जब मैं वर्षों पहले सेमनेरी (पादरियों की शिक्षा संस्था) में पढ़ रहा था, तो हमारे यहां साप्ताहिक चैपल आराधना सभा होती थी। एक सभा में, जब हम छात्र “ग्रेट इस दि लौर्ड़ ” गा रहे थे, तो मैंने अपने तीन प्रिय प्रोफेसरों को उत्साह के साथ गाते हुए देखा। उनके चेहरों पर खुशी झलक रही थी, जो परमेश्वर में उनके विश्वास से ही संभव हुआ। वर्षों बाद, जब हरएक असाध्य बीमारी से गुज़रा, यह विश्वास ही था जिसने उन्हें सहन करने और दूसरों को प्रोत्साहित करने में सक्षम बनाया।
आज, मेरे शिक्षकों के गायन की याद मुझे अपनी परीक्षाओं में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती रहती है। मेरे लिए, वे उन लोगों की कई प्रेरक कहानियों में से कुछ हैं जो विश्वास के आधार पर जीते थे। वे इस बात की याद दिलाते हैं कि हम इब्रानियों 12:2-3 में लेखक के आह्वान का पालन कैसे कर सकते हैं ताकि हम अपनी आँखें यीशु पर केंद्रित कर सकें जिसने उस आनन्द के लिये जो उसके आगे धरा था,क्रूस का दुख सहा” ( पद2)।
जब परीक्षा,अत्याचार या जीवन की चुनौतियों से चलते रहना कठिन हो जाता है, तो हमारे पास उन लोगों का उदाहरण है जिन्होंने परमेश्वर के वचनों पर और उसके वादों परविश्वास किया । हम “दृढ़ता (धीरज)से उस दौड़ में दौड़ सकते हैं जो हमारे लिए निर्धारित है” (पद 1), यह याद करते हुए कि यीशु, और जो हमसे पहले चले गए हैं, सहन करने में सक्षम थे। लेखक हमसे “उस पर विचार करने” का आग्रह करता है। . . ताकि [हम]निराश होकर हियाव न छोड़दें” ( पद 3)।
मेरे शिक्षक, जो अब स्वर्ग में खुश हैं, संभवतः कहेंगे: “विश्वासकाजीवनइसकेलायकहै।चलते रहो।”
आपको अपनी विश्वास यात्रा में आगे बढ़ते रहने के लिए किसने प्रेरित किया? उनका उदाहरण आपको परीक्षा और कठिनाई के समय में धैर्य बनाए रखने के लिए कैसे प्रोत्साहित करता है?
प्रिय यीशु, मेरी नजरें आप पर स्थिर रखने में मेरी मदद करें। जब मैं थक जाता हूं और निराश हो जाता हूं, तो आपके उदाहरण और मुझसे पहले चले गए अन्य लोगों के उदाहरण के लिए धन्यवाद देता हूं।