उसने उसे हमारे लिए पाप ठहराया है,…ताकि हम परमेश्वर की धार्मिकता बन जाएं।
2 कुरिन्थियों 5:21
यीशु की मृत्यु के बारे में आधुनिक दृष्टिकोण यह है कि वह सहानुभूति के कारण हमारे पापों के लिए मरा। नए नियम का दृष्टिकोण यह है कि उसने हमारे पापों को सहानुभूति से नहीं बल्कि पहचान के कारण सहे। उसे पाप ठहराया गया। यीशु की मृत्यु के कारण हमारे पाप दूर हो गए हैं, और उनकी मृत्यु की व्याख्या उनके पिता के प्रति उनकी आज्ञाकारिता है, न कि हमारे साथ उनकी सहानुभूति। हम परमेश्वर को इसलिए स्वीकार्य नहीं हैं क्योंकि हमने आज्ञा का पालन किया है, या इसलिए कि हमने चीजों को त्यागने का वादा किया है, बल्कि इसलिए कि मसीह की मृत्यु हुई है, और किसी अन्य तरीके से नहीं। हम कहते हैं कि यीशु मसीह परमेश्वर के पितृत्व, परमेश्वर की प्रेममय-कृपा को प्रकट करने आया था; नया नियम कहता है कि वह जगत के पाप को उठा लेने आया। उनके पिता का प्रकाशन उन लोगों के लिए है जिनके लिए उन्हें उद्धारकर्ता के रूप में पेश किया गया है: यीशु मसीह ने दुनिया के सामने कभी भी अपने बारे में बात नहीं की, जिसने पिता को प्रकट किया, लेकिन एक ठोकर के रूप में (यूहन्ना 15: 22-24 देखें)। यूहन्ना 14:9 उसके चेलों को बोला गया था।
वह मसीह मेरे लिए मरा, इसलिए मैं स्वतंत्र हो गया हूं, यह नए नियम में कभी नहीं सिखाया गया है। नए नियम में जो सिखाया जाता है वह यह है कि “वह सभी के लिए मरा” (नहीं – वह मेरी मृत्यु मरा), और यह कि उसकी मृत्यु के साथ पहचान करके मुझे पाप से मुक्त किया जा सकता है, और मुझे उसकी धार्मिकता प्रदान की है। नए नियम में सिखाया गया प्रतिस्थापन दुगना है: “जो पाप से अज्ञात था, उसी ने उसे हमारे लिये पाप ठहराया; कि हम उसमें होकर परमेश्वर की धार्मिकता बन जाएं।” यह मेरे लिए तब तक मसीह नहीं है जब तक कि मैं स्वयं में मसीह को निर्मित करने के लिए दृढ़ न हो जाऊं।