ग्रेनरी में लगभग 2,300 चिन्हक हैं, 5,000 के निकट लोग यहाँ दफ़न हैं! मृत्यु में भी, जैसे, कुछ लोग अज्ञात हैं l

कभी-कभी हम अपने को ग्रेनरी के अज्ञात और अदृष्ट लोगों की तरह महसूस करते हैं l एकाकीपन हमें दूसरों द्वारा अदृष्ट महसूस कराता है – और शायद परमेश्वर द्वारा भी l किन्तु हमें स्वयं को याद दिलाना है कि हमारे सृष्टिकर्ता परमेश्वर द्वारा भूला हुआ महसूस होने के बाद भी, हम भूलाए नहीं गए हैं l परमेश्वर ने हमें केवल अपने स्वरुप में बनाया ही नहीं है (उत्त.1:26-27), किन्तु वह हममें से हर एक को मूल्यवान समझता है और हमें बचाने हेतु अपना पुत्र भेजा (यूहन्ना 3:16) l

हमारे सबसे अँधेरे क्षणों में, हम अकेले नहीं हैं, इस ज्ञान में हम विश्राम कर सकते हैं, क्योंकि हमारा प्रेमी परमेश्वर हमारे साथ है l